ETV Bharat / state

ग्वालियर में सिंधिया और शिवराज पर गरजे सीएम बघेल, कहा- मामूली कार्यकर्ता ने सिंधिया को चटा दी धूल

कांग्रेस के पक्ष में जनता के बीच वोट की अपील करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस की और सीएम शिवराज समेत सिंधिया पर जमकर निशाना साधा.

chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-attacked-shivraj-and-scindia-in-gwalior
ग्वालियर में सिंधिया और शिवराज पर गरजे सीएम बघेल
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 2:30 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 6:35 AM IST

ग्वालियर: विधानसभा उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है. कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टी चुनाव प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस के पक्ष में जनता के बीच वोट की अपील करने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ग्वालियर पहुंचे. जहां वे प्रेस कॉफ्रेस में शिवराज सरकार और सिंधिया पर जमकर बरसे.

सिंधिया और शिवराज पर बरसे बघेल

प्रेस कॉफ्रेस में सीएम भूपेश बघेल ने सांसद ज्योतिरादित्य और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया के दिग्विजय और कमलनाथ को धूल चटाने की बात पर भूपेश बघेल ने कहा कि जो खुद धूल चाट चुका है, वह दूसरों को क्या धूल चटाएगा. एक अदने से कार्यकर्ता ने सिंधिया को धूल चटा दी. जिसके चलते उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर के कई स्थानों से सिंधिया का फोटो गायब है. अपने ही शहर से सिंधिया गायब हैं.

पढ़ें:कमलनाथ ने जब कोई काम ही नहीं किया तो वो क्या नारियल फोड़ेंगे : CM शिवराज

यह थोपा हुआ चुनाव

सीएम बघेल ने कहा कि ये पहली बार है जब बिना विधायक के ही लोगों को मंत्री बना दिया गया है. यह हिंदुस्तान में पहली बार हुआ है, जनता के जनादेश को नकार दिया. कोरोना काल में नई सरकार ने चुनाव के लिए थोप दिया है. सीएम ने कहा कि यह चुनाव थोपा हुआ चुनाव है. एक साल कांग्रेस को मौका मिला, जिसमें कमलनाथ ने कई बड़े फैसले लिए लेकिन जो लोग सवाल पूछ रहे हैं. वह अपने 15 साल का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं.

पढ़ें: तोमर के बाद मंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा पर भी मामला दर्ज, ये है वजह

किसान विरोध कृषि कानून

बीजेपी के लोग इतने डरे हुए हैं कि कांग्रेस की सभा नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले कांग्रेस की सरकार को आने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं उन्होंने मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर कहा कि किसी भी संगठन ने इस कानून की मांग नहीं की थी, फिर भी कोरोना काल में इसे लागू कर दिया गया. यह कानून किसान विरोधी है. हम छत्तीसगढ़ में कृषि कानून को लेकर अध्यादेश लाएंगे.

ग्वालियर: विधानसभा उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है. कांग्रेस-बीजेपी दोनों ही पार्टी चुनाव प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस के पक्ष में जनता के बीच वोट की अपील करने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ग्वालियर पहुंचे. जहां वे प्रेस कॉफ्रेस में शिवराज सरकार और सिंधिया पर जमकर बरसे.

सिंधिया और शिवराज पर बरसे बघेल

प्रेस कॉफ्रेस में सीएम भूपेश बघेल ने सांसद ज्योतिरादित्य और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया के दिग्विजय और कमलनाथ को धूल चटाने की बात पर भूपेश बघेल ने कहा कि जो खुद धूल चाट चुका है, वह दूसरों को क्या धूल चटाएगा. एक अदने से कार्यकर्ता ने सिंधिया को धूल चटा दी. जिसके चलते उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर के कई स्थानों से सिंधिया का फोटो गायब है. अपने ही शहर से सिंधिया गायब हैं.

पढ़ें:कमलनाथ ने जब कोई काम ही नहीं किया तो वो क्या नारियल फोड़ेंगे : CM शिवराज

यह थोपा हुआ चुनाव

सीएम बघेल ने कहा कि ये पहली बार है जब बिना विधायक के ही लोगों को मंत्री बना दिया गया है. यह हिंदुस्तान में पहली बार हुआ है, जनता के जनादेश को नकार दिया. कोरोना काल में नई सरकार ने चुनाव के लिए थोप दिया है. सीएम ने कहा कि यह चुनाव थोपा हुआ चुनाव है. एक साल कांग्रेस को मौका मिला, जिसमें कमलनाथ ने कई बड़े फैसले लिए लेकिन जो लोग सवाल पूछ रहे हैं. वह अपने 15 साल का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं.

पढ़ें: तोमर के बाद मंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा पर भी मामला दर्ज, ये है वजह

किसान विरोध कृषि कानून

बीजेपी के लोग इतने डरे हुए हैं कि कांग्रेस की सभा नहीं होने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले कांग्रेस की सरकार को आने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं उन्होंने मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर कहा कि किसी भी संगठन ने इस कानून की मांग नहीं की थी, फिर भी कोरोना काल में इसे लागू कर दिया गया. यह कानून किसान विरोधी है. हम छत्तीसगढ़ में कृषि कानून को लेकर अध्यादेश लाएंगे.

Last Updated : Oct 24, 2020, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.