रायपुर : छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम मामले में गिरफ्तार आरोपियों की शनिवार को कोर्ट में पेशी हुई.जिसमें सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल, शिवशंकर नाग, समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और दीपक टांक समेत राजेश चौधरी को कोर्ट लाया गया. वहीं सौम्या चौरसिया और रानू साहु समेत निखिल चंद्राकर ने मेडिकल लगाकर कोर्ट आने में असमर्थता जताई है.वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत पर कोर्ट में सुनवाई हुई.
पूर्व सीएम को भी जारी हो सकता है समन : ईडी के वकील सौरभ पाण्डेय के मुताबिक इन्वेस्टिगेशन के दौरान कई तरह के साक्ष्य सामने आ रहे हैं.ऐसे में जैसे-जैसे साक्ष्य मिलेंगे समन जारी होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी समन भेजा जा सकता है.
''आज 4 महत्वपूर्ण आवेदन पर सुनवाई होने वाली है.प्रमुख है देवेंद्र सिंह यादव की जमानत जिस पर सुनवाई चल रही है. दूसरा अरविंद सिंह जो लिकर स्कैम में आरोपी है उसका भी जमानत आवेदन आया हुआ है. इसके अलावा जेल में कोल स्कैम को 10 लोग हैं. उनके भी स्टेटमेंट एप्लीकेशन को आगे प्रोसिजर कर रहे हैं. क्योंकि उसमें 540 करोड़ के क्राइम की जानकारी मिली थी.जिसमे अभी तक हमें 220 करोड़ की ही अब तक पहचान हुई है.'' सौरभ पाण्डेय, वकील ईडी
देवेंद्र यादव के वकील ने मामले को बताया गैर कानूनी : ED कोर्ट में चल रही कोल घोटाला मामले की सुनवाई पर विधायक देवेन्द्र यादव के वकील संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ED ने इनकम टैक्स के मुकदमे पर ही आधारित केस किया था. इनकम टैक्स का मुकदमा ही गलत है गैर कानूनी है तो इन पर भी मुकदमा नहीं चलना चाहिए.
''देवेंद्र यादव के बेल को लेकर इन्हीं मामलों के साथ हमने जिरह किया है. बेल को लेकर जिरह किया गया था. उच्चतम न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कार्यों को गैर कानूनी कहा है यह पूरा मुकदमा गलत है.''संजय कुमार श्रीवास्तव,वकील
सवाल जवाब के लिए ईडी ने मांगा परमिशन : ईडी के वकील सौरभ पाण्डेय के मुताबिक इसी मामले में और भी सवाल जवाब के लिए परमिशन के लिए आवेदन दिया गया है. एक अन्य आवेदन भी दिया है जिसमें राम गोपाल अग्रवाल के खिलाफ न्यायालय से नॉन बेलेबल वारंट जारी करने की मांग की गई है.