ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में आंशिक कमी, मौतों का बढ़ा ग्राफ - छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-20-april
छत्तीसगढ़ में कोरोना
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 3:15 PM IST

14:31 April 20

मुंगेली में बढ़ी लॉकडाउन की समय सीमा

मुंगेली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई है. कलेक्टर पीएस एल्मा ने यह आदेश जारी किया है. पहले 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रोजाना मुंगेली में 300 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. मुंगेली में सब्जी और फल बेचने के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विक्रेताओं को अनुमति दी गई है. थोक दुकान और मंडी के खुलने पर अभी रोक जारी रहेगी. सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकान पर रोजाना 50 से 60 टोकन जारी करने के आदेश दिए गए हैं. यहां टोकन के जरिए राशन का वितरण किया जाएगा. 

11:03 April 20

कोरोना टीका लगवाओ, टमाटर ले जाओ

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-20-april
कोरोना टीका लगवाने वालों को दिए जा रहे टमाटर

बीजापुर: जिले में लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका की तरफ से अनोखी पहल की गई है. यहां पर कोरोना का टीका लगवाने वालों को एक किलो टमाटर दिया जा रहा है. नगर पालिका के अधिकारियों ने इसके लिए सब्जी विक्रेताओं से भी संपर्क किया है. उन्हें टमाटर की आपूर्ति जारी रखने की अपील की है. 

09:58 April 20

कोरोना इफेक्ट: ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. 

09:39 April 20

इन जिलों में कम नहीं हो रहे कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-20-april
प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना
जिला तारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेस
रायपुर19 अप्रैल237818 अप्रैल252417 अप्रैल360316 अप्रैल381315 अप्रैल3438
दुर्ग19 अप्रैल176118 अप्रैल128117 अप्रैल188716 अप्रैल199515 अप्रैल1778
राजनांदगांव19 अप्रैल60918 अप्रैल73217 अप्रैल91116 अप्रैल106915 अप्रैल1319
बिलासपुर19 अप्रैल72118 अप्रैल121717 अप्रैल130616 अप्रैल118915 अप्रैल1139
रायगढ़19 अप्रैल95818 अप्रैल44717 अप्रैल71816 अप्रैल54515 अप्रैल710

06:22 April 20

कोविड मरीजों के घरों के सामने स्टेंसिल पेंट से लगेगी सूचना

  • ➡️ कोविड मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह स्टेंसिल पेंट कर प्रदर्शित की जाएगी सूचना

    ➡️ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का किया जाए प्रयास

    ➡️ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाईन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की अलग-अलग की जाए व्यवस्था

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 25 जिलों के लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही कम हो रहा है लेकिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को 165 लोगों की मौत हुई है. 13 हजार 834 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. 

आज से कोंडागांव में भी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. इसके साथ तकरीबन पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन घोषित है. प्रदेश के 27 जिलों में लॉकडाउन है. कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक कोंडागांव में टोटल लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही बस्तर संभाग के सात में से छह जिले लॉकडाउन में शामिल हो गए हैं. कोंडगांव कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि, लॉकडाउन की अवधि में जिले की सीमाएं सील रहेंगी.सोमवार को रायपुर में 2378 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में केवल रायपुर में ही 68 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का होगा टीकाकरण

भारत में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ते संकट के बीच सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की वैक्सीनेशन के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे.

इसके अलावा सरकार ने टीका उत्पादकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि महीने में हुए कुल टीका उत्पादन का 50 फीसद केंद्र सरकार को दिया जाएगा. इसके अलावा बाकी 50 फीसदी टीकों को कंपनियां राज्य सरकारों या निजी क्षेत्र में देने को स्वतंत्र होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, फार्मा कंपनियों और कोविड प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग के बाद यह अहम निर्णय लिया.

14:31 April 20

मुंगेली में बढ़ी लॉकडाउन की समय सीमा

मुंगेली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई है. कलेक्टर पीएस एल्मा ने यह आदेश जारी किया है. पहले 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. रोजाना मुंगेली में 300 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. मुंगेली में सब्जी और फल बेचने के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विक्रेताओं को अनुमति दी गई है. थोक दुकान और मंडी के खुलने पर अभी रोक जारी रहेगी. सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकान पर रोजाना 50 से 60 टोकन जारी करने के आदेश दिए गए हैं. यहां टोकन के जरिए राशन का वितरण किया जाएगा. 

11:03 April 20

कोरोना टीका लगवाओ, टमाटर ले जाओ

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-20-april
कोरोना टीका लगवाने वालों को दिए जा रहे टमाटर

बीजापुर: जिले में लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नगर पालिका की तरफ से अनोखी पहल की गई है. यहां पर कोरोना का टीका लगवाने वालों को एक किलो टमाटर दिया जा रहा है. नगर पालिका के अधिकारियों ने इसके लिए सब्जी विक्रेताओं से भी संपर्क किया है. उन्हें टमाटर की आपूर्ति जारी रखने की अपील की है. 

09:58 April 20

कोरोना इफेक्ट: ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ICSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. 

09:39 April 20

इन जिलों में कम नहीं हो रहे कोरोना के आंकड़े

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-20-april
प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना
जिला तारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेस
रायपुर19 अप्रैल237818 अप्रैल252417 अप्रैल360316 अप्रैल381315 अप्रैल3438
दुर्ग19 अप्रैल176118 अप्रैल128117 अप्रैल188716 अप्रैल199515 अप्रैल1778
राजनांदगांव19 अप्रैल60918 अप्रैल73217 अप्रैल91116 अप्रैल106915 अप्रैल1319
बिलासपुर19 अप्रैल72118 अप्रैल121717 अप्रैल130616 अप्रैल118915 अप्रैल1139
रायगढ़19 अप्रैल95818 अप्रैल44717 अप्रैल71816 अप्रैल54515 अप्रैल710

06:22 April 20

कोविड मरीजों के घरों के सामने स्टेंसिल पेंट से लगेगी सूचना

  • ➡️ कोविड मरीजों के घरों में पोस्टर की जगह स्टेंसिल पेंट कर प्रदर्शित की जाएगी सूचना

    ➡️ जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे लाने का किया जाए प्रयास

    ➡️ ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरेंटाईन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर की अलग-अलग की जाए व्यवस्था

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 25 जिलों के लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भले ही कम हो रहा है लेकिन मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को 165 लोगों की मौत हुई है. 13 हजार 834 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. 

आज से कोंडागांव में भी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. इसके साथ तकरीबन पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन घोषित है. प्रदेश के 27 जिलों में लॉकडाउन है. कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. शाम 6 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक कोंडागांव में टोटल लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही बस्तर संभाग के सात में से छह जिले लॉकडाउन में शामिल हो गए हैं. कोंडगांव कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि, लॉकडाउन की अवधि में जिले की सीमाएं सील रहेंगी.सोमवार को रायपुर में 2378 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में केवल रायपुर में ही 68 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 

कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का होगा टीकाकरण

भारत में कोरोना महामारी को लेकर बढ़ते संकट के बीच सरकार ने अहम फैसला लिया है. कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा है कि एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण की वैक्सीनेशन के दौरान 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे.

इसके अलावा सरकार ने टीका उत्पादकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि महीने में हुए कुल टीका उत्पादन का 50 फीसद केंद्र सरकार को दिया जाएगा. इसके अलावा बाकी 50 फीसदी टीकों को कंपनियां राज्य सरकारों या निजी क्षेत्र में देने को स्वतंत्र होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, फार्मा कंपनियों और कोविड प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ मीटिंग के बाद यह अहम निर्णय लिया.

Last Updated : Apr 20, 2021, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.