रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. दंतेवाड़ा से वे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में 2 सितंबर को अमित शाह के द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ जारी किए गए आरोप पत्र को भी घुमाया जाएगा. इधर कांग्रेस भी अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले जगदलपुर में एक बड़ी संयुक्त प्रेस वार्ता कर रही है. जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई मंत्री, बस्तर विधायक और पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.
जगदलपुर में कांग्रेस की संयुक्त प्रेस वार्ता में कौन कौन: पीसीसी चीफ दीपक बैज, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष संतराम नेताम, एआईसीसी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरीशंकर उल्का, विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक चंदन कश्यप, विधायक रेखचंद जैन, शिशुपाल सोरी, विक्रम शाह मंडावी, देवती कर्मा, राजमन बेंजाम, अनूप नाग, सावित्री मंडावी मौजूद रहेंगे.
प्रेसवार्ता में बस्तर के 12 विधायक रहेंगे शामिल: संयुक्त प्रेसवार्ता में बस्तर संभाग के सभी 12 विधायकों को शामिल कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करेगी. बता दें कि बस्तर की सभी 12 सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी है.
दंतेवाड़ा में अमित शाह का कार्यक्रम: अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा पहुंचने के बाद सबसे पहले दंतेश्वरी मां का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. परिवर्त यात्रा 16 दिनों की यात्रा के दौरान 21 जिलों से गुजरते हुए लगभग 1728 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 16 सितंबर को जशपुर से भाजपा अपनी दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेगी. जिसे जेपी नड्डा हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान 12 दिनों में 1261 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी.