ETV Bharat / state

Chhattisgarh Elections 2023: रायपुर में कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक - रायपुर में कांग्रेस की बैठक

Chhattisgarh Elections 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही अपनी लिस्ट जारी कर सकती है. आज रायपुर में कांग्रेस की 6 समितियों की बैठक है.

chhattisgarh elections 2023
रायपुर में कांग्रेस की बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 1:30 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 2:25 PM IST

रायपुर में प्रोटोकॉल समिति की बैठक खत्म

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. रायपुर में आज कांग्रेस की 6 समितियों की बैठक रखी गई है. बैठक के दौरान अलग अलग समिति विस्तार से चर्चा कर चुनावी रणनीति तैयार करेगी. शुरुआत प्रोटोकॉल समिति की बैठक के साथ हुई.

शैलजा की अध्यक्षता में प्रोटोकॉल समिति की बैठक: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में राजीव भवन में प्रोटोकॉल समिति की मीटिंग हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसीचीफ दीपक बैज, मंत्री अमरजीत भगत मौजूद रहे.

मंत्री अमरजीत भगत ने की ब्रीफिंग: प्रोटोकॉल समिति की बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पहली बैठक सार्थक रही. सभी को दिशा निर्देश दिए गए हैं. चुनाव के दौरान आने वाले अतिथियों के रुकने खानेपीने सहित दौरे के लिए जो भी अच्छी व्यवस्था होगी वह दी जाएगी. प्रदेश कमेटी के अलावा सभी जिलों में भी कमेटी बनाई जाएगी, जो प्रदेश की कमेटी से लगातार संपर्क में रहेंगे और जो भी स्टार प्रचारक और लीडर आएंगे उनके आने जाने रुकने और सभा की व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध कराएंगे. इस कमेटी के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने सुझाव दिए हैं उसे देखते हुए आगे कमेटी का गठन किया जाएगा.

आज होने वाली दूसरी बैठकें: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सुबह से ही बैठकों का दौरा शुरू हो गया है, जो देर रात तक चलेगा. आज जो 6 बैठकें रखी गई है उसमें चुनाव घोषणा पत्र, चुनाव प्रबंधन, चुनाव प्रचार, संचार विभाग, प्रोटोकाल और अनुशासन समिति की बैठक शामिल है. इन अलग-अलग समितियों की जिम्मेदारी कांग्रेस के अलग अलग दिग्गज नेताओं को दी गई है.

Chhattisgarh Election 2023: प्रियंका गांधी के जरिए महिला और युवा वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस
BJP Parivartan Yatra: यूपी में भाजपा की सरकार के पहले होते थे दंगे, अब छत्तीसगढ़ का वही हाल: बृजेश पाठक
Kawasi Lakhma on Sharab Bandi: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी, शराब दुकान खोलने के लिए मिल रहा आवेदन: आबकारी मंत्री कवासी लखमा

25 को राहुल और 28 को खड़गे पहुंचेंगे छत्तीसगढ़: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है. गुरुवार को प्रियंका गांधी का दुर्ग प्रवास था. इसके बाद अब 25 सितंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. जो तखतपुर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. बलौदा बाजार भाटापारा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में खड़गे शामिल होंगे.

रायपुर में प्रोटोकॉल समिति की बैठक खत्म

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. रायपुर में आज कांग्रेस की 6 समितियों की बैठक रखी गई है. बैठक के दौरान अलग अलग समिति विस्तार से चर्चा कर चुनावी रणनीति तैयार करेगी. शुरुआत प्रोटोकॉल समिति की बैठक के साथ हुई.

शैलजा की अध्यक्षता में प्रोटोकॉल समिति की बैठक: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में राजीव भवन में प्रोटोकॉल समिति की मीटिंग हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पीसीसीचीफ दीपक बैज, मंत्री अमरजीत भगत मौजूद रहे.

मंत्री अमरजीत भगत ने की ब्रीफिंग: प्रोटोकॉल समिति की बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पहली बैठक सार्थक रही. सभी को दिशा निर्देश दिए गए हैं. चुनाव के दौरान आने वाले अतिथियों के रुकने खानेपीने सहित दौरे के लिए जो भी अच्छी व्यवस्था होगी वह दी जाएगी. प्रदेश कमेटी के अलावा सभी जिलों में भी कमेटी बनाई जाएगी, जो प्रदेश की कमेटी से लगातार संपर्क में रहेंगे और जो भी स्टार प्रचारक और लीडर आएंगे उनके आने जाने रुकने और सभा की व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध कराएंगे. इस कमेटी के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने सुझाव दिए हैं उसे देखते हुए आगे कमेटी का गठन किया जाएगा.

आज होने वाली दूसरी बैठकें: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सुबह से ही बैठकों का दौरा शुरू हो गया है, जो देर रात तक चलेगा. आज जो 6 बैठकें रखी गई है उसमें चुनाव घोषणा पत्र, चुनाव प्रबंधन, चुनाव प्रचार, संचार विभाग, प्रोटोकाल और अनुशासन समिति की बैठक शामिल है. इन अलग-अलग समितियों की जिम्मेदारी कांग्रेस के अलग अलग दिग्गज नेताओं को दी गई है.

Chhattisgarh Election 2023: प्रियंका गांधी के जरिए महिला और युवा वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस
BJP Parivartan Yatra: यूपी में भाजपा की सरकार के पहले होते थे दंगे, अब छत्तीसगढ़ का वही हाल: बृजेश पाठक
Kawasi Lakhma on Sharab Bandi: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी, शराब दुकान खोलने के लिए मिल रहा आवेदन: आबकारी मंत्री कवासी लखमा

25 को राहुल और 28 को खड़गे पहुंचेंगे छत्तीसगढ़: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है. गुरुवार को प्रियंका गांधी का दुर्ग प्रवास था. इसके बाद अब 25 सितंबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. जो तखतपुर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. बलौदा बाजार भाटापारा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में खड़गे शामिल होंगे.

Last Updated : Sep 22, 2023, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.