ETV Bharat / state

chhattisgarh crime annual report: रायपुर में बढ़ा अपराध का ग्राफ, पुलिस को मिली सफलता - छत्तीसगढ़ वार्षिक रिपोर्ट 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ा Crime graph increased in Raipur है. चाहे हत्या, मारपीट, चोरी या लूट के ही मामले क्यों न हो, हर तरह के अपराध के ग्राफ में वृद्धि हुई है. पिछले एक साल ही में जनवरी से लेकर नवंबर तक 70 हत्याएं हुई है. हालांकि रायपुर पुलिस ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए यह भी दावा किया है कि ज्यादतर मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है. हत्या जैसे गंभीर प्रकरण के मात्र 3 मामलों की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है.

SSP Prashant Agarwal
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:47 PM IST

छत्तीसगढ़ अपराध वार्षिक रिपोर्ट

रायपुर: राजधानी रायपुर में इस साल जमकर अपराध Crime graph increased in Raipur हुए हैं. शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराध का ग्राफ बढ़ा है. हत्या के प्रयास के ही इस साल 115 मामले दर्ज किए हैं, जिसमे से 108 मामलों के 219 आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन चोरी के प्रकरणों में पुलिस ने कोई खास सफलता हासिल नहीं की है. आइये जानते हैं रायपुर पुलिस का क्या है वार्षिक रिपोर्ट कार्ड.

यह भी पढ़ें: Sarangarh News: सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी, परिवार के चार लोगों की मौत

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल Raipur SSP Prashant Agarwal ने रायपुर जिले के वार्षिक रिपोर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि "ज्यादातर मामलों में पुलिस को सफतला मिली है. कुछ ही मामले ऐसे हैं, जो चुनौती बनी हुई है. पुलिस इन मामलों को जल्द ही खुलासा करेगी."

जानिए अपराध के आंकड़े

क्राइमसंख्यामामलागिरफ्तारी
हत्या 70 67 136
हत्या का प्रयास 115 108219
डकैती 6 543
लूट 392 से 394 98, 88 212
चोरी1624 367 579
नकबजनी545179320
धोखाधड़ी34689 185
आर्म्स एक्ट- 754 764
एनडीपीएस एक्ट-220 364

छत्तीसगढ़ अपराध वार्षिक रिपोर्ट

रायपुर: राजधानी रायपुर में इस साल जमकर अपराध Crime graph increased in Raipur हुए हैं. शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराध का ग्राफ बढ़ा है. हत्या के प्रयास के ही इस साल 115 मामले दर्ज किए हैं, जिसमे से 108 मामलों के 219 आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है, लेकिन चोरी के प्रकरणों में पुलिस ने कोई खास सफलता हासिल नहीं की है. आइये जानते हैं रायपुर पुलिस का क्या है वार्षिक रिपोर्ट कार्ड.

यह भी पढ़ें: Sarangarh News: सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी, परिवार के चार लोगों की मौत

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल Raipur SSP Prashant Agarwal ने रायपुर जिले के वार्षिक रिपोर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि "ज्यादातर मामलों में पुलिस को सफतला मिली है. कुछ ही मामले ऐसे हैं, जो चुनौती बनी हुई है. पुलिस इन मामलों को जल्द ही खुलासा करेगी."

जानिए अपराध के आंकड़े

क्राइमसंख्यामामलागिरफ्तारी
हत्या 70 67 136
हत्या का प्रयास 115 108219
डकैती 6 543
लूट 392 से 394 98, 88 212
चोरी1624 367 579
नकबजनी545179320
धोखाधड़ी34689 185
आर्म्स एक्ट- 754 764
एनडीपीएस एक्ट-220 364
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.