ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: कोरोना संक्रमण और मृतकों की संख्या में आई जबरदस्त कमी - छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-16may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 16, 2021, 7:13 AM IST

Updated : May 16, 2021, 10:30 PM IST

22:27 May 16

बलौदाबाजार में 301 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

बलौदाबाजार में रविवार को 301 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिले में रविवार को 2760 लोगों की कोरोना जांच हुई.  जिसमें 301 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हजार 552 हो गई है.

22:25 May 16

छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में इस तारीख तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाया गया लॉकडाउन सफल होता दिखाई दे रहा है. बीते एक सप्ताह में कोरोना के मामले कम हुए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी घटा है. हालांकि सरकार ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

31 मई तक लॉक जिले

  • रायपुर 31 मई तक लॉक
  • दुर्ग में 31 मई तक लॉकडाउन
  • कोरबा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • धमतरी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • जांजगीर-चांपा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • बेमेतरा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • बालोद 31 मई तक लॉक
  • राजनांदगांव 31 मई तक लॉक
  • मुंगेली में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सूरजपुर 31 मई तक लॉक
  • मरवाही में 31 मई तक लॉकडाउन
  • रायगढ़ में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • महासमुंद में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • गरियाबंद 31 मई तक लॉक
  • दंतेवाड़ा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • रायगढ़ 31 मई तक लॉक
  • कोंडागांव में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सरगुजा 31 मई तक लॉक
  • बस्तर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • कोरिया में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • कवर्धा में 31 मई तक लॉकडाउन

23 मई तक लॉक जिले

  • बलरामपुर में 23 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • जशपुर में 23 मई तक लॉकडाउन

24 मई तक लॉक जिले

  • बलौदाबाजार 24 मई तक लॉक
  • बिलासपुर को 24 मई तक किया गया लॉक

1 जून तक लॉक जिले

  • कांकेर 1 जून तक लॉक
  • बीजापुर में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सुकमा 1 जून तक लॉक

12:24 May 16

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ की चर्चा

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर की चर्चा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि केन्द्र के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. राज्य में टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई गई है. सीएम ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीम लगाकर विशेष ध्यान कर दिया जा रहा है. 

11:49 May 16

कोरिया में कुछ छूट के साथ 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरिया जिसे में भी लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दी गई है. किराना दुकान के साथ अब रोजाना जरूरत की चीजों की दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली है. हालांकि शाम 5 बजे सभी दुकानें बंद करनी होगी. शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा 50% कर्मचारियों के साथ रोटेशन पर सरकारी दफ्तर को भी खोलने के आदेश दिए गए हैं. जिले के छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को रहने की अनुमति दी गई है.  कृषि संबंधित दुकानों को शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

11:44 May 16

रायगढ़ जिले में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

रायगढ़ जिले में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक सेवाओं में छूट दी गई है. इसके तहत दूध पार्लर सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे से शाम 7:30 बजे के बीच खोलने की अनुमति दी गई है. थोक फल और सब्जी मंडी को सुबह 6 बजे दोपहर 12 बजे तक संचालित करने की अनुमति है. रविवार को पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा. 

10:14 May 16

रायपुर के हॉस्पिटल में 409 ICU बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड32092 
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11272 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट5849 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16157 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट10998 
टोटल एचडीयू बेड 1630 
खाली एचडीयू बेड 627 
टोटल आईसीयू बेड2980 
खाली आईसीयू बेड752 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1078 
खाली वेंटिलेटर220
टोटल बेड अवेलेबल18279

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड    टोटल     फुल     खाली  
नॉर्मल बेड  2046        350      1696 
ऑक्सीजन बेड3360 971         2389 
एचडीयू बेड 574   190   384
आईसीयू बेड 868    459   409 
वेंटिलेटर बेड 490   377 113

09:12 May 16

18+ के टीकाकरण पर सरकार का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब cgTeeka एप पर रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है उन सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी. रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण सेंटर और समय की जानकारी मैसेज के माध्यम से मिलेगी. 

07:16 May 16

दंतेवाड़ा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. यहां 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के दौरान दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी गई है. दंतेवाड़ा के कलेक्टर ने लॉकडाउन को लेकर नए आदेश जारी कर दिए हैं. 

