सरगुजा में कल से अनलॉक शुरू हो जाएगा. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेंगी. कई शर्तों के साथ अनलॉक की अनुमति मिली है.
बिलासपुर में ब्लैक फंगस से 2 की मौत - वैक्सीन बर्बादी के आंकड़े गलत
13:56 May 28
29 मई से सरगुजा में अनलॉक
12:49 May 28
GST परिषद की बैठक
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें: वित्त मंत्रालय https://t.co/eAdXmDg0bV pic.twitter.com/q5itjMNB6b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें: वित्त मंत्रालय https://t.co/eAdXmDg0bV pic.twitter.com/q5itjMNB6b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें: वित्त मंत्रालय https://t.co/eAdXmDg0bV pic.twitter.com/q5itjMNB6b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
10:34 May 28
रायपुर में ICU के 627 बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32676 बेड हैं.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32676 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11383 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 7840 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16606 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13275 |
टोटल एचडीयू बेड | 1668 |
खाली एचडीयू बेड | 882 |
टोटल आईसीयू बेड | 2966 |
खाली आईसीयू बेड | 1280 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1094 |
खाली वेंटिलेटर | 347 |
टोटल बेड अवेलेबल | 23332 |
09:52 May 28
भारत में कोरोना के आज के आंकड़े
भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई है. 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है. 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 23,43,152 है.
09:05 May 28
ABVP का आज प्रदर्शन
रायपुर: लेट फीस के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में आज ABVP रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करेगी. यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन होगा.
08:40 May 28
ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत
बिलासपुर: जिले में गुरुवार को ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. रतनपुर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान रायपुर में दम तोड़ा है. महिला को ब्लैक फंगस होने पर 19 मई सिम्स में भर्ती किया गया था. ब्रेन में फंगस पहुंचने के कारण महिला की हालत गंभीर थी कुछ घंटों बाद उसे सिम्स से रायपुर रेफर कर दिया गया था. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गई है. इसके अलावा पाली निवासी 52 वर्षीय अधेड़ को 25 मई की रात गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया था. जिनकी किडनी में फंगस पहुंच गया था. सिम्स में इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई है.
06:27 May 28
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव दर 4.3 प्रतिशत हुई
-
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमने इस वर्ग में लक्ष्य का 65% प्राप्त कर लिया है जो 34% के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हमारा ध्येय प्रदेशवासियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित करना है। pic.twitter.com/oB2qt7KBOa
">45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 27, 2021
हमने इस वर्ग में लक्ष्य का 65% प्राप्त कर लिया है जो 34% के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हमारा ध्येय प्रदेशवासियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित करना है। pic.twitter.com/oB2qt7KBOa45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 27, 2021
हमने इस वर्ग में लक्ष्य का 65% प्राप्त कर लिया है जो 34% के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हमारा ध्येय प्रदेशवासियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित करना है। pic.twitter.com/oB2qt7KBOa
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 27 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.3 प्रतिशत रही. गुरुवार को प्रदेश में 2 हजार 824 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा जांजगीर चांपा में 15 लोगों की मौत हई. रायगढ़ में 11 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायपुर में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में 65,124 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जांजगीर चांपा में अचानक मौतों का आंकड़ा इतना बढ़ा है.
जांजगीर चांपा में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर
तारीख | कोरोना संक्रमण | मौतें |
27 मई | 168 | 15 |
26 मई | 178 | 2 |
25 मई | 234 | 4 |
24 मई | 227 | 6 |
23 मई | 225 | 9 |
22 मई | 315 | 8 |
21 मई | 318 | 6 |
20 मई | 290 | 13 |
19 मई | 363 | 12 |
18 मई | 450 | 14 |
सबसे ज्यादा सरगुजा में मिले मरीज
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 266 सरगुजा में मिले हैं. वहीं रायगढ़ में 175, सूरजपुर में 208, जशपुर में 169, कोरिया में 190 मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में 94 संक्रमित मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 2,824 नए कोरोना मरीज, 69 की मौत
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 174 केंद्रों में किया जा रहा है. गुरुवार रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 9280 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 336, BPL के 2524, APL के 6260, फ्रंटलाइन वर्कर के 160 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया.
