ETV Bharat / state

Chhattisgarh budget 2023: छत्तीसगढ़ बजट 2023 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं - पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला

बजट 2023 में भूपेश सरकार ने गांव से लेकर शहर तक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर बल दिया है. 4 जिलों में जहां नए मेडिकल काॅलेज स्थापित किए जाएंगे, वहीं 25 नए पशु औषधालय से पशुधन के भी इलाज और देखभाल की बेहतर व्यवस्था का प्रबंध किया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर मितानिन के मानदेय में इजाफा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया है. new medical college

cg budget 2023 for health sector
छत्तीसगढ़ बजट 2023 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 3:41 PM IST

छत्तीसगढ़ बजट 2023 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं

रायपुर: बतौर वित्तमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. त्योहार और चुनावी बयार के देखते हुए कई घोषणाएं की गईं. मितानिनों से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में इजाफा करते हुए मनेंद्रगढ़, गीदम, जांगजीर चांपा और कबीरधाम में नए चिकित्सा महाविद्यालय की घोषणा भी की गई. पशुधन के इलाज औऱ देखभाल के लिए राज्य पशु गृह एंव रुग्णावास के साथ ही प्रदेश में 25 नए पशु औषधालय का भी प्रावधान किया गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 10 हजार मानदेय: बजट पेश करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रदेशभर में संचालित 46660 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 6500 प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं. आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं."

Chhattisgarh budget छत्तीसगढ़ बजट 2023 की बड़ी बातें

मितानिनों को हर माह अलग से मिलेंगे 2200 रुपए: भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि "गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन से लेकर स्वास्थय विभाग की हर छोटी बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने वाली मितानिनों को पहले से दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अलावा राज्य मद से 2200 रुपए प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा."

प्रदेश में चार नए मेडिकल काॅलेज की घोषणा: सीएम बघेल ने मनेंद्रगढ़, गीदम, जांगजीर चांपा और कबीरधाम जिले में नए चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना करने की भी घोषणा की. बताया "इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है."

पशु चिकित्सा की ओर भी दिया ध्यान: ग्राम दतरेंगा, जिला रायपुर में पशुधन के उपचार और देखभाल के लिए राज्य पशु गृह एंव रुग्णावास की स्थापना की जाएगी. इसके सेटअप और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट के नवीन मद में 2 करोड़ 18 लाख 50 हजार का प्रावधान किया गया है.

छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 25 नए पशु औषधालय: सीएम भूपेश बघेल ने बजट में 25 नए पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की है. दुगली (जिला बालोद), सोहेला, बालपुर जिला बलौदाबाजार, होडरी जिला गौरेला पेंड्र मरवाही, दैहान मरवाही एवं सोनेसरा जिला राजनांदगांव, तिल्ली एंव नोरबिर्रा जिला कोरबा, बगरकट्टा जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई, टेमरा जिला जांजगीर चांपा, कुंडा जिला दुर्ग, जुनवानी जिला कबीरधाम, मोहाभाटा एवं खाती जिला बेमेतरा, घाटलोंहगा मधोता लावागांव मोलई छोटे देवड़ा एवं सिरीशगुणा जिला बस्तर, बड़ा बादामी एवं गोगली जिला सरगुजा, मिरतुर जिला बीजापुर, छतरंग जिला सूरजपुर, भवरमाल जिला बलरामपुर में नए पशु औषधालय खोलना प्रस्तावित है. इसके लिए नवीन मद में 2 करोड़ 85 लाख का प्रावधान है.

cg budget 2023: सीएम बघेल ने बजट किया पेश, गोबर के ब्रीफकेस में लेकर आए बजट की कॉपी, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का दिया संदेश

खोले जाएंगे 14 नए पशु औषधालय: प्रदेश में 14 नए पशु औषधालय खोले जाएंगे. रिसाली अंडत सेलूर जिला दुर्ग, परपोड़ी जिला बेमेतरा, सारागांव जिला जांजगीर चांपा, सेमरा जिला धमतरी, रतनभाट जिला राजनांदगांव, बतरा एवं शिवप्रसाद नगर जिला सूरजपुर, महारानीपुर राजापुर एवं मंगारी जिला सरगुजा, सामरी एवं त्रिपुंडा जिला बलरामपुर को पशु चिकित्सालयों में उन्नयन करने के लिए 42 पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है.

इन जिलों में स्थापित होंगे पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला: 17 नवीन पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशालाओं की स्थापना जिला बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, सारंगगढ़ बिलाईगढ़, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सक्ती, गरियाबंद, बलरामपुर, सूरजपुर, कोण्डागांव, सुकमा, बीजापर एवं नारायणपुर में की जाएगी. साथ ही पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय बिलासपुर में पशुधन फार्म, काम्प्लेक्स एवं अन्य काम के लिए नवीन मद में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

दूर दराज के क्षेत्रों में दौड़ेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट: दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना के लिए 5 करोड़ और डा भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बेड क्षमता वाले एकीकृत हास्पिटल के लिए 85 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध अंबिकापुर, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ और महासमुंद के अस्पतालों में ई-चिकित्सालय की स्थापना के लिए 50 पदों के सेटअप के साथ ही सूचना प्रोद्योगिकी जैसे काम के लिए 7 करोड़ 50 लाख दिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में डाक्टरों की होगी बंपर भर्ती: शिव अस्पताल धरमजगड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी, कुसमी, वाड्रपनगर और सीतापुर को 100 बेड अस्पताल में तब्दील करने के लिए 470, दल्ली राजहरा जिला बालोद और सारंगगढ़ में नवीन 100 बेड हास्पिटल की स्थापना के लिए 246 पदों का सृजन किया गया है. रायपुर और अंबिकापुर में नवीन मानसिक चिकित्सालय की स्थापना के लिए 274 पदों के सृजन के साथ भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया. डौंडीलोहारा जिला बालोद, नवागढ़ जिला बेमेतरा, खरगोड़ा जिला रायगढ़, तालेवारा जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में 50 बेड हास्पिटल के लिए 119 पद सृजित किए गए.

बलौदाबाजार, रायगढ़ और कोरिया में भी भर्ती: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरौदपुरी बलौदाबाजार, राजपुर रायगढ़, इंदौरी कबीरधाम, मारो बेमेतरा, कोड़ी जिला कोरिया को 30 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने के लिए 85 पद, आस्था जशपुर, कौरगांव दंतेवाड़ा में नए 30 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए 74 पद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसुमकसा बालोद और भानबेड़ा कांकेर को 20 बेड हास्पिटल में अपग्रेड करने के लिए 36 पद सृजित किए गए हैं.

इन स्वास्थ्य केंद्रों को किया जाएगा अपग्रेड: इंदागांव जिला गरियाबंद, घटगांव घौराभाटा और बसंतपुर जिला रायगढ़, सकर्रा जिला जांजगीर चांपा, आमाटोला जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमलीडीह और नवापारा जिला रायगढ़ में उप स्वास्थ्य केंदों को अपग्रेड कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना के लिए 96 पदों सृजित किए गए हैं. इकसे अलावा 50 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा जिला बेमेतरा, 50 बेड मातृ एवं शिशु अस्पताल कुनकुरी जशपुर, 30 बेड अस्पताल नैमेड़ जिला बीजापुर और उप स्वास्थ्य केंद्र कठानी रायगढ़ के भवन निर्माण के लिए भी प्रावधान किया गया है.

छत्तीसगढ़ बजट 2023 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं

रायपुर: बतौर वित्तमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया. त्योहार और चुनावी बयार के देखते हुए कई घोषणाएं की गईं. मितानिनों से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में इजाफा करते हुए मनेंद्रगढ़, गीदम, जांगजीर चांपा और कबीरधाम में नए चिकित्सा महाविद्यालय की घोषणा भी की गई. पशुधन के इलाज औऱ देखभाल के लिए राज्य पशु गृह एंव रुग्णावास के साथ ही प्रदेश में 25 नए पशु औषधालय का भी प्रावधान किया गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब 10 हजार मानदेय: बजट पेश करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रदेशभर में संचालित 46660 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 6500 प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं. आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा करता हूं."

Chhattisgarh budget छत्तीसगढ़ बजट 2023 की बड़ी बातें

मितानिनों को हर माह अलग से मिलेंगे 2200 रुपए: भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि "गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन से लेकर स्वास्थय विभाग की हर छोटी बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करने वाली मितानिनों को पहले से दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अलावा राज्य मद से 2200 रुपए प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जाएगा."

प्रदेश में चार नए मेडिकल काॅलेज की घोषणा: सीएम बघेल ने मनेंद्रगढ़, गीदम, जांगजीर चांपा और कबीरधाम जिले में नए चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना करने की भी घोषणा की. बताया "इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है."

पशु चिकित्सा की ओर भी दिया ध्यान: ग्राम दतरेंगा, जिला रायपुर में पशुधन के उपचार और देखभाल के लिए राज्य पशु गृह एंव रुग्णावास की स्थापना की जाएगी. इसके सेटअप और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट के नवीन मद में 2 करोड़ 18 लाख 50 हजार का प्रावधान किया गया है.

छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 25 नए पशु औषधालय: सीएम भूपेश बघेल ने बजट में 25 नए पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की है. दुगली (जिला बालोद), सोहेला, बालपुर जिला बलौदाबाजार, होडरी जिला गौरेला पेंड्र मरवाही, दैहान मरवाही एवं सोनेसरा जिला राजनांदगांव, तिल्ली एंव नोरबिर्रा जिला कोरबा, बगरकट्टा जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई, टेमरा जिला जांजगीर चांपा, कुंडा जिला दुर्ग, जुनवानी जिला कबीरधाम, मोहाभाटा एवं खाती जिला बेमेतरा, घाटलोंहगा मधोता लावागांव मोलई छोटे देवड़ा एवं सिरीशगुणा जिला बस्तर, बड़ा बादामी एवं गोगली जिला सरगुजा, मिरतुर जिला बीजापुर, छतरंग जिला सूरजपुर, भवरमाल जिला बलरामपुर में नए पशु औषधालय खोलना प्रस्तावित है. इसके लिए नवीन मद में 2 करोड़ 85 लाख का प्रावधान है.

cg budget 2023: सीएम बघेल ने बजट किया पेश, गोबर के ब्रीफकेस में लेकर आए बजट की कॉपी, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का दिया संदेश

खोले जाएंगे 14 नए पशु औषधालय: प्रदेश में 14 नए पशु औषधालय खोले जाएंगे. रिसाली अंडत सेलूर जिला दुर्ग, परपोड़ी जिला बेमेतरा, सारागांव जिला जांजगीर चांपा, सेमरा जिला धमतरी, रतनभाट जिला राजनांदगांव, बतरा एवं शिवप्रसाद नगर जिला सूरजपुर, महारानीपुर राजापुर एवं मंगारी जिला सरगुजा, सामरी एवं त्रिपुