मुंगेली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई है. कलेक्टर पीएस एल्मा ने यह आदेश जारी किया है. पहले 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रोजाना मुंगेली में 300 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. मुंगेली में सब्जी और फल बेचने के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विक्रेताओं को अनुमति दी गई है. थोक दुकान और मंडी के खुलने पर अभी रोक जारी रहेगी. सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकान पर रोजाना 50 से 60 टोकन जारी करने के आदेश दिए गए हैं. यहां टोकन के जरिए राशन का वितरण किया जाएगा.
कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में आंशिक कमी, मौतों का बढ़ा ग्राफ - छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट
14:31 April 20
मुंगेली में बढ़ी लॉकडाउन की समय सीमा
11:03 April 20
कोरोना टीका लगवाओ, टमाटर ले जाओ
बीजापुर: जिले में लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका की तरफ से अनोखी पहल की गई है. यहां पर कोरोना का टीका लगवाने वालों को एक किलो टमाटर दिया जा रहा है. नगर पालिका के अधिकारियों ने इसके लिए सब्जी विक्रेताओं से भी संपर्क किया है. उन्हें टमाटर की आपूर्ति जारी रखने की अपील की है.
09:58 April 20
कोरोना इफेक्ट: ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
09:39 April 20
इन जिलों में कम नहीं हो रहे कोरोना के आंकड़े
जिला | तारीख | केस | तारीख | केस | तारीख | केस | तारीख | केस | तारीख | केस |
रायपुर | 19 अप्रैल | 2378 | 18 अप्रैल | 2524 | 17 अप्रैल | 3603 | 16 अप्रैल | 3813 | 15 अप्रैल | 3438 |
दुर्ग | 19 अप्रैल | 1761 | 18 अप्रैल | 1281 | 17 अप्रैल | 1887 | 16 अप्रैल | 1995 | 15 अप्रैल | 1778 |
राजनांदगांव | 19 अप्रैल | 609 | 18 अप्रैल | 732 | 17 अप्रैल | 911 | 16 अप्रैल | 1069 | 15 अप्रैल | 1319 |
बिलासपुर | 19 अप्रैल | 721 | 18 अप्रैल | 1217 | 17 अप्रैल | 1306 | 16 अप्रैल | 1189 | 15 अप्रैल | 1139 |
रायगढ़ | 19 अप्रैल | 958 | 18 अप्रैल | 447 | 17 अप्रैल | 718 | 16 अप्रैल | 545 | 15 अप्रैल | 710 |
06:22 April 20
कोविड मरीजों के घरों के सामने स्टेंसिल पेंट से लगेगी सूचना
-
➡️ कोविड मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह स्टेंसिल पेंट कर प्रदर्शित की जाएगी सूचना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का किया जाए प्रयास
➡️ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाईन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की अलग-अलग की जाए व्यवस्था
">➡️ कोविड मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह स्टेंसिल पेंट कर प्रदर्शित की जाएगी सूचना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 19, 2021
➡️ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का किया जाए प्रयास
➡️ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाईन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की अलग-अलग की जाए व्यवस्था➡️ कोविड मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह स्टेंसिल पेंट कर प्रदर्शित की जाएगी सूचना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 19, 2021
➡️ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का किया जाए प्रयास
➡️ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाईन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की अलग-अलग की जाए व्यवस्था
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 25 जिलों के लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही कम हो रहा है लेकिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को 165 लोगों की मौत हुई है. 13 हजार 834 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है.
आज से कोंडागांव में भी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. इसके साथ तकरीबन पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन घोषित है. प्रदेश के 27 जिलों में लॉकडाउन है. कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक कोंडागांव में टोटल लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही बस्तर संभाग के सात में से छह जिले लॉकडाउन में शामिल हो गए हैं. कोंडगांव कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि, लॉकडाउन की अवधि में जिले की सीमाएं सील रहेंगी.सोमवार को रायपुर में 2378 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में केवल रायपुर में ही 68 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का होगा टीकाकरण
भारत में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ते संकट के बीच सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की वैक्सीनेशन के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे.
इसके अलावा सरकार ने टीका उत्पादकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि महीने में हुए कुल टीका उत्पादन का 50 फीसद केंद्र सरकार को दिया जाएगा. इसके अलावा बाकी 50 फीसदी टीकों को कंपनियां राज्य सरकारों या निजी क्षेत्र में देने को स्वतंत्र होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, फार्मा कंपनियों और कोविड प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग के बाद यह अहम निर्णय लिया.
