कोरोना वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची है. 1, 30, 410 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप - black fungus
13:11 May 30
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप
11:07 May 30
बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 3 नए मरीजों की हुई पहचान
बिलासपुर में ब्लैक फंगस (Black fungus in Bilaspur) के 3 मरीजों की पहचान हुई है. सभी को सिम्स में भर्ती कराया गया है. सिम्स में इस समय ब्लैक फंगस (Black fungus) के 10 मरीज भर्ती है.
10:19 May 30
रायपुर में ICU के 623 बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,759 बेड हैं.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32648 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 12397 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 8155 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16614 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13487 |
टोटल एचडीयू बेड | 2667 |
खाली एचडीयू बेड | 932 |
टोटल आईसीयू बेड | 2920 |
खाली आईसीयू बेड | 1370 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 109 |
खाली वेंटिलेटर | 365 |
टोटल बेड अवेलेबल | 23998 |
09:53 May 30
भारत में शनिवार को कोविड19 के 1,65,553 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है. 3,460 नई मौतों के बाद कुछ मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है.
2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 21,14,508 है.
देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
08:22 May 30
मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी आज देशवासियों से संवाद करेंगे. भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक पीएम मोदी अपने विचार शेयर करने के अलावा आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी कहानियों का भी जिक्र करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जाएगा.
06:34 May 30
CORONA LIVE UPDATE: सूरजपुर में कोरोना के 232 मरीजों की पहचान
-
Congratulations to the frontline workers and the officials of Bijapur District Hospital for being granted 'Quality Certification with Conditionality' under NQAS.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Let's retain this as we work towards excellent medical standards in Chhattisgarh. @DistrictBijapur pic.twitter.com/jXBnXm8QSX
">Congratulations to the frontline workers and the officials of Bijapur District Hospital for being granted 'Quality Certification with Conditionality' under NQAS.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 29, 2021
Let's retain this as we work towards excellent medical standards in Chhattisgarh. @DistrictBijapur pic.twitter.com/jXBnXm8QSXCongratulations to the frontline workers and the officials of Bijapur District Hospital for being granted 'Quality Certification with Conditionality' under NQAS.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 29, 2021
Let's retain this as we work towards excellent medical standards in Chhattisgarh. @DistrictBijapur pic.twitter.com/jXBnXm8QSX
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया के बीच आज रविवार को सभी जिले टोटल लॉक रहेंगे. लॉकडाउन (lockdown) के असर के कारण ही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 29 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 3.9 प्रतिशत रही. शनिवार को प्रदेश में 2 हजार 437 कोरोना (corona) मरीजों की पहचान हुई है. 64 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई है. जांजगीर चांपा में 9 लोगों की मौत हई. सूरजपुर और जशपुर जिले में 6-6 लोगों की मौत हुई हैं. रायपुर में 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. दुर्ग में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई. शनिवार को प्रदेश में 62,358 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.
रायगढ़ और जांजगीर चांपा में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले और मौतों पर नजर
तारीख | जांजगीर में कोरोना संक्रमण | मौतें | रायगढ़ में कोरोना संक्रमण | मौतें |
29 मई | 162 | 9 | 154 | 13 |
28 मई | 155 | 5 | 168 | 9 |
27 मई | 168 | 15 | 175 | 11 |
26 मई | 178 | 2 | 216 | 11 |
25 मई | 234 | 4 | 238 | 12 |
24 मई | 227 | 6 | 357 | 9 |
23 मई | 225 | 9 | 216 | 8 |
22 मई | 315 | 8 | 283 | 16 |
21 मई | 318 | 6 | 358 | 13 |
20 मई | 290 | 13 | 392 | 15 |
19 मई | 363 | 12 | 441 | 17 |
18 मई | 450 | 14 | 417 | 7 |
chhattisgarh covid-19 tracker : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, शनिवार को 2437 केस मिले
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 174 केंद्रों में किया जा रहा है. 28 मई रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 2851 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 206 , BPL के 1164, APL के 1440, फ्रंटलाइन वर्कर के 41 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया.
बलरामपुर में ब्लैक फंगस (black fungus) से पहली मौत
बलरामपुर के एक व्यक्ति की ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत (black fungus in Balrampur) हो गई है. इलाज के लिए उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. बलरामपुर जिले में ब्लैक फंगस से पहली मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
कोंडागांव में (black fungus) से हुई पहली मृत्यु
कोंडागांव जिले में ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला आज ही सामने आया (Death due to black fungus infection ) है. माकड़ी ब्लॉक के एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. 6 मई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बिलासपुर में भी ब्लैक फंगस से मौत
बिलासपुर में गुरुवार को ब्लैक फंगस (black fungus) से 2 लोगों की मौत हुई है. इसमें रतनपुर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान रायपुर में दम तोड़ा. महिला को 19 मई को सिम्स में भर्ती किया गया था. ब्रेन में फंगस पहुंचने के कारण महिला की हालत गंभीर थी, जिसके बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था.
13:11 May 30
रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप
कोरोना वैक्सीन की नई खेप रायपुर पहुंची है. 1, 30, 410 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.
