ETV Bharat / state

मई और जून का राशन एक साथ मुफ्त मिलेगा, टीकाकरण के लिए समिति बनेगी - छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-22-april
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 3:40 PM IST

15:36 April 22

मई और जून का राशन एक साथ उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेगा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शनअस्पतालों की ही दिए जाएंगे. लक्षण वाले मरीजों को तत्काल दवाओं की किट दी जाएगी. मई और जून का राशन एक साथ उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेगा. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को कमेटी बनाने के निर्देश. 

13:12 April 22

रायपुर: नगरीय निकायों में कोरोना को लेकर सीएम कर रहे समीक्षा

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था और टीकाकरण की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा कर रहे हैं। pic.twitter.com/dqlzgONRXP

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10:22 April 22

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,14,835 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हुई. 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है.

09:13 April 22

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर अब सभी परीक्षाएं होगी ऑनलाइन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब प्रदेश के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया है. इससे पहले बुधवार को त्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑपलाइन आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन बाद में आदेश को रद्द कर दिया गया. 

09:08 April 22

MBBS पास 296 नए डॉक्टरों की पदस्थापना, 10 दिनों के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

रायपुर: स्वास्थ्य विभाग ने MBBS पास 296 नए डॉक्टरों की पदस्थापना की है. इन नए डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों, मातृ एवं शिशु अस्पतालों, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ किया गया है. प्रदेश भर में बड़ी संख्या में इन डॉक्टरों की नियुक्ति से वर्तमान कोविड-19 संकट के दौरान संक्रमितों के इलाज और प्रबंधन में मदद मिलेगी. नवपदस्थ सभी डॉक्टरों को दस दिनों के अंदर अपने-अपने पदस्थापना वाले अस्पतालों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. 

08:34 April 22

कोरोना से CPI नेता सीताराम येचुरी के बेटे का निधन

कोरोना संक्रमण से सीताराम येचुरी के बड़े बड़े आशीष येचुरी का निधन हो गया. सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

06:10 April 22

बढ़ते कोरोना केस और घटते ऑक्सीजन के बीच 'world earth day' आज

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 22 हजार से ज्यादा हो गई है. मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 183 लोगों की मौत हुई. इस बीच ये बात भी सामने आ रही है कि कोरोना मरीज पहले से ज्यादा रिकवर भी हो रहे हैं. बुधवार को 14 हजार 519 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, जबकि 16,188 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बुधवार को रायपुर में 67 और बिलासपुर में 32 लोगों की मौत हुई. 

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला तारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौत
रायपुर21 अप्रैल30816720 अप्रैल 22257619 अप्रैल23786818 अप्रैल25246717 अप्रैल360373
दुर्ग21 अप्रैल16591620 अप्रैल 1679919 अप्रैल1761818 अप्रैल1281417 अप्रैल188719
राजनांदगांव21 अप्रैल885-20 अप्रैल 825-19 अप्रैल609618 अप्रैल732-17 अप्रैल911-
बिलासपुर21 अप्रैल12603220 अप्रैल 13302119 अप्रैल7212918 अप्रैल12172417 अप्रैल130618
रायगढ़21 अप्रैल855920 अप्रैल 9981319 अप्रैल958-18 अप्रैल4471617 अप्रैल718-
बलौदाबाजार21 अप्रैल625320 अप्रैल1036219 अप्रैल701-18  अप्रैल552-17 अप्रैल800-

महापौर और आयुक्त के साथ बैठक

छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सीएम भूपेश बघेल आज निगमों के महापौर और आयुक्त के साथ बैठक करेंगे. बैठक वर्चुअल तरीके से होगी. बैठक में सीएम ने उनके क्षेत्रों के हालातों के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही कोरोना रोकथाम के हरसंभव प्रयास करने को लेकर चर्चा करेंगे. 

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को निःशुल्क टीका लगेगा

छत्तीसगढ़ में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क कोरोना का टीका लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को इसकी घोषणा की. सीएम ने केंद्र से वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है. 

