छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के बाद एक बार फिर केसों के बढ़ने का सिलसिला देखने को मिला है. प्रदेश में बुधवार को 403 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. जबकि 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. आज पॉजिटिविटी दर 1.1 फीसदी रही.सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या बीजापुर में दर्ज की गई है. यहां 58 कोरोना मरीज पाए गए हैं. जबकि सुकमा में कुल 50 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 403 नए कोरोना मरीज, एक ही हुई मौत - छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट
22:02 June 30
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 403 नए कोरोना मरीज, एक ही हुई मौत
21:52 June 30
बस्तर संभाग में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
- बस्तर संभाग में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
- बीजापुर में हर रोज 15 से 20 नए कोरोना मरीजों की हो रही पहचान
- बीते सप्ताह बीजापुर में कोरोना के 300 केस किए गए दर्ज
- सुकमा में एक सप्ताह में 240 से अधिक केस आए सामने
- बस्तर में अभी फिलहाल 222 एक्टिव केस
- 28 जून को सारकेगुड़ा में आंदोलन के दौरान एक ग्रामीण की कोरोना से हुई मौत
20:52 June 30
छत्तीसगढ़ में थम सकती है कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार
छत्तीसगढ़ में थम सकती है कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार
21 जून के बाद से प्रदेश में नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप
45 प्लस वर्ग के बचे हुए डोज से हो रहा टीकाकरण
अभी सिर्फ 3 लाख वैक्सीन की डोज है बची
अगर जल्द नहीं पहुंची वैक्सीन तो लग सकता है वैक्सीनेशन पर ब्रेक
18:17 June 30
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने को कहा
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने को कहा
- कोरोना की टेस्टिंग हर राज्य में बढ़ाई जाए
- केंद्र ने राज्यों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने का सुझाव दिया
- जिले में संक्रमण दर अधिक पाए जाने पर उचित पाबंदी लागू करने के निर्देश
- पश्चिम बंगाल में नकली टीकाकरण पर केंद्र ने बंगाल के मुख्य सचिव को दिए निर्देश
- टीकाकरण केंद्रों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा
13:55 June 30
कोरोना पेशेंट के लिए रायपुर हॉस्पिटल में 740 ICU बेड खाली
रायपुर में कोरोना (corona in raipur) मरीजों के लिए अस्पतालों में 740 ICU बेड खाली हैं. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल मिलाकर (covid care center) 30 हजार 378 बेड हैं. कोरोना के केस कम होने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या में कमी आई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 25756 बेड खाली हैं.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30378
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10387
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8445
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15745
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट -14367
- टोटल एचडीयू बेड - 1527
- खाली एचडीयू बेड - 1078
- टोटल आईसीयू बेड - 2745
- खाली आईसीयू बेड -1754
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1035
- खाली वेंटिलेटर - 565
- टोटल बेड अवेलेबल - 25756
11:50 June 30
भारत में कोरोना के आंकड़े
देश में मंगलवार को कोरोना के 45 हजार 951 नए मामले सामने आए. 817 लोगों की मौत हुई. नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,98,454 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,37,064 है. 60 हजार 729 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36, 51, 983 वैक्सीन लगाई गई. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,28,54,527 हो गया है.
06:08 June 30
corona live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन ठहरते जा रही है. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश भर में 33 हजार 547 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 383 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. राहत की बात ये रही कि पहली बार छत्तीसगढ़ में कोरोना से सिर्फ 1 मौत हुई. प्रदेश के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है.
मंगलवार को 676 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 527 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 149 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5914 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
मंगलवार को सिर्फ 1 मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh )की दूसरी लहर अब शांत हो रही है इस बात का पता इसी से चलता है कि मंगलवार को प्रदेश में सिर्फ 1 मौत हुई. ये मौत जशपुर जिले में हुई है. यहां टोटल एक्टिव केस 238 है.
छत्तीसगढ़ में डेल्टा प्लस वेरिएंट के जांच की सुविधा नहीं, कहीं ये मजबूरी न पड़ जाए भारी
जिलेवार कोरोना अपडेट
सोमवार को सबसे ज्यादा 54 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) सुकमा में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में बीजापुर दूसरे स्थान पर रहा. यहां 34 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जशपुर में 24, जांजगीर चांपा में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. कबीरधाम में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. रायपुर में 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 26 कोरोना मरीज मिले.
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 629 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 526 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 416 कोरोना एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा में 269 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 238 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 259 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 297 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 258 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 201 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 164 कोरोना एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट
सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना टीके के लिए एक बार फिर पत्र लिखा है. उन्होंने जुलाई महीने में कोरोना वैक्सीने की 1 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. सीएम ने पत्र में ये भी लिखा है कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना वैक्सीन की सिर्फ 9,98,810 डोज बची है. जो अगले 3 दिन ही चलेगी.
प्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स को 100 प्रतिशत पहली डोज दे दी गई है. हेल्थ केयर वर्कर्स को 91 प्रतिशत पहली डोज लग चुकी है. इनमें से 71 प्रतिशत फंटलाइन वर्कर और 70 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी डोज भी लग चुकी है.
45+ आयु वर्ग के 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में हर रोज 3 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं.
