रायपुर: कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान (outreach campaign) की शुरुआत छत्तीसगढ़ में भी हो गई है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल और मंहगाई (Petrol-diesel and inflation) के खिलाफ राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा. इसके पहले चरण में प्रदेश के सभी 307 ब्लाकों में प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाए जाने का कांग्रेस ने ऐलान किया है.
बेमेतरा में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल रैली
महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मंहगाई (Inflation) के विरोध में 6 जुलाई को थाली, बर्तन बजाकर विरोध दर्ज किया जाएगा. इसके बाद पेट्रोल-डीजल से सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को खत्म करने की मांग की जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाकार अपना विरोध दर्ज कराएगी. इसमें ज्यादा से ज्यादा जनता की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
रायपुर में कांग्रेस का होगा पैदल मार्च
14 जुलाई को जिला स्तर पर मंहगाई के विरोध साइकिल यात्रा भी निकाली जाएगी. 17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष मोहन मरकाम और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में राजधानी रायपुर में पैदल मार्च के साथ महंगाई और ईधनों की कीमतों की वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर मंहगाई पर लगाम लगाने और पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन, जिलाधीश को सौंपा जायेगा.
राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत 7 से 17 जुलाई के बीच राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तो होगा ही. साथ ही राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि इस दौरान कांग्रेस देश के तीन करोड़ लोगों से संपर्क साधेगी.