ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में लॉकडाउन, CM ने बुलाई बैठक - धमतरी में 15 दिनों का लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
छत्तीसगढ़ में कोरोना
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 3:51 PM IST

15:33 April 11

महासमुंद में 13 से 23 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए महासमुंद में भी प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. कलेक्टर निलेश क्षीरसागरी ने 10 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान बैंक, धार्मिक स्थल, शराब दुकानें और अन्य संस्थान भी बंद रहेंगे. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी सेवा, दूध पार्लर, पेपर हॉकर साथ कुछ शासकीय विभाग के कार्यालयों को छूट दिया गया है. 

13:55 April 11

बिलासपुर में भी 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन

बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लगेगा जो 21 अप्रैल रात 12 बजे तक रहेगा. कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. 

12:40 April 11

सूरजपुर में 13 से 23 तक लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
लॉकडाउन

सूरजपुर में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. बेकाबू कोरोना को देखते हुए जिले में सख्त लॉकडाउन लगेगा. डिप्टी कलेक्टर शिव बनर्जी ने पुष्टि की हैं. 

11:40 April 11

कोविड अस्पताल में गूंजी बच्चों की किलकारियां

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
कोरोना अस्पताल में गूंजी किलकारी

कवर्धा: कोविड अस्पताल में में भर्ती 3 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. तीनों बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने डिलीवरी करने वाले डॉक्टरों की टीम की सराहना की है. 

11:06 April 11

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 12 हुए लॉक

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. दुर्ग में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया गया. यहां 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. जो 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. रायपुर में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है. महासमुंद राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा में 10 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. 

10:02 April 11

फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आने वालों को दिखानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
रायपुर एयरपोर्ट

कोरोना के नये वेरियन्ट के संक्रमण को देखते हुए हवाई यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों को कोरोना नेगिटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. एयरपोर्ट पहुंचने से 72 घंटे पहले कराई गई RTPCR रिपोर्ट नेगिटिव होनी चाहिए. 

09:58 April 11

बेमेतरा में शनिवार शाम 6 बजे से लगा लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
बेमेतरा में लॉकडाउन

बेमेतरा जिले में शनिवार शाम 6 बजते ही लॉकडाउन प्रभावी हो गया. जिले के राजस्व, पुलिस और पालिका प्रशासन ने नगर में गश्त कर दुकानें बंद कराई. समय से दुकान बंद नहीं करने पर एक दुकानदार का 2 हजार रुपये चालान भी कांटा गया. जिले की सभी सीमाएं 6 बजे के बाद सील कर दी गयी है. 

09:00 April 11

आधा शटर खोल सामान बेचने वाले 5 दुकानदारों से 9650 रुपये की वसूली

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
भिलाई में लॉकडाउन का उल्लंघन

भिलाई: लॉकडाउन में भी दुकानदार चुपके से सामान बेच रहे हैं. इसकी सूचना लगातार भिलाई निगम की मिल रही थी. जिसके बाद निगम की टीम ने वैशालीनगर, स्मृतिनगर, सुपेला बाजार, नंदिनी रोड, नेहरू नगर, कोसानगर, राधिका नगर, अंडा चौक, शास्त्रीनगर सहित भिलाई निगम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों से करीब 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं वाली दुकान पर भीड़ न लगे इसकी भी समझाइश दी.

07:16 April 11

डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुसरा में पदस्थ AMO की कोरोना से मौत

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
AMO की मौत

राजनांदगांव : जिले में कोरोनावायरस ने एक और कोरोना वॉरियर्स की जान ले ली. डोंगरगढ़ ब्लऑक के ग्राम मुसरा में पदस्थ असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर एकता उपाध्याय कुछ दिन पहले की कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई. जिले में मौत का आंकड़ा 260 पहुंच चुका है. शनिवार को जिले भर से 997 संक्रमित मरीज मिले हैं.

07:09 April 11

मुख्यमंत्री सहायता कोष में करें सहयोग: मोहन मरकाम

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
मोहन मरकाम

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. लिहाजा सभी कांग्रेसियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देने की अपील की है. इससे संबंधित निर्देश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी कर दिया गया है. इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के लिए कहा गया है.

07:01 April 11

बलौदाबाजार : कलेक्टर पॉजिटिव आने के बाद लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
बलौदाबाजार लॉकडाउन

बलौदाबाजार में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है. जिले में हर दिन 600 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. 

06:59 April 11

धमतरी में 15 दिनों का लॉकडाउन

धमतरी जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर 15 दिनों तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में 11 अप्रैल को रात 12 बजे से लेकर 26 अप्रैल रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है. लेकिन इन सेवाओं में भी समय निर्धारित किया गया है.

06:32 April 11

छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा केस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शनिवार को रिकॉर्ड 14,098 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर ही 97 लोगों की मौत ने लोगों को दहशत में ला दिया है. रायपुर में शनिवार को 3797 नए मरीज मिले है. दुर्ग में 2272 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 

प्रदेश के 11 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. 

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-21329
  • दुर्ग-18008
  • राजनांदगांव-8388
  • बिलासपुर-4759
  • महासमुंद-3847

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-

तारीखनए मरीज
2 अप्रैल4174
3 अप्रैल5818
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14,098

छत्तीसगढ़ में  रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, जशपुर, बलौदाबाजार, बालोद, धमतरी, कोरबा, रायगढ़ और कोरिया में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. 

