ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत - कोरोना संक्रमित

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 10:33 AM IST

10:31 June 10

रायपुर हॉस्पिटल में 673 ICU बेड खाली

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड की जानकारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31808 
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट  11179    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट8889 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16168 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट13870 
टोटल एचडीयू बेड  1615  
खाली एचडीयू बेड 1027 
टोटल आईसीयू बेड2808 
खाली आईसीयू बेड1547 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1086 
खाली वेंटिलेटर544 
टोटल बेड अवेलेबल 25380

09:46 June 10

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए IMA आया सामने

रायपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर सरकार की मदद करने की ठानी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिखा है.  

08:56 June 10

कोरोना के बीच वट सावित्री व्रत, महिलाएं कर रही बरगद के पेड़ की पूजा

  • उत्तर प्रदेश: वट सावित्री व्रत के दिन महिलाओं ने प्रयागराज में पूजा की। एक महिला ने बताया, "आज पति की लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है।" pic.twitter.com/NU7YJJd6sC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

08:18 June 10

धमतरी में तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
कोरोना के हेलमेट के साथ पुलिस

धमतरी जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है. शहरों के साथ ही गांवों में भी इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. लक्षण वाले मरीजों के साथ ही कम इम्यूनिटी वाले बच्चों की पहचान की जा रही है. ताकि कोरोना की तीसरी लहर से उन्हें बचाया जा सके.

07:14 June 10

छत्तीसगढ़ में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
खूबसूरत तस्वीर

राज्य में 45 साल से ज्यादा के 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका (first dose corona vaccine) लगाई जा चुकी है. वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 18 से 44 साल के के 8 लाख 63 हजार 508 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें 1 लाख 7 हजार 492 अंत्योदय परिवारों के, 3 लाख 49 हजार 36 बीपीएल परिवारों के, 3 लाख 26 हजार 659 एपीएल श्रेणी के और 80 हजार 321 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.

06:10 June 10

corona live update

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 9 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (positivity rate) 2 प्रतिशत है. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 97 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. इस दिन प्रदेश में 46,324 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 954 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. पिछले दो दिनों से मौतों के आंकड़ों में काफी कमी हुई है. बुधवार को प्रदेश में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत हुई है. 1898 लोग कोरोना से ठीक हुए. बुधवार को रायपुर में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. प्रदेश में जशपुर में सबसे ज्यादा 68 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. सुकमा में 60, बीजापुर में 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. रायपुर में 56 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. 

10:31 June 10

रायपुर हॉस्पिटल में 673 ICU बेड खाली

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड की जानकारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड31808 
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट  11179    
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट8889 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16168 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट13870 
टोटल एचडीयू बेड  1615  
खाली एचडीयू बेड 1027 
टोटल आईसीयू बेड2808 
खाली आईसीयू बेड1547 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर  1086 
खाली वेंटिलेटर544 
टोटल बेड अवेलेबल 25380

09:46 June 10

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए IMA आया सामने

रायपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ब्लैक फंगस के इलाज को लेकर सरकार की मदद करने की ठानी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिखा है.  

08:56 June 10

कोरोना के बीच वट सावित्री व्रत, महिलाएं कर रही बरगद के पेड़ की पूजा

  • उत्तर प्रदेश: वट सावित्री व्रत के दिन महिलाओं ने प्रयागराज में पूजा की। एक महिला ने बताया, "आज पति की लंबी उम्र के लिए बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है।" pic.twitter.com/NU7YJJd6sC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

08:18 June 10

धमतरी में तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
कोरोना के हेलमेट के साथ पुलिस

धमतरी जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है. शहरों के साथ ही गांवों में भी इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. लक्षण वाले मरीजों के साथ ही कम इम्यूनिटी वाले बच्चों की पहचान की जा रही है. ताकि कोरोना की तीसरी लहर से उन्हें बचाया जा सके.

07:14 June 10

छत्तीसगढ़ में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को लगाई जा चुकी है वैक्सीन

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
खूबसूरत तस्वीर

राज्य में 45 साल से ज्यादा के 77 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला टीका (first dose corona vaccine) लगाई जा चुकी है. वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90% स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 18 से 44 साल के के 8 लाख 63 हजार 508 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है. इनमें 1 लाख 7 हजार 492 अंत्योदय परिवारों के, 3 लाख 49 हजार 36 बीपीएल परिवारों के, 3 लाख 26 हजार 659 एपीएल श्रेणी के और 80 हजार 321 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं.

06:10 June 10

corona live update

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-june-10
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 9 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (positivity rate) 2 प्रतिशत है. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 97 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. इस दिन प्रदेश में 46,324 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 954 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. पिछले दो दिनों से मौतों के आंकड़ों में काफी कमी हुई है. बुधवार को प्रदेश में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत हुई है. 1898 लोग कोरोना से ठीक हुए. बुधवार को रायपुर में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. प्रदेश में जशपुर में सबसे ज्यादा 68 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. सुकमा में 60, बीजापुर में 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. रायपुर में 56 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. 

Last Updated : Jun 10, 2021, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.