14:31 April 20
मुंगेली में बढ़ी लॉकडाउन की समय सीमा
मुंगेली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई है. कलेक्टर पीएस एल्मा ने यह आदेश जारी किया है. पहले 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रोजाना मुंगेली में 300 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. मुंगेली में सब्जी और फल बेचने के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विक्रेताओं को अनुमति दी गई है. थोक दुकान और मंडी के खुलने पर अभी रोक जारी रहेगी. सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकान पर रोजाना 50 से 60 टोकन जारी करने के आदेश दिए गए हैं. यहां टोकन के जरिए राशन का वितरण किया जाएगा.
11:03 April 20
कोरोना टीका लगवाओ, टमाटर ले जाओ
बीजापुर: जिले में लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका की तरफ से अनोखी पहल की गई है. यहां पर कोरोना का टीका लगवाने वालों को एक किलो टमाटर दिया जा रहा है. नगर पालिका के अधिकारियों ने इसके लिए सब्जी विक्रेताओं से भी संपर्क किया है. उन्हें टमाटर की आपूर्ति जारी रखने की अपील की है.
09:58 April 20
कोरोना इफेक्ट: ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
09:39 April 20
इन जिलों में कम नहीं हो रहे कोरोना के आंकड़े
जिला | तारीख | केस | तारीख | केस | तारीख | केस | तारीख | केस | तारीख | केस |
रायपुर | 19 अप्रैल | 2378 | 18 अप्रैल | 2524 | 17 अप्रैल | 3603 | 16 अप्रैल | 3813 | 15 अप्रैल | 3438 |
दुर्ग | 19 अप्रैल | 1761 | 18 अप्रैल | 1281 | 17 अप्रैल | 1887 | 16 अप्रैल | 1995 | 15 अप्रैल | 1778 |
राजनांदगांव | 19 अप्रैल | 609 | 18 अप्रैल | 732 | 17 अप्रैल | 911 | 16 अप्रैल | 1069 | 15 अप्रैल | 1319 |
बिलासपुर | 19 अप्रैल | 721 | 18 अप्रैल | 1217 | 17 अप्रैल | 1306 | 16 अप्रैल | 1189 | 15 अप्रैल | 1139 |
रायगढ़ | 19 अप्रैल | 958 | 18 अप्रैल | 447 | 17 अप्रैल | 718 | 16 अप्रैल | 545 | 15 अप्रैल | 710 |
06:22 April 20
कोविड मरीजों के घरों के सामने स्टेंसिल पेंट से लगेगी सूचना
-
➡️ कोविड मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह स्टेंसिल पेंट कर प्रदर्शित की जाएगी सूचना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का किया जाए प्रयास
➡️ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाईन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की अलग-अलग की जाए व्यवस्था
">➡️ कोविड मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह स्टेंसिल पेंट कर प्रदर्शित की जाएगी सूचना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 19, 2021
➡️ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का किया जाए प्रयास
➡️ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाईन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की अलग-अलग की जाए व्यवस्था➡️ कोविड मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह स्टेंसिल पेंट कर प्रदर्शित की जाएगी सूचना
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 19, 2021
➡️ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का किया जाए प्रयास
➡️ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाईन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की अलग-अलग की जाए व्यवस्था
रायपुर: छत्तीसगढ़ में 25 जिलों के लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही कम हो रहा है लेकिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को 165 लोगों की मौत हुई है. 13 हजार 834 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है.
आज से कोंडागांव में भी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. इसके साथ तकरीबन पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन घोषित है. प्रदेश के 27 जिलों में लॉकडाउन है. कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक कोंडागांव में टोटल लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही बस्तर संभाग के सात में से छह जिले लॉकडाउन में शामिल हो गए हैं. कोंडगांव कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि, लॉकडाउन की अवधि में जिले की सीमाएं सील रहेंगी.सोमवार को रायपुर में 2378 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में केवल रायपुर में ही 68 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का होगा टीकाकरण
भारत में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ते संकट के बीच सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की वैक्सीनेशन के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे.
इसके अलावा सरकार ने टीका उत्पादकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि महीने में हुए कुल टीका उत्पादन का 50 फीसद केंद्र सरकार को दिया जाएगा. इसके अलावा बाकी 50 फीसदी टीकों को कंपनियां राज्य सरकारों या निजी क्षेत्र में देने को स्वतंत्र होंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, फार्मा कंपनियों और कोविड प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग के बाद यह अहम निर्णय लिया.