रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश भर में 31 हजार 557 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 319 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. प्रदेश में सिर्फ 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई. धमतरी जिले में ये मौत हुई. छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
सोमवार को 443 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 336 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 107 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5220 है. छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है. बाकी 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है.
अब गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकेंगी कोरोना वैक्सीन, जानिए एक्सपर्ट्स का क्या है कहना
छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट
सोमवार को सबसे ज्यादा 47 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) सुकमा में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में बीजापुर और जांजगीर चांपा दूसरे स्थान पर रहे. यहां 35 -35 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बस्तर में 19, सरगुजा में 12, दंतेवाड़ा में 17, जशपुर में 23, बलौदाबाजार में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 9 कोरोना मरीज मिले.
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 609 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 490 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 357 कोरोना एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा में 271 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 206 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 229 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 221 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 184 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 182 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 148 कोरोना एक्टिव केस