रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव साल के अंत में होना है. चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार की रात रायपुर में मंत्री मोहम्मद अकबर के शंकर नगर स्थित शासकीय आवास में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई. बैठक में सीएम के साथ सभी मंत्री, पीसीसी चीफ और कांग्रेस प्रभारी भी शामिल हुई.
देर रात रायपुर में हुई कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक: वन मंत्री मोहम्मद अकबर के घर पर रखी गई इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के सदस्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेंद्र साहू समेत कांग्रेस के के बड़े नेता मौजूद रहे. हालांकि यह बैठक क्यों रखी गई है, बैठक का एजेंडा क्या था इसकी जानकारी नहीं लग सकी है लेकिन अकबर के घर पर बैठक का होना कई राजनीतिक अटकलों को जन्म दे रहा है.
शुक्रवार को सीएम बस्तर दौरे पर थे. वहां कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में सीएम और दूसरे मंत्रियों के साथ पीसीसी चीफ, कांग्रेस प्रभारी शामिल हुए. वहां से लौटने के तुरंत बाद ही महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. पार्टी बैठक होती तो पार्टी कार्यालय या मुख्यमंत्री निवास में भी रखी जा सकती थी. लेकिन इस बैठक के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर का शासकीय आवास ही क्यों चुना गया. जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, कांग्रेस प्रभारी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं को क्यों बुलाया गया. इन सवालों का जवाब तो बैठक में शामिल सदस्य दे सकेंगे.