06:07 May 16

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में सुधरने लगे हैं हालात

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-16may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: लॉकडाउन का असर छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है. यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है. वहीं कुछ जिलों में 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. शनिवार को प्रदेश में 7 हजार 664 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कई दिनों बाद मृतकों की संख्या में काफी कमी आई. शनिवार को 129 लोगों की मौत हुई. 11 हजार 4 सौ 75 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए. 

प्रदेश में बढ़ा लॉकडाउन

कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का रविवार को 26वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 27वां दिन. दंतेवाड़ा में 28वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 31वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 32वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 34वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 38वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 40वां दिन. 

छत्तीसगढ़ के 13 से ज्यादा जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां मिली कितनी छूट ?

इन जिलों में बढ़ाई गई लॉकडाउन की मियाद

  • रायपुर 31 मई तक लॉक
  • कोरबा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • धमतरी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • बलौदाबाजार 24 मई तक लॉक
  • बिलासपुर को 24 मई तक किया गया लॉक
  • जशपुर में 23 मई तक लॉकडाउन
  • जांजगीर चांपा में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • बेमेतरा में 17 से 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • कांकेर में 16 मई से 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
  • बालोद 31 मई तक लॉक
  • राजनांदगांव 31 मई तक लॉक
  • मुंगेली में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • दुर्ग में 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई
  • सूरजपुर 31 मई तक लॉक
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
  • रायगढ़ में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • बीजापुर में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
  • महासमुंद में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
     

प्रदेश में लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर पिछले 1 सप्ताह से लगातार घट रहा है. 14 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 12% है. 14 मई को प्रदेशभर में हुए 63 हजार 94 सैंपलिंग की जांच में से 7 हजार 594 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज प्रदेश में 11 हजार 475 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. जिसमें 11 हजार 88 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. 387 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई110263
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
12 मई60520
13 मई65528
14 मई35829
15 मई46618

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई93133
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
12 मई30024
13 मई27834
14 मई2739
15 मई2886

22:27 May 16

बलौदाबाजार में 301 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

बलौदाबाजार में रविवार को 301 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिले में रविवार को 2760 लोगों की कोरोना जांच हुई.  जिसमें 301 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38 हजार 552 हो गई है.

22:25 May 16

छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में इस तारीख तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाया गया लॉकडाउन सफल होता दिखाई दे रहा है. बीते एक सप्ताह में कोरोना के मामले कम हुए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी घटा है. हालांकि सरकार ने प्रदेश के सभी 28 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

31 मई तक लॉक जिले

  • रायपुर 31 मई तक लॉक
  • दुर्ग में 31 मई तक लॉकडाउन
  • कोरबा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • धमतरी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • जांजगीर-चांपा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • बेमेतरा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • बालोद 31 मई तक लॉक
  • राजनांदगांव 31 मई तक लॉक
  • मुंगेली में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सूरजपुर 31 मई तक लॉक
  • मरवाही में 31 मई तक लॉकडाउन
  • रायगढ़ में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • महासमुंद में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • गरियाबंद 31 मई तक लॉक
  • दंतेवाड़ा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • रायगढ़ 31 मई तक लॉक
  • कोंडागांव में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सरगुजा 31 मई तक लॉक
  • बस्तर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • कोरिया में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • कवर्धा में 31 मई तक लॉकडाउन

23 मई तक लॉक जिले

  • बलरामपुर में 23 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • जशपुर में 23 मई तक लॉकडाउन

24 मई तक लॉक जिले

  • बलौदाबाजार 24 मई तक लॉक
  • बिलासपुर को 24 मई तक किया गया लॉक

1 जून तक लॉक जिले

  • कांकेर 1 जून तक लॉक
  • बीजापुर में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
  • सुकमा 1 जून तक लॉक

12:24 May 16

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ की चर्चा

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर की चर्चा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि केन्द्र के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. राज्य में टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई गई है. सीएम ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीम लगाकर विशेष ध्यान कर दिया जा रहा है. 

11:49 May 16

कोरिया में कुछ छूट के साथ 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरिया जिसे में भी लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बार लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दी गई है. किराना दुकान के साथ अब रोजाना जरूरत की चीजों की दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली है. हालांकि शाम 5 बजे सभी दुकानें बंद करनी होगी. शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा 50% कर्मचारियों के साथ रोटेशन पर सरकारी दफ्तर को भी खोलने के आदेश दिए गए हैं. जिले के छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को रहने की अनुमति दी गई है.  कृषि संबंधित दुकानों को शाम 5:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

11:44 May 16

रायगढ़ जिले में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

रायगढ़ जिले में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक सेवाओं में छूट दी गई है. इसके तहत दूध पार्लर सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे से शाम 7:30 बजे के बीच खोलने की अनुमति दी गई है. थोक फल और सब्जी मंडी को सुबह 6 बजे दोपहर 12 बजे तक संचालित करने की अनुमति है. रविवार को पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन रहेगा. 

10:14 May 16

रायपुर के हॉस्पिटल में 409 ICU बेड खाली

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. 

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड32092 
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11272 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट5849 
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट16157 
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट10998 
टोटल एचडीयू बेड 1630 
खाली एचडीयू बेड 627 
टोटल आईसीयू बेड2980 
खाली आईसीयू बेड752 
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1078 
खाली वेंटिलेटर220
टोटल बेड अवेलेबल18279

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड    टोटल     फुल     खाली  
नॉर्मल बेड  2046        350      1696 
ऑक्सीजन बेड3360 971         2389 
एचडीयू बेड 574   190   384
आईसीयू बेड 868    459   409 
वेंटिलेटर बेड 490   377 113

09:12 May 16

18+ के टीकाकरण पर सरकार का बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब cgTeeka एप पर रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है उन सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी. रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण सेंटर और समय की जानकारी मैसेज के माध्यम से मिलेगी. 

07:16 May 16

दंतेवाड़ा में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. यहां 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के दौरान दोपहर 3 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी गई है. दंतेवाड़ा के कलेक्टर ने लॉकडाउन को लेकर नए आदेश जारी कर दिए हैं. 

06:07 May 16

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में सुधरने लगे हैं हालात

chhattisgarh-corona-and-lockdown-updates-on-16may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर: लॉकडाउन का असर छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है. यहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया है. वहीं कुछ जिलों में 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. शनिवार को प्रदेश में 7 हजार 664 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. कई दिनों बाद मृतकों की संख्या में काफी कमी आई. शनिवार को 129 लोगों की मौत हुई. 11 हजार 4 सौ 75 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए. 

प्रदेश में बढ़ा लॉकडाउन

कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का रविवार को 26वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 27वां दिन. दंतेवाड़ा में 28वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 31वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 32वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 34वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 38वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 40वां दिन. 

छत्तीसगढ़ के 13 से ज्यादा जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, जानिए कहां मिली कितनी छूट ?

इन जिलों में बढ़ाई गई लॉकडाउन की मियाद

  • रायपुर 31 मई तक लॉक
  • कोरबा में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • धमतरी में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • बलौदाबाजार 24 मई तक लॉक
  • बिलासपुर को 24 मई तक किया गया लॉक
  • जशपुर में 23 मई तक लॉकडाउन
  • जांजगीर चांपा में 25 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • बेमेतरा में 17 से 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • कांकेर में 16 मई से 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
  • बालोद 31 मई तक लॉक
  • राजनांदगांव 31 मई तक लॉक
  • मुंगेली में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
  • दुर्ग में 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई
  • सूरजपुर 31 मई तक लॉक
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
  • रायगढ़ में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • बीजापुर में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन
  • महासमुंद में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
     

प्रदेश में लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर पिछले 1 सप्ताह से लगातार घट रहा है. 14 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 12% है. 14 मई को प्रदेशभर में हुए 63 हजार 94 सैंपलिंग की जांच में से 7 हजार 594 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज प्रदेश में 11 हजार 475 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. जिसमें 11 हजार 88 लोग होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. 387 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई110263
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
12 मई60520
13 मई65528
14 मई35829
15 मई46618

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े-

तारीखनए केसमौत
3 मई93133
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
12 मई30024
13 मई27834
14 मई2739
15 मई2886
Last Updated : May 16, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.