13:56 May 28
29 मई से सरगुजा में अनलॉक
सरगुजा में कल से अनलॉक शुरू हो जाएगा. सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खुलेंगी. कई शर्तों के साथ अनलॉक की अनुमति मिली है.
12:49 May 28
GST परिषद की बैठक
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें: वित्त मंत्रालय https://t.co/eAdXmDg0bV pic.twitter.com/q5itjMNB6b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें: वित्त मंत्रालय https://t.co/eAdXmDg0bV pic.twitter.com/q5itjMNB6b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 43वीं जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री तथा केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहें: वित्त मंत्रालय https://t.co/eAdXmDg0bV pic.twitter.com/q5itjMNB6b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
10:34 May 28
रायपुर में ICU के 627 बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32676 बेड हैं.
साइट के अनुसार बेड का डाटा-
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32676 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11383 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 7840 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16606 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13275 |
टोटल एचडीयू बेड | 1668 |
खाली एचडीयू बेड | 882 |
टोटल आईसीयू बेड | 2966 |
खाली आईसीयू बेड | 1280 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1094 |
खाली वेंटिलेटर | 347 |
टोटल बेड अवेलेबल | 23332 |
09:52 May 28
भारत में कोरोना के आज के आंकड़े
भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई है. 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है. 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 23,43,152 है.
09:05 May 28
ABVP का आज प्रदर्शन
रायपुर: लेट फीस के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में आज ABVP रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन करेगी. यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन होगा.
08:40 May 28
ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत
बिलासपुर: जिले में गुरुवार को ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. रतनपुर में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान रायपुर में दम तोड़ा है. महिला को ब्लैक फंगस होने पर 19 मई सिम्स में भर्ती किया गया था. ब्रेन में फंगस पहुंचने के कारण महिला की हालत गंभीर थी कुछ घंटों बाद उसे सिम्स से रायपुर रेफर कर दिया गया था. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को महिला की मौत हो गई है. इसके अलावा पाली निवासी 52 वर्षीय अधेड़ को 25 मई की रात गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया था. जिनकी किडनी में फंगस पहुंच गया था. सिम्स में इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई है.
06:27 May 28
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव दर 4.3 प्रतिशत हुई
-
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमने इस वर्ग में लक्ष्य का 65% प्राप्त कर लिया है जो 34% के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हमारा ध्येय प्रदेशवासियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित करना है। pic.twitter.com/oB2qt7KBOa
">45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 27, 2021
हमने इस वर्ग में लक्ष्य का 65% प्राप्त कर लिया है जो 34% के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हमारा ध्येय प्रदेशवासियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित करना है। pic.twitter.com/oB2qt7KBOa45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण में बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर है।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 27, 2021
हमने इस वर्ग में लक्ष्य का 65% प्राप्त कर लिया है जो 34% के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हमारा ध्येय प्रदेशवासियों का जल्द से जल्द टीकाकरण कर उन्हें सुरक्षित करना है। pic.twitter.com/oB2qt7KBOa
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 27 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.3 प्रतिशत रही. गुरुवार को प्रदेश में 2 हजार 824 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 69 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा जांजगीर चांपा में 15 लोगों की मौत हई. रायगढ़ में 11 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई. रायपुर में 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में 65,124 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जांजगीर चांपा में अचानक मौतों का आंकड़ा इतना बढ़ा है.
जांजगीर चांपा में पिछले दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर
तारीख | कोरोना संक्रमण | मौतें |
27 मई | 168 | 15 |
26 मई | 178 | 2 |
25 मई | 234 | 4 |
24 मई | 227 | 6 |
23 मई | 225 | 9 |
22 मई | 315 | 8 |
21 मई | 318 | 6 |
20 मई | 290 | 13 |
19 मई | 363 | 12 |
18 मई | 450 | 14 |
सबसे ज्यादा सरगुजा में मिले मरीज
बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 266 सरगुजा में मिले हैं. वहीं रायगढ़ में 175, सूरजपुर में 208, जशपुर में 169, कोरिया में 190 मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में 94 संक्रमित मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 2,824 नए कोरोना मरीज, 69 की मौत
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण प्रदेश के 174 केंद्रों में किया जा रहा है. गुरुवार रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 9280 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 336, BPL के 2524, APL के 6260, फ्रंटलाइन वर्कर के 160 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया.