रायपुर: छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर शासकीय कर्मचारियों का कहना है कि "आने वाले बजट में सरकार ने जो वादा किया था, कि 28 महीने का एरियर्स दिया जाएगा. उसे पूरा करना चाहिए. इसके साथ ही केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाए. क्योंकि खर्चे सभी के समान होते हैं, चाहे वह केंद्र का कर्मचारी हो या फिर राज्य का कर्मचारी. महंगाई भत्ता में सरकार को वृद्धि करनी चाहिए. सभी कार्यालय और दफ्तर में पदों की कमी है. ऐसे में नए पदों का सृजन करते हुए भर्ती प्रक्रिया निकाली जानी चाहिए. जिससे बेरोजगारी दूर हो सके. इसके साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था और नई पेंशन व्यवस्था के तहत लाखों रुपए डूब गए है और फसा हुआ है. उसका हल निकाला जाना चाहिए."
"ऑनलाइन व्यापार से सिर्फ बड़े व्यापारियों को हो रहा फायदा": राज्य सरकार के आने वाले बजट को लेकर रायपुर के व्यापारियों का कहना है कि "ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की वजह से व्यापार घट रहा है. ऐसे में इस बजट के माध्यम से व्यापारियों को राहत देते हुए सरकार को कोई विकल्प निकालना चाहिए. ऑनलाइन व्यापार से सबसे ज्यादा फायदा बड़े व्यापारियों को होता है. छोटे और चिल्लर व्यापारियों का व्यापार अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार छोटे व्यापारियों को इस समस्या से कैसे निजात दिलाएगी इस पर सोचने की जरूरत है."
"ई-कॉमर्स सेक्शन में व्यापार शिफ्ट हो रहा है": बजट को लेकर व्यापारियों का कहना है कि "प्रदेश सरकार व्यापार के लिए 1000 एकड़ में एक कॉरिडोर बनाने जा रही है. इसका प्लान लेकर सरकार आ रही है. यह प्लान शुरू होता है. तो पुराने और छोटे व्यापारी नई जगह पर जाकर अपना व्यापार कैसे करेंगे. ई-कॉमर्स सेक्शन में व्यापार शिफ्ट हो रहा है. ऐसे में व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में सरकार को कुछ लाना चाहिए. व्यापारियों की दूसरी बड़ी समस्या लॉजिस्टिक और पार्किंग की है. चिल्हर और छोटे व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की आती है. ऐसे में बजट में कुछ प्रावधान करके शहर के बाजार में पार्किंग व्यवस्था को सरकार सुधार करें."
"महंगाई से राहत की उम्मीद": 6 मार्च को आने वाले बजट को लेकर गृहणियों का मानना है कि "महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है. ऐसे में सरकार को इस बजट में महंगाई को कम करने के लिए कुछ विशेष बातों पर जोर देना होगा. जिससे महंगाई संतुलित रहे और गृहणियों का घर का बजट भी ना बिगड़े. दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई के कारण इसका सीधा असर घर की रसोई पर पड़ रहा है. अनाज के दाम तेल के दाम घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को इस बजट पर खास ध्यान देना होगा. जिससे महंगाई को नियंत्रित और संतुलित किया जा सके."
यह भी पढ़ें: chhattisgarh budget 2023: सीएम भूपेश बघेल 6 मार्च को पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, चुनावी साल में कई सौगातों की उम्मीद
छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर किसानों ने क्या कहा : राज्य सरकार के पेश किए जाने वाले बजट को लेकर हमने कुछ किसानों से भी बात की. जिसमें किसानों ने कहा कि "इस बजट से किसानों को भी काफी कुछ उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं. किसानों का कहना है कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों को 2 साल का बोनस दिया जाएगा. पूरा धान खरीदा जाएगा. सिंचाई परियोजनाओं का विस्तार गांव-गांव तक किया जाएगा. चकबंदी योजना सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू किया जाना चाहिए. किसानों को उपलब्ध कराया जाने वाला बिजली की दरों को कम किया जाना चाहिए."