रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश कोरोना कोविड-19 महामारी के संक्रमण काल से गुजर रहा है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई आपसी गुटबाजी के भयावह संक्रमण काल से गुजर रहा है. पंद्रह साल सत्ता सुख भोगने के बाद जब विपक्ष की भूमिका निभाने का समय आया, तो भाजपा नेता धर्म संस्कृति और छत्तीसगढ़ी तीज त्योहारों का अपमान करना शुरू कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में मनाए जाने वाला तीजा त्योहार के पहले दिन जब माता बहने और बहुएं व्रत रखने के पहले करूं भात की रस्म करती हैं, दूसरे दिन चौबीस घंटा निर्जला उपवास रहती हैं. उस पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने परंपरा का अपमान करने का आरोप लगाया है.
![Chhattisgarh Congress sends bitter gourd to Ajay Chandrakar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-cingressonajaychandrakar-avb-7204363_21082020212407_2108f_1598025247_1045.jpg)
ताजा करेला, हरी मिर्च समेत अन्य चीजें अजय चंद्राकर को भेजा गया
विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर 15 साल सत्ता में रहने के बाद अब विपक्ष में बैठे हैं. अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, तो धर्म संस्कृति का अपमान कर रहे हैं, उनकी इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए और सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए ताजा करेला, हरी मिर्च, खेक्सी सब्जी सहित मास्क और लिक्विड साबुन भी कोरोना कोविड महामारी से रक्षा करने के लिए भेजा गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हरी सब्जी और हरी मिर्च खाकर अजय चंद्राकर अब छत्तीसगढ़ संस्कृति और त्योहारों के विरोध में कोई बयान जारी नहीं करेंगे. न ही तीज त्योहारों का अपमान करेंगे.
![Chhattisgarh Congress sends bitter gourd to Ajay Chandrakar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-cingressonajaychandrakar-avb-7204363_21082020212407_2108f_1598025247_525.jpg)
'छत्तीसगढ़ी परंपराओं का अपमान कर रहे अजय चंद्राकर'
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि भाजपा का आचरण छत्तीसगढ़ी परंपराओं का अपमान करने जैसा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जहां एक और प्रदेश आर्थिक उन्नति की ओर बढ़ रहा है, खेती की और अग्रसर हो रहा है. वहीं दूसरी ओर पावन पर्व को अपमानित कर अजय चंद्राकर ने अपने मानसिक दिवालियापन का उदाहरण प्रस्तुत किया है. पूर्ववर्ती रमन सरकार के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सद्बुद्धि प्राप्ति के लिए और तीजा त्योहार के करू भात जैसे पवित्र परंपरा को तंज कसने के विरोध स्वरूप ताजा दो किलो करेला, एक किलो खेक्सी, एक पाव ताजी हरी मिर्च सहित अन्य चीजें बीजेपी कार्यालय भेजा गया है.
![Chhattisgarh Congress sends bitter gourd to Ajay Chandrakar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-cingressonajaychandrakar-avb-7204363_21082020212407_2108f_1598025247_487.jpg)
बता दें कि पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, असंगठित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आलोक पांडेय और प्रदेश सचिव हरदीप बेनिपाल उपस्थित थे.
![Chhattisgarh Congress sends bitter gourd to Ajay Chandrakar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-cingressonajaychandrakar-avb-7204363_21082020212407_2108f_1598025247_426.jpg)