रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की रफ्तार कमती जा रही है. इस बीच प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.29 फीसद है. प्रदेश में आज 4 हजार 863 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 14 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 147 है. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. वहीं आज 18 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नही मिले है.
प्रदेश के इन 18 जिले में नहीं मिले एक भी संक्रमित
- राजनांदगांव
- बालोद
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- बलौदाबाजार
- महासमुंद
- गरियाबंद
- रायगढ़
- जांजगीर-चांपा
- मुंगेली
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- कोरिया
- बलरामपुर
- जशपुर
- कोंडागांव
- कांकेर
- नारायणपुर
इन जिलों में मिले संक्रमित मरीज
- बस्तर में 3
- रायपुर में 2
- दुर्ग में 2
यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला : छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में होंगी ऑनलाइन परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
ये है वैक्सीनेशन स्टेटस
प्रदेश में कोरोना संक्रमित से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. प्रदेश में 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार 20 नागरिकों को कोरोना का दोनों टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में टीकाकरण के लिए 18 वर्ष से अधिक की 85 प्रतिशत आबादी को और 15 से 18 आयु वर्ग के 75 प्रतिशत बच्चों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. राज्य में 4 लाख 26 हजार 935 स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक को लोगों को प्रोटेक्शन डोज भी लगाया जा चुका है. वहीं, 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत के बाद से अब तक 1 लाख 80 हजार 844 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है.