रायपुर: रायपुर में शुक्रवार को इनकम टैक्स दफ्तर के बाहर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. 1 मई से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की राशि बढ़ाने को लेकर नाराज कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रायपुर में इनकम टैक्स दफ्तर के बाहर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जनता को लूट रही मोदी सरकार: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि आधार कार्ड को पैन कार्ड लिंक करने के नाम पर इनकम टैक्स विभाग और मोदी सरकार जनता को लूट रही है. आधार और पैन में कई लोगों की अलग अलग जानकारी है. ऐसे में इसे लिंक करने में लोगों को काफी मुसीबत उठानी पड़ेगी. कार्ड लिंक करने के नाम पर 1200 से 1500 रुपये लिए जा रहे हैं जो आम आदमी के लिए बड़ी रकम है. केंद्र की मोदी सरकार लिंक करने के नाम पर लूट का नया तरीका अपना रही है.
आरएसएस लीडर राजेंद्र प्रसाद ने नक्सलवाद पर रमन सिंह को घेरा !
कार्ड लिंक कराने की राशि बढ़ी : सभापति प्रमोद दुबे ने केंद्र से आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने के फरमान को वापस लेने की मांग की हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनधन योजना के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों का पहले खाता खुलवाया. उसके बाद एक कंपलसरी अमाउंट घोषित कर दिया. राशि कम राशि होने पर पीएम ने लाखों लोगों का अकाउंट बंद करवा दिया. इसी तरह पहले लोगों से आधार और पैन बनाने को कहा गया, लोगों ने जब इसे बनाया तो उसमें कई गलतियां की गई. अब आधार और पैन को लिंक कराने को कहा जा रहा है, जिसके लिए अभी 1200 से 1500 रुपये लग रहे हैं. बाद में ये राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने की बात सामने आ रही है. ये पूरी तरह से जनता के साथ लूट है.