15:33 April 11

महासमुंद में 13 से 23 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए महासमुंद में भी प्रशासन ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. कलेक्टर निलेश क्षीरसागरी ने 10 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान बैंक, धार्मिक स्थल, शराब दुकानें और अन्य संस्थान भी बंद रहेंगे. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी सेवा, दूध पार्लर, पेपर हॉकर साथ कुछ शासकीय विभाग के कार्यालयों को छूट दिया गया है. 

13:55 April 11

बिलासपुर में भी 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन

बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. 14 अप्रैल सुबह 6 बजे से लॉकडाउन लगेगा जो 21 अप्रैल रात 12 बजे तक रहेगा. कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. 

12:40 April 11

सूरजपुर में 13 से 23 तक लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
लॉकडाउन

सूरजपुर में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. बेकाबू कोरोना को देखते हुए जिले में सख्त लॉकडाउन लगेगा. डिप्टी कलेक्टर शिव बनर्जी ने पुष्टि की हैं. 

11:40 April 11

कोविड अस्पताल में गूंजी बच्चों की किलकारियां

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
कोरोना अस्पताल में गूंजी किलकारी

कवर्धा: कोविड अस्पताल में में भर्ती 3 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया. तीनों बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने डिलीवरी करने वाले डॉक्टरों की टीम की सराहना की है. 

11:06 April 11

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से 12 हुए लॉक

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. दुर्ग में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया गया. यहां 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. जो 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. रायपुर में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है. महासमुंद राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा में 10 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया है. 

10:02 April 11

फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आने वालों को दिखानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
रायपुर एयरपोर्ट

कोरोना के नये वेरियन्ट के संक्रमण को देखते हुए हवाई यात्रा के जरिए छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों को कोरोना नेगिटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. एयरपोर्ट पहुंचने से 72 घंटे पहले कराई गई RTPCR रिपोर्ट नेगिटिव होनी चाहिए. 

09:58 April 11

बेमेतरा में शनिवार शाम 6 बजे से लगा लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
बेमेतरा में लॉकडाउन

बेमेतरा जिले में शनिवार शाम 6 बजते ही लॉकडाउन प्रभावी हो गया. जिले के राजस्व, पुलिस और पालिका प्रशासन ने नगर में गश्त कर दुकानें बंद कराई. समय से दुकान बंद नहीं करने पर एक दुकानदार का 2 हजार रुपये चालान भी कांटा गया. जिले की सभी सीमाएं 6 बजे के बाद सील कर दी गयी है. 

09:00 April 11

आधा शटर खोल सामान बेचने वाले 5 दुकानदारों से 9650 रुपये की वसूली

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
भिलाई में लॉकडाउन का उल्लंघन

भिलाई: लॉकडाउन में भी दुकानदार चुपके से सामान बेच रहे हैं. इसकी सूचना लगातार भिलाई निगम की मिल रही थी. जिसके बाद निगम की टीम ने वैशालीनगर, स्मृतिनगर, सुपेला बाजार, नंदिनी रोड, नेहरू नगर, कोसानगर, राधिका नगर, अंडा चौक, शास्त्रीनगर सहित भिलाई निगम के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों से करीब 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं वाली दुकान पर भीड़ न लगे इसकी भी समझाइश दी.

07:16 April 11

डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम मुसरा में पदस्थ AMO की कोरोना से मौत

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
AMO की मौत

राजनांदगांव : जिले में कोरोनावायरस ने एक और कोरोना वॉरियर्स की जान ले ली. डोंगरगढ़ ब्लऑक के ग्राम मुसरा में पदस्थ असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर एकता उपाध्याय कुछ दिन पहले की कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जिसके बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई. जिले में मौत का आंकड़ा 260 पहुंच चुका है. शनिवार को जिले भर से 997 संक्रमित मरीज मिले हैं.

07:09 April 11

मुख्यमंत्री सहायता कोष में करें सहयोग: मोहन मरकाम

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
मोहन मरकाम

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. लिहाजा सभी कांग्रेसियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग देने की अपील की है. इससे संबंधित निर्देश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी कर दिया गया है. इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के लिए कहा गया है.

07:01 April 11

बलौदाबाजार : कलेक्टर पॉजिटिव आने के बाद लॉकडाउन

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-11-april
बलौदाबाजार लॉकडाउन

बलौदाबाजार में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है. जिले में हर दिन 600 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को जिले के कलेक्टर सुनील कुमार जैन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. 

06:59 April 11

धमतरी में 15 दिनों का लॉकडाउन

धमतरी जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर 15 दिनों तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में 11 अप्रैल को रात 12 बजे से लेकर 26 अप्रैल रात 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है. लेकिन इन सेवाओं में भी समय निर्धारित किया गया है.

06:32 April 11

छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा केस

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. शनिवार को रिकॉर्ड 14,098 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर ही 97 लोगों की मौत ने लोगों को दहशत में ला दिया है. रायपुर में शनिवार को 3797 नए मरीज मिले है. दुर्ग में 2272 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 

प्रदेश के 11 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. 

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-21329
  • दुर्ग-18008
  • राजनांदगांव-8388
  • बिलासपुर-4759
  • महासमुंद-3847

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या-

तारीखनए मरीज
2 अप्रैल4174
3 अप्रैल5818
4 अप्रैल5250
5 अप्रैल7302
6 अप्रैल9921
7 अप्रैल10310
8 अप्रैल10652
9 अप्रैल11447
10 अप्रैल14,098

छत्तीसगढ़ में  रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, जशपुर, बलौदाबाजार, बालोद, धमतरी, कोरबा, रायगढ़ और कोरिया में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. 

Last Updated : Apr 11, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.