रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महिला आरक्षण विधेयक 2024 में लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुझाव के अनुसार महिला आरक्षण बिल को तत्काल प्रभाव से लागू करना चाहिए.
बिल लागू होने में लगेगा काफी समय: सीएम बघेल ने महिला आरक्षण बिल के मामले में भाजपा को धोखेबाज कहा. भूपेश ने कहा कि जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है, उसका कांग्रेस ने समर्थन किया है लेकिन इसे जनगणना और परिसीमन होने के बाद लागू किया जाएगा. इसमें कई साल लगेंगे. बघेल ने कहा कि बुधवार को लोकसभा में पारित हुआ महिला आरक्षण विधेयक पर राज्यसभा में चर्चा होगी. राज्यसभा में, इसे अनुपूरक कार्य के माध्यम से लाया जा रहा है.
क्या है महिला आरक्षण बिल: महिला आरक्षण बिल लागू होने के बाद विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी. आरक्षित सीटें एसटी एससी महिलाओं के लिए रहेगी. ओबीसी महिलाओं को आरक्षण की मांग की जा रही है. छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में से 29 सीटें आदिवासियों के लिए और 10 सीटे एससी के लिए आरक्षित है. ओबीसी के लिए फिलहाल आरक्षण का प्रावधान नहीं है क्योंकि अभी लोकसभा, विधानसभा में ओबीसी का रिजर्वेशन नहीं है.