रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 15 साल पहले ही रमन कवर्धा छोड़कर भाग गए थे. वो भगोड़ा हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने चुनावी मैदान में तीसरी पार्टी की संभावना को लेकर इंकार किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा.
रविन्द्र चौबे का रमन सिंह पर प्रहार: मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर तैयार है. इस बार हम 75 प्लस सीट जीतकर सरकार बनाएंगे. छत्तीसगढ़ का वातावरण कांग्रेस के पक्ष में है. साथ ही उन्होनें रमन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि, "रमन सिंह के हुकूमत को जनता नहीं भूली नहीं है. 15 साल तक जनता को धोखा दे रहे थे.
इस चुनाव में बीजेपी की हालत बुरी रहेगी. रमन गलतफहमी में हैं, बस्तर हम जीतेंगे. रमन सिंह 15 साल पहले कवर्धा छोड़ कर भागे थे. बीजेपी स्थानीय नेताओं को तवज्जो नहीं दे रही है. केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की चुनावी कमान संभाल रखी है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है.- रविंद्र चौबे, मंत्री, छत्तीसगढ़
प्रदेश में दो चरणों में हो रहा चुनाव: प्रदेश में दो चरणों में चुनाव को लेकर रविन्द्र चौबे ने कहा कि, "यह सवाल दिल्ली में निर्वाचन आयोग से भी पत्रकार ने किया था. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में क्यों मतदान हो रहे हैं? जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मानते हैं कि प्रदेश में नक्सल समस्या कम हुई है. इस पर निर्वाचन आयोग ने कहा था कि बस्तर की परिस्थितियों के अनुरूप दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं."
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज हो गई है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना है.