11:07 May 30
बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 3 नए मरीजों की हुई पहचान
बिलासपुर में ब्लैक फंगस (Black fungus in Bilaspur) के 3 मरीजों की पहचान हुई है. सभी को सिम्स में भर्ती कराया गया है. सिम्स में इस समय ब्लैक फंगस (Black fungus) के 10 मरीज भर्ती है.
10:19 May 30
रायपुर में ICU के 623 बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,759 बेड हैं.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32648 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 12397 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 8155 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16614 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13487 |
टोटल एचडीयू बेड | 2667 |
खाली एचडीयू बेड | 932 |
टोटल आईसीयू बेड | 2920 |
खाली आईसीयू बेड | 1370 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 109 |
खाली वेंटिलेटर | 365 |
टोटल बेड अवेलेबल | 23998 |
09:53 May 30
भारत में शनिवार को कोविड19 के 1,65,553 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है. 3,460 नई मौतों के बाद कुछ मौतों की संख्या 3,25,972 हो गई है.
2,76,309 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,54,54,320 है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 21,14,508 है.
देश में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
08:22 May 30
मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी आज देशवासियों से संवाद करेंगे. भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक पीएम मोदी अपने विचार शेयर करने के अलावा आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी कहानियों का भी जिक्र करेंगे. कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से किया जाएगा.
06:34 May 30
CORONA LIVE UPDATE: सूरजपुर में कोरोना के 232 मरीजों की पहचान
-
Congratulations to the frontline workers and the officials of Bijapur District Hospital for being granted 'Quality Certification with Conditionality' under NQAS.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Let's retain this as we work towards excellent medical standards in Chhattisgarh. @DistrictBijapur pic.twitter.com/jXBnXm8QSX
">Congratulations to the frontline workers and the officials of Bijapur District Hospital for being granted 'Quality Certification with Conditionality' under NQAS.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 29, 2021
Let's retain this as we work towards excellent medical standards in Chhattisgarh. @DistrictBijapur pic.twitter.com/jXBnXm8QSXCongratulations to the frontline workers and the officials of Bijapur District Hospital for being granted 'Quality Certification with Conditionality' under NQAS.
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 29, 2021
Let's retain this as we work towards excellent medical standards in Chhattisgarh. @DistrictBijapur pic.twitter.com/jXBnXm8QSX
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अनलॉक (unlock) की प्रक्रिया के बीच आज रविवार को सभी जिले टोटल लॉक रहेंगे. लॉकडाउन (lockdown) के असर के कारण ही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 29 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 3.9 प्रतिशत रही. शनिवार को प्रदेश में 2 हजार 437 कोरोना (corona) मरीजों की पहचान हुई है. 64 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. रायगढ़ में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत हुई है. जांजगीर चांपा में 9 लोगों की मौत हई. सूरजपुर और जशपुर जिले में 6-6 लोगों की मौत हुई हैं. रायपुर में 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. दुर्ग में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई. शनिवार को प्रदेश में 62,358 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया.
रायगढ़ और जांजगीर चांपा में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले और मौतों पर नजर
तारीख | जांजगीर में कोरोना संक्रमण | मौतें | रायगढ़ में कोरोना संक्रमण | मौतें |
29 मई | 162 | 9 | 154 | 13 |
28 मई | 155 | 5 | 168 | 9 |
27 मई | 168 | 15 | 175 | 11 |
26 मई | 178 | 2 | 216 | 11 |
25 मई | 234 | 4 | 238 | 12 |
24 मई | 227 | 6 | 357 | 9 |
23 मई | 225 | 9 | 216 | 8 |
22 मई | 315 | 8 | 283 | 16 |
21 मई | 318 | 6 | 358 | 13 |
20 मई | 290 | 13 | 392 | 15 |
19 मई | 363 | 12 | 441 | 17 |
18 मई | 450 | 14 | 417 | 7 |
chhattisgarh covid-19 tracker : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, शनिवार को 2437 केस मिले
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 174 केंद्रों में किया जा रहा है. 28 मई रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 2851 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 206 , BPL के 1164, APL के 1440, फ्रंटलाइन वर्कर के 41 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया.
बलरामपुर में ब्लैक फंगस (black fungus) से पहली मौत
बलरामपुर के एक व्यक्ति की ब्लैक फंगस संक्रमण से मौत (black fungus in Balrampur) हो गई है. इलाज के लिए उसे रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. बलरामपुर जिले में ब्लैक फंगस से पहली मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.
कोंडागांव में (black fungus) से हुई पहली मृत्यु
कोंडागांव जिले में ब्लैक फंगस से मौत का पहला मामला आज ही सामने आया (Death due to black fungus infection ) है. माकड़ी ब्लॉक के एक व्यक्ति में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. 6 मई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बिलासपुर में भी ब्लैक फंगस से मौत
बिलासपुर में गुरुवार को ब्लैक फंगस (black fungus) से 2 लोगों की मौत हुई है. इसमें रतनपुर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान रायपुर में दम तोड़ा. महिला को 19 मई को सिम्स में भर्ती किया गया था. ब्रेन में फंगस पहुंचने के कारण महिला की हालत गंभीर थी, जिसके बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था.