रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए आज का दिन अहम है. सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि गुरुवार को केसी वेणुगोपाल का मुझे मैसेज आया था. आज राहुल गांधी से मुझे मिलना है. उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं. इसके अलावा मुझे बाहर की कोई जानकारी नहीं है.
सिंहदेव के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं
टी एस सिंहदेव के कप्तान बनने के बयान पर सीएम ने कहा कि मैं किसी बात की प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है इसलिए मैं दिल्ली जा रहा हूं.
chhattisgarh congress crisis: आज कांग्रेस हाईकमान के साथ CM भूपेश बघेल की बैठक
विधायकों के दिल्ली दौरे पर ये बोले सीएम भूपेश बघेल
विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह सब जानकारी मुझे मीडिया से मिली. इस विषय में मुझे ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं है. सीएम ने कहा कि सब लोग अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते? मुझे बुलाया गया है, इसलिए मैं जा रहा हूं. कई लोग बिना बुलाए अपने नेता से मिलने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण लोगों का दिल्ली जाना नहीं हो पाया था. इसके बाद अभी लोग जा रहे हैं. वे अपने नेता से मुलाकात करेंगे. सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ हम जब सत्ता में नहीं थे, तब भी थे और अब भी हैं.