15:36 April 22

मई और जून का राशन एक साथ उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेगा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शनअस्पतालों की ही दिए जाएंगे. लक्षण वाले मरीजों को तत्काल दवाओं की किट दी जाएगी. मई और जून का राशन एक साथ उपभोक्ताओं को मुफ्त मिलेगा. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को कमेटी बनाने के निर्देश. 

13:12 April 22

रायपुर: नगरीय निकायों में कोरोना को लेकर सीएम कर रहे समीक्षा

  • मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था और टीकाकरण की प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा कर रहे हैं। pic.twitter.com/dqlzgONRXP

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10:22 April 22

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,14,835 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हुई. 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है.

09:13 April 22

उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर अब सभी परीक्षाएं होगी ऑनलाइन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब प्रदेश के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया है. इससे पहले बुधवार को त्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑपलाइन आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए थे. लेकिन बाद में आदेश को रद्द कर दिया गया. 

09:08 April 22

MBBS पास 296 नए डॉक्टरों की पदस्थापना, 10 दिनों के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

रायपुर: स्वास्थ्य विभाग ने MBBS पास 296 नए डॉक्टरों की पदस्थापना की है. इन नए डॉक्टरों को प्रदेश के विभिन्न शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला चिकित्सालयों, मातृ एवं शिशु अस्पतालों, सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ किया गया है. प्रदेश भर में बड़ी संख्या में इन डॉक्टरों की नियुक्ति से वर्तमान कोविड-19 संकट के दौरान संक्रमितों के इलाज और प्रबंधन में मदद मिलेगी. नवपदस्थ सभी डॉक्टरों को दस दिनों के अंदर अपने-अपने पदस्थापना वाले अस्पतालों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. 

08:34 April 22

कोरोना से CPI नेता सीताराम येचुरी के बेटे का निधन

कोरोना संक्रमण से सीताराम येचुरी के बड़े बड़े आशीष येचुरी का निधन हो गया. सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

06:10 April 22

बढ़ते कोरोना केस और घटते ऑक्सीजन के बीच 'world earth day' आज

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 22 हजार से ज्यादा हो गई है. मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 183 लोगों की मौत हुई. इस बीच ये बात भी सामने आ रही है कि कोरोना मरीज पहले से ज्यादा रिकवर भी हो रहे हैं. बुधवार को 14 हजार 519 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, जबकि 16,188 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बुधवार को रायपुर में 67 और बिलासपुर में 32 लोगों की मौत हुई. 

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला तारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौत
रायपुर21 अप्रैल30816720 अप्रैल 22257619 अप्रैल23786818 अप्रैल25246717 अप्रैल360373
दुर्ग21 अप्रैल16591620 अप्रैल 1679919 अप्रैल1761818 अप्रैल1281417 अप्रैल188719
राजनांदगांव21 अप्रैल885-20 अप्रैल 825-19 अप्रैल609618 अप्रैल732-17 अप्रैल911-
बिलासपुर21 अप्रैल12603220 अप्रैल 13302119 अप्रैल7212918 अप्रैल12172417 अप्रैल130618
रायगढ़21 अप्रैल855920 अप्रैल 9981319 अप्रैल958-18 अप्रैल4471617 अप्रैल718-
बलौदाबाजार21 अप्रैल625320 अप्रैल1036219 अप्रैल701-18  अप्रैल552-17 अप्रैल800-

महापौर और आयुक्त के साथ बैठक

छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सीएम भूपेश बघेल आज निगमों के महापौर और आयुक्त के साथ बैठक करेंगे. बैठक वर्चुअल तरीके से होगी. बैठक में सीएम ने उनके क्षेत्रों के हालातों के बारे में जानकारी लेंगे. साथ ही कोरोना रोकथाम के हरसंभव प्रयास करने को लेकर चर्चा करेंगे. 

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को निःशुल्क टीका लगेगा

छत्तीसगढ़ में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को राज्य सरकार की तरफ से निःशुल्क कोरोना का टीका लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को इसकी घोषणा की. सीएम ने केंद्र से वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है. 

Last Updated : Apr 22, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.