रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गया है. प्रदेश में मंगलवार को 7 हजार 845 सैंपलों की जांच में मात्र 104 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 22 जिलों से 104 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.33 फीसदी है. 2 की भी मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 727 है.chhattisgarh corona updates news
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिजली 23 पैसे यूनिट महंगी, बढ़ाया वीसीए चार्ज
प्रदेश के एक्टिव मरीज की संख्या 727: प्रदेश में के मरीज की संख्या 727 हो गई है. प्रदेश में एक्टिव मरीज रायपुर में 106 है, इसके अलावा दुर्ग में 89 और बालोद में 50 एक्टिव मरीज है. प्रदेश के 22 जिलों में 104 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 12 रायपुर में है इसके अलावा सरगुजा में 10 , दुर्ग में 11 और बलरामपुर में 6 मरीज मिले हैं.