ETV Bharat / state

क्या आज छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस होगा खत्म? ओम माथुर के बयान से कयासों को मिली हवा - छत्तीसगढ़ के नए सीएम

Chhattisgarh CM Announcement today छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका जवाब आज होने वाले बीजेपी विधायक दल के बैठक के बाद मिल जाएगा. रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. वहीं ओम माथुर ने छत्तीसगढ़ के नए सीएम के ऐलान को पर्यवेक्षक का अधिकार बताते हुए बड़ा बयान दिया है. CM Name of Chhattisgarh

Chhattisgarh CM Announcement today
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Dec 10, 2023, 8:36 AM IST

नए मुख्यमंत्री के ऐलान को लेकर ओम माथुर का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर जारी है. आज रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसी बैठक में विधायक दल के नेता चुना जाएगा. जिसके बाद पर्यावेक्षक छत्तीसगढ़ के नए सीएम फेस का ऐलान करेंगे. इस बैठक में शामिल होने शनिवार की रात बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन भी रायपुर पहुंच गए है. इस दौरान ओम माथुर का बड़ा बयान सामने आया है.

सीएम के ऐलान पर ओम माथुर का बड़ा बयान: एयरपोर्ट पर ओम माथुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "निश्चित रूप से हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं. पर्यवेक्षक क्या निर्णय करते हैं, उसी का इंतजार है. रविवार को घोषणा किया जाएगा या नहीं यह नहीं कह सकता. यह पर्यवेक्षकों का अधिकार क्षेत्र है कि कल अनाउंसमेंट करेंगे या रिपोर्ट लेकर वापस जाएंगे या बात करेंगे. 24 घंटे और इंतज़ार करिए, बीजेपी का श्रेष्ठ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का चेहरा होगा."

भूपेश बघेल पर ओम माथुर का पलटवार: बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ के अगले सीएम तय करने में हो रही देरी को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेन बीजेपी पर निशाना साधा था. इस संबंध में ओम माथुर ने कहा, "वे अपनी चिंता करें, बीजेपी का अपना सिस्टम है. जो दो दिन से कांग्रेस में चल रही है, उसको शांति से व्यवस्थित करें."

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद आज को मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है. रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार दोपहर 12 बजे से बैठक शुरु होगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ के तीन पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद रहेंगे. सभी विधायकों से चर्चा कर पर्यावेक्षक नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे.

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा फैसला, मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा संभव
छत्तीसगढ़ में सीएम के दावेदारों पर एक नजर, जानिए इस रेस में शामिल नेताओं का सियासी सफर
हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, अब पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव चंदन यादव पर लगाए गंभीर आरोप

नए मुख्यमंत्री के ऐलान को लेकर ओम माथुर का बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर कयासों का दौर जारी है. आज रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इसी बैठक में विधायक दल के नेता चुना जाएगा. जिसके बाद पर्यावेक्षक छत्तीसगढ़ के नए सीएम फेस का ऐलान करेंगे. इस बैठक में शामिल होने शनिवार की रात बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन भी रायपुर पहुंच गए है. इस दौरान ओम माथुर का बड़ा बयान सामने आया है.

सीएम के ऐलान पर ओम माथुर का बड़ा बयान: एयरपोर्ट पर ओम माथुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "निश्चित रूप से हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं. पर्यवेक्षक क्या निर्णय करते हैं, उसी का इंतजार है. रविवार को घोषणा किया जाएगा या नहीं यह नहीं कह सकता. यह पर्यवेक्षकों का अधिकार क्षेत्र है कि कल अनाउंसमेंट करेंगे या रिपोर्ट लेकर वापस जाएंगे या बात करेंगे. 24 घंटे और इंतज़ार करिए, बीजेपी का श्रेष्ठ कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का चेहरा होगा."

भूपेश बघेल पर ओम माथुर का पलटवार: बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ के अगले सीएम तय करने में हो रही देरी को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेन बीजेपी पर निशाना साधा था. इस संबंध में ओम माथुर ने कहा, "वे अपनी चिंता करें, बीजेपी का अपना सिस्टम है. जो दो दिन से कांग्रेस में चल रही है, उसको शांति से व्यवस्थित करें."

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जीत के बाद आज को मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक होनी है. रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार दोपहर 12 बजे से बैठक शुरु होगी. बीजेपी विधायक दल की बैठक में छत्तीसगढ़ के तीन पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद रहेंगे. सभी विधायकों से चर्चा कर पर्यावेक्षक नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाएंगे.

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में होगा फैसला, मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा संभव
छत्तीसगढ़ में सीएम के दावेदारों पर एक नजर, जानिए इस रेस में शामिल नेताओं का सियासी सफर
हार पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान, अब पूर्व विधायक विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव चंदन यादव पर लगाए गंभीर आरोप
Last Updated : Dec 10, 2023, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.