रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई हैं. सुबह 9 बजे के आसपास सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया में आग लगा दी हैं. इस ट्वीट के जरिए सीएम भूपेश पहले सवाल कर रहे हैं फिर कुछ देर में इसका खुलासा होने की बात भी कह रहे हैं.
-
प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया?
थोड़ी देर में पता चलेगा..
">प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023
फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया?
थोड़ी देर में पता चलेगा..प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023
फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया?
थोड़ी देर में पता चलेगा..
सीएम भूपेश का ट्वीट: सीएम भूपेश ने ट्वीट कर पूछा कि- प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा. सीएम के इस ट्वीट से हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर प्रमोद कौन है. प्रमोद नाम के साथ सीएम ने कुछ भी आगे नहीं लिखा है. जिससे प्रमोद नाम एक पहेली बनी हुई हैं.
मनीष तिवारी का भाजपा पर हमला: रायपुर में राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा पर जमकर हमला बोल रहे हैं. मनीष तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी शासनकाल में नक्सल 3 जिलों से बढ़कर 14 जिलों में फैल गया. जिसे 2018 में कांग्रेस सरकार ने विकास के माध्यम पर काबू पाया. प्रदेश में नक्सल हिंसा में 52 प्रतिशक की कमी आई हैं. नक्सल क्षेत्रों में बंद हो चुके 328 स्कूल फिर से खोले गए हैं. तिवारी ने कहा कि कोई भी प्रदेश तभी तरक्की कर सकता है, जब प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त हो.
छत्तीसगढ़ में भाजपा का घोषणा पत्र आज: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज अपना घोषणा पत्र जारी कर रही हैं. दोपहर 2 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में छत्तीसगढ़ भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे. भाजपा का दावा है कि उनका घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ वासियों के मन की बात वाला घोषणा पत्र होगा. जिसका फायदा उन्हें चुनाव में जरूर मिलेगा.