ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, नेता प्रतिपक्ष पर मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे फैसला, क्या फंस गया है पेंच ? - कांग्रेस विधायक दल

Chhattisgarh Congress legislative party meet छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में हार के बाद कांग्रेस ने मीटिंग की. इस मीटिंग में कांग्रेस विधायक दल के नेता को लेकर चर्चा हुई. लेकिन विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं हो सका.

Chhattisgarh Congress legislative party meet
छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:58 PM IST

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस अब एक्शन में दिख रही है. हार के बाद कांग्रेस ने रायपुर में पहली बार बड़ी बैठक की. इस मीटिंग में कांग्रेस विधायक दल के नेता को लेकर चर्चा हुई. लेकिन नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं हो सका.

बैठक में कौन कौन हुआ शामिल ? : विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित 35 कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल हुए. विधानसभा चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उमेश पटेल और अनिला भेंडिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने मीटिंग में मंथन किया.

दो घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक: रायपुर में कांग्रेस की बैठक करीब दो घंटे तक चली. दोपहर दो बजे मीटिंग की शुरुआत हुई. उसके बाद तक शाम चार बजे तक यह मीटिंग चली. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव इस मीटिंग में मौजूद रहे. दो घंटे के मंथन के बाद भी कांग्रेस विधायक दल पर कोई चर्चा नहीं हो पाई.

"कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का नाम घोषित नहीं हो पाया. सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की गई. विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को है. वो नेता प्रतिपक्ष का चयन करेंगे": अजय माकन, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की हुई करारी हार : 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस साल 2023 में 35 सीटों पर सिमट गई. जबकि साल 2018 में 15 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में 54 सीटों के साथ शानदार वापसी की. भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 9 मंत्रियों और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भी हार का सामना करना पड़ा.

साय के शपथ ग्रहण में भूपेश बघेल को आमंत्रण: आज छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विष्णुदेव साय ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को फोन किया और उन्हें रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया. उसके बाद सभी नेता साय के शपथ ग्रहण में शामिल हुए.

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Shapath Grahan LIVE छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल को किया याद

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Oath Ceremony विष्णुदेव साय लेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समारोह में होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस अब एक्शन में दिख रही है. हार के बाद कांग्रेस ने रायपुर में पहली बार बड़ी बैठक की. इस मीटिंग में कांग्रेस विधायक दल के नेता को लेकर चर्चा हुई. लेकिन नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं हो सका.

बैठक में कौन कौन हुआ शामिल ? : विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित 35 कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल हुए. विधानसभा चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उमेश पटेल और अनिला भेंडिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने मीटिंग में मंथन किया.

दो घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक: रायपुर में कांग्रेस की बैठक करीब दो घंटे तक चली. दोपहर दो बजे मीटिंग की शुरुआत हुई. उसके बाद तक शाम चार बजे तक यह मीटिंग चली. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव इस मीटिंग में मौजूद रहे. दो घंटे के मंथन के बाद भी कांग्रेस विधायक दल पर कोई चर्चा नहीं हो पाई.

"कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का नाम घोषित नहीं हो पाया. सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की गई. विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को है. वो नेता प्रतिपक्ष का चयन करेंगे": अजय माकन, कांग्रेस के कोषाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की हुई करारी हार : 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस साल 2023 में 35 सीटों पर सिमट गई. जबकि साल 2018 में 15 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में 54 सीटों के साथ शानदार वापसी की. भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 9 मंत्रियों और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भी हार का सामना करना पड़ा.

साय के शपथ ग्रहण में भूपेश बघेल को आमंत्रण: आज छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विष्णुदेव साय ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को फोन किया और उन्हें रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया. उसके बाद सभी नेता साय के शपथ ग्रहण में शामिल हुए.

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Shapath Grahan LIVE छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने भूपेश बघेल को किया याद

Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai Oath Ceremony विष्णुदेव साय लेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समारोह में होंगे शामिल

Last Updated : Dec 13, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.