रायपुर: राजस्थान के सियासी घमासान में जम्मू-कश्मीर की एंट्री के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक टिप्पणी से नाराज जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उन्हें कानूनी नोटिस देने की चेतावनी दी है. इस पर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा है कि लोकतंत्र पर हुए घातक हमले से जुड़े मामले पर हम सब पूछते रहेंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने एक अखबार से जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की रिहाई और सचिन पायलट के बागी होने के कनेक्शन होने की बात कही थी. जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर भूपेश बघेल के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और उन्हें कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
-
Please do not try to turn this tragic demise of democracy into an opportune moment @OmarAbdullah ji.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The 'allegation' was only a question asked, and we will keep asking it, as will the country. https://t.co/VCavNt1BXM
">Please do not try to turn this tragic demise of democracy into an opportune moment @OmarAbdullah ji.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020
The 'allegation' was only a question asked, and we will keep asking it, as will the country. https://t.co/VCavNt1BXMPlease do not try to turn this tragic demise of democracy into an opportune moment @OmarAbdullah ji.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020
The 'allegation' was only a question asked, and we will keep asking it, as will the country. https://t.co/VCavNt1BXM
बीजेपी का पलटवार
उमर अब्दुल्ला के इस ट्वीट के बाद प्रदेश में सियासत गरमाने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की यही आदत रही है कि जब कुछ होता है, तो वह उसका दोष किसी और पर लगाती है. कांग्रेस अपनी कमियां नहीं देखती. संजय का कहना है कि कांग्रेस का केंद्र में भी यही हाल है. उनका कहना है कि अगर कांग्रेस को रिश्तों पर सवाल उठाने ही हैं तो गांधी परिवार के दामाद कौन है इस पर सवाल उठाएं. उनसे किसे लाभ मिल रहा है इस पर सवाल उठाएं.
-
I hope the Govt of India hears this long-standing demand and answers our calls.(2/2)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I hope the Govt of India hears this long-standing demand and answers our calls.(2/2)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020I hope the Govt of India hears this long-standing demand and answers our calls.(2/2)
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2020
'बिना व्यंग्य के राजनीति नहीं होती'
वहीं कांग्रेस की तरफ से शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पार्टी का पक्ष रखते हुए कहा कि, 'लोकतंत्र में तो सवाल पूछे जाते रहते हैं. आगे भी पूछे जाते रहेंगे. बाकी उमर अब्दुल्ला हमारे दोस्त हैं और कांग्रेस पार्टी को बहुत अच्छे से पता है कि कौन उनके मित्र हैं और कौन उनके दुश्मन.' शैलेष ने ये भी कहा कि बिना व्यंग्य के राजनीति नहीं होती. दरअसल उमर ने अपने ट्वीट भी ये भी लिखा था कि कांग्रेस अपने समर्थकों-विरोधियों को पहचान नहीं पाती इसलिए उसकी हालत ऐसी हो गई है.
पढ़ें- कांग्रेस में भी भुला दिए गए वरिष्ठ ! इन दिग्गजों को पावर डिस्ट्रीब्यूशन में नहीं मिली जगह
उमर अब्दुल्ला ने खारिज किए खुद पर लगे आरोप
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वे ऐसे झूठे और घटिया आरोप सुनकर परेशान हो गए हैं. उमर ने इस बात को खारिज किया है कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं, उसका किसी तरह से उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला या उनकी रिहाई का कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अब बहुत हो गया और भूपेश बघेल उनके वकीलों का सामना करने के लिए तैयार रहें.