ETV Bharat / state

मजदूरों के रेल टिकट का खर्च उठाएगी कांग्रेस, शुरू की गई तैयारी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ऐलान किया है कि फंसे हुए मजदूरों की घर वापसी के लिए कांग्रेस उनके टिकट का खर्च उठाएगी. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस कमेटी ने मजदूरों को निःशुल्क वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है.

atal shrivastava
अटल श्रीवास्तव
author img

By

Published : May 4, 2020, 6:04 PM IST

बिलासपुर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया कि देशभर में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी. इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि हम दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को वापस लाने की योजना बना रहे हैं.

sonia gandhi letter
सोनिया गांधी का आदेश

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सैकड़ों छात्रों को निःशुल्क राजस्थान के कोटा से यहां लाया गया है, उनके रुकने की व्यवस्था की गई, ठीक उसी प्रकार जो श्रमिक अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं, उन्हें लाने के लिए भी योजना बनाई जा रही है. कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने मजदूरों को निःशुल्क वापस लाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है.

सोनिया गांधी ने किया है ऐलान

बता दें कि सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार अपने दायित्वों और जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है, इसलिए उन्होंने सभी कांग्रेस कमेटी और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि मजदूरों को वापस लाने के लिए सभी मिलजुलकर किराए का वहन करें. सोनिया गांधी ने साफतौर पर पत्र जारी कर कहा कि फंसे हुए मजदूरों के टिकट का पैसा कांग्रेस देगी.

बिलासपुर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया कि देशभर में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी. इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि हम दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों को वापस लाने की योजना बना रहे हैं.

sonia gandhi letter
सोनिया गांधी का आदेश

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सैकड़ों छात्रों को निःशुल्क राजस्थान के कोटा से यहां लाया गया है, उनके रुकने की व्यवस्था की गई, ठीक उसी प्रकार जो श्रमिक अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं, उन्हें लाने के लिए भी योजना बनाई जा रही है. कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने मजदूरों को निःशुल्क वापस लाए जाने की तैयारी शुरू कर दी है.

सोनिया गांधी ने किया है ऐलान

बता दें कि सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार अपने दायित्वों और जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है, इसलिए उन्होंने सभी कांग्रेस कमेटी और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि मजदूरों को वापस लाने के लिए सभी मिलजुलकर किराए का वहन करें. सोनिया गांधी ने साफतौर पर पत्र जारी कर कहा कि फंसे हुए मजदूरों के टिकट का पैसा कांग्रेस देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.