22:02 June 30
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 403 नए कोरोना मरीज, एक ही हुई मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी के बाद एक बार फिर केसों के बढ़ने का सिलसिला देखने को मिला है. प्रदेश में बुधवार को 403 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. जबकि 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. आज पॉजिटिविटी दर 1.1 फीसदी रही.सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या बीजापुर में दर्ज की गई है. यहां 58 कोरोना मरीज पाए गए हैं. जबकि सुकमा में कुल 50 कोविड मरीजों की पुष्टि हुई है.
21:52 June 30
बस्तर संभाग में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
- बस्तर संभाग में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
- बीजापुर में हर रोज 15 से 20 नए कोरोना मरीजों की हो रही पहचान
- बीते सप्ताह बीजापुर में कोरोना के 300 केस किए गए दर्ज
- सुकमा में एक सप्ताह में 240 से अधिक केस आए सामने
- बस्तर में अभी फिलहाल 222 एक्टिव केस
- 28 जून को सारकेगुड़ा में आंदोलन के दौरान एक ग्रामीण की कोरोना से हुई मौत
20:52 June 30
छत्तीसगढ़ में थम सकती है कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार
छत्तीसगढ़ में थम सकती है कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार
21 जून के बाद से प्रदेश में नहीं पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप
45 प्लस वर्ग के बचे हुए डोज से हो रहा टीकाकरण
अभी सिर्फ 3 लाख वैक्सीन की डोज है बची
अगर जल्द नहीं पहुंची वैक्सीन तो लग सकता है वैक्सीनेशन पर ब्रेक
18:17 June 30
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने को कहा
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने को कहा
- कोरोना की टेस्टिंग हर राज्य में बढ़ाई जाए
- केंद्र ने राज्यों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने का सुझाव दिया
- जिले में संक्रमण दर अधिक पाए जाने पर उचित पाबंदी लागू करने के निर्देश
- पश्चिम बंगाल में नकली टीकाकरण पर केंद्र ने बंगाल के मुख्य सचिव को दिए निर्देश
- टीकाकरण केंद्रों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा
13:55 June 30
कोरोना पेशेंट के लिए रायपुर हॉस्पिटल में 740 ICU बेड खाली
रायपुर में कोरोना (corona in raipur) मरीजों के लिए अस्पतालों में 740 ICU बेड खाली हैं. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल मिलाकर (covid care center) 30 हजार 378 बेड हैं. कोरोना के केस कम होने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या में कमी आई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 25756 बेड खाली हैं.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30378
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10387
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8445
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15745
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट -14367
- टोटल एचडीयू बेड - 1527
- खाली एचडीयू बेड - 1078
- टोटल आईसीयू बेड - 2745
- खाली आईसीयू बेड -1754
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1035
- खाली वेंटिलेटर - 565
- टोटल बेड अवेलेबल - 25756
11:50 June 30
भारत में कोरोना के आंकड़े
देश में मंगलवार को कोरोना के 45 हजार 951 नए मामले सामने आए. 817 लोगों की मौत हुई. नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,98,454 हो गई है. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 5,37,064 है. 60 हजार 729 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36, 51, 983 वैक्सीन लगाई गई. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,28,54,527 हो गया है.
06:08 June 30
corona live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन ठहरते जा रही है. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश भर में 33 हजार 547 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 383 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. राहत की बात ये रही कि पहली बार छत्तीसगढ़ में कोरोना से सिर्फ 1 मौत हुई. प्रदेश के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है.
मंगलवार को 676 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 527 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 149 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5914 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
मंगलवार को सिर्फ 1 मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh )की दूसरी लहर अब शांत हो रही है इस बात का पता इसी से चलता है कि मंगलवार को प्रदेश में सिर्फ 1 मौत हुई. ये मौत जशपुर जिले में हुई है. यहां टोटल एक्टिव केस 238 है.
छत्तीसगढ़ में डेल्टा प्लस वेरिएंट के जांच की सुविधा नहीं, कहीं ये मजबूरी न पड़ जाए भारी
जिलेवार कोरोना अपडेट
सोमवार को सबसे ज्यादा 54 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) सुकमा में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में बीजापुर दूसरे स्थान पर रहा. यहां 34 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जशपुर में 24, जांजगीर चांपा में 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. कबीरधाम में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. रायपुर में 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 26 कोरोना मरीज मिले.
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 629 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 526 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 416 कोरोना एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा में 269 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 238 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 259 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 297 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 258 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 201 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 164 कोरोना एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट
सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना टीके के लिए एक बार फिर पत्र लिखा है. उन्होंने जुलाई महीने में कोरोना वैक्सीने की 1 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. सीएम ने पत्र में ये भी लिखा है कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना वैक्सीन की सिर्फ 9,98,810 डोज बची है. जो अगले 3 दिन ही चलेगी.
प्रदेश में फ्रंटलाइन वर्कर्स को 100 प्रतिशत पहली डोज दे दी गई है. हेल्थ केयर वर्कर्स को 91 प्रतिशत पहली डोज लग चुकी है. इनमें से 71 प्रतिशत फंटलाइन वर्कर और 70 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर को दूसरी डोज भी लग चुकी है.
45+ आयु वर्ग के 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में हर रोज 3 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं.