रायपुर: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन और रायपुर सराफा एसोसिएशन ब्रांडेड ऑनलाइन जेवर की बिक्री शुरू होने का विरोध कर रहे हैं. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि कई समाचार पत्रों में ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनी की ओर से अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन जेवर बेचने का विज्ञापन और समाचार प्रकाशित हुआ है, जिसका छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन और रायपुर सराफा एसोसिएशन कड़ा विरोध करता है.
पढ़ें- मार्केट अपडेट: सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट, निफ्टी 9,000 के नीचे
सरकार तत्काल रोक लगाए
सराफा कारोबारियों का आरोप है कि देश और प्रदेश के संपूर्ण सराफा व्यवसासियों के साथ भेदभाव किया गया है. एसोसिएशन अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि लॉकडाउन का समय है इस दौरान सराफा बाजार बंद हैं, लेकिन ब्रांडेड कंपनी की ओर से ऑनलाइन बिक्री से ग्राहक टूट जाएंगे जिससे व्यापारियों का भी नुकसान होगा. ऑनलाइन जेवर बिक्री को लेकर सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार इस पर तत्काल रोक लगाए.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट, मांग घटने से कीमत शून्य डॉलर/बैरल से नीचे