रायपुर: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई (chhattisgarh corona update ) है. छत्तीसगढ़ में सिर्फ 175 एक्टिव मरीज बचे हैं. संक्रमण दर भी प्रदेश में काफी कम हो गया है. प्रदेश में रोजाना एक परसेंट से कम संक्रमित मिल रहे है. आज संक्रमण दर प्रदेश में 0.66फीसद है. आज होली के कारण प्रदेश में काफी कम लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. प्रदेश में आज महज 1 हजार 827 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें मात्र 12 लोग संक्रमित मिले हैं. आज कोरोना से प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि पहले लहर से अब तक प्रदेश में 14034 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं और परिजनों के साथ खेली होली
इन 21 जिलों में नहीं मिले एक भी संक्रमित मरीज
- दुर्ग
- राजनांदगांव
- बालोद
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- बलौदाबाजार
- महासमुंद
- गरियाबंद
- कोरबा
- जांजगीर चांपा
- सरगुजा
- कोरिया
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- बस्तर
- कोंडागांव
- दंतेवाड़ा
- सुकमा
- कांकेर
- नारायणपुर
- बीजापुर
इन जिलों में मिले संक्रमित
- रायपुर में 3
- धमतरी में 1
- बिलासपुर में 3
- रायगढ़ में 1
- मुंगेली में 1
- गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1
- जशपुर में 2