छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. रविवार को प्रदेश में कुल 352 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि पूरे राज्य में कोरोना से कुल 10 लोगों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी दर की बात करें तो वह 1.2 फीसदी पर है. इस वक्त सूबे में कोरोना के 9192 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 681 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं. राज्य में सोमवार से सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद लगाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में अब आयु वर्ग के हिसाब से अलग-अलग टीकाकरण केंद्र नहीं होंगे. 18 वर्ष से अधिक के सभी लोग अपनी सुविधानुसार कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें टीका लगेगा.
CG CORONA UPDATE: सोमवार से छत्तीसगढ़ में कोविन पोर्टल के जरिए होगा कोरोना टीकाकरण - corona test
![CG CORONA UPDATE: सोमवार से छत्तीसगढ़ में कोविन पोर्टल के जरिए होगा कोरोना टीकाकरण corona cases in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12197180-thumbnail-3x2-rpr.jpg?imwidth=3840)
22:27 June 20
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार घटी, सोमवार से COWIN पोर्टल के जरिए होगा कोरोना टीकाकरण
11:20 June 20
रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 698 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. जिससे प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड आसानी से (beds in Chhattisgarh) खाली मिल रहे हैं. प्रदेश में अब मरीजों के कम होने से बेड आसानी से मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. जिसमें हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि मरीजों को बेड के लिए भटकना ना पडे़. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर(covid care center) में 26 हजार 227 खाली बेड उपलब्ध हैं. रायपुर के अस्पतालों में 698 आईसीयू बेड खाली हैं.
प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर(covid care center) में 26 हजार 227 खाली बेड उपलब्ध हैं.
बेड | संख्या |
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 26,227 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 10,960 |
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट | 8,924 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16,170 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 14,582 |
टोटल एचडीयू बेड | 1,542 |
खाली एचडीयू बेड | 1,043 |
टोटल आईसीयू बेड | 2,703 |
खाली आईसीयू बेड | 1,596 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1,031 |
खाली वेंटिलेटर | 547 |
टोटल बेड अवेलेबल | 26,227 |
06:42 June 20
सोमवार से छत्तीसगढ़ में कोविन पोर्टल के जरिए होगा कोरोना टीकाकरण
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (corona cases in chhattisgarh) लगातार कम हो रही है. शनिवार को प्रदेश में 42 हजार 754 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया है. जिसमें से 479 लोग संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी दर 1.1 रहा. 1001 लोग कोरोना से ठीक हुए.
राजधानी में मिले 24 मरीज
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 9 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में 24 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं दुर्ग में 11 और बिलासपुर में 21 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि बीजापुर में सबसे ज्यादा 65 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं बस्तर में 23 लोग संक्रमित मिले.
10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में अब तक 9,90,323 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 531 है. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीजों की संख्या बस्तर में 816 है.
- बीजापुर में 684
- सरगुजा में 519
- रायपुर में पॉजिटिव मरीज की संख्या 491
- दुर्ग में 239 और बिलासपुर में 151 है.
प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
19 जून तक छत्तीसगढ़ में शनिवार को 18+ उम्र के 60 हजार 167 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इनमें से:
- अंत्योदय के 4 हजार 62
- बीपीएल (BPL) के 32 हजार 46
- एपीएल (APL) के 23 हजार 566
- फ्रंटलाइन वर्कर्स में 493 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है.
22:27 June 20
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार घटी, सोमवार से COWIN पोर्टल के जरिए होगा कोरोना टीकाकरण
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. रविवार को प्रदेश में कुल 352 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि पूरे राज्य में कोरोना से कुल 10 लोगों की मौत हुई है. कोरोना पॉजिटिविटी दर की बात करें तो वह 1.2 फीसदी पर है. इस वक्त सूबे में कोरोना के 9192 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 681 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं. राज्य में सोमवार से सभी नागरिकों को कोविड-19 का टीका कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद लगाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में अब आयु वर्ग के हिसाब से अलग-अलग टीकाकरण केंद्र नहीं होंगे. 18 वर्ष से अधिक के सभी लोग अपनी सुविधानुसार कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. जिसके बाद उन्हें टीका लगेगा.
11:20 June 20
रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 698 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. जिससे प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड आसानी से (beds in Chhattisgarh) खाली मिल रहे हैं. प्रदेश में अब मरीजों के कम होने से बेड आसानी से मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. जिसमें हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि मरीजों को बेड के लिए भटकना ना पडे़. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर(covid care center) में 26 हजार 227 खाली बेड उपलब्ध हैं. रायपुर के अस्पतालों में 698 आईसीयू बेड खाली हैं.
प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर(covid care center) में 26 हजार 227 खाली बेड उपलब्ध हैं.
बेड | संख्या |
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 26,227 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 10,960 |
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट | 8,924 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16,170 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 14,582 |
टोटल एचडीयू बेड | 1,542 |
खाली एचडीयू बेड | 1,043 |
टोटल आईसीयू बेड | 2,703 |
खाली आईसीयू बेड | 1,596 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1,031 |
खाली वेंटिलेटर | 547 |
टोटल बेड अवेलेबल | 26,227 |
06:42 June 20
सोमवार से छत्तीसगढ़ में कोविन पोर्टल के जरिए होगा कोरोना टीकाकरण
रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या (corona cases in chhattisgarh) लगातार कम हो रही है. शनिवार को प्रदेश में 42 हजार 754 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया है. जिसमें से 479 लोग संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार को प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी दर 1.1 रहा. 1001 लोग कोरोना से ठीक हुए.
राजधानी में मिले 24 मरीज
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 9 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में 24 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं दुर्ग में 11 और बिलासपुर में 21 लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि बीजापुर में सबसे ज्यादा 65 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं बस्तर में 23 लोग संक्रमित मिले.
10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में अब तक 9,90,323 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 531 है. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीजों की संख्या बस्तर में 816 है.
- बीजापुर में 684
- सरगुजा में 519
- रायपुर में पॉजिटिव मरीज की संख्या 491
- दुर्ग में 239 और बिलासपुर में 151 है.
प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
19 जून तक छत्तीसगढ़ में शनिवार को 18+ उम्र के 60 हजार 167 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. इनमें से:
- अंत्योदय के 4 हजार 62
- बीपीएल (BPL) के 32 हजार 46
- एपीएल (APL) के 23 हजार 566
- फ्रंटलाइन वर्कर्स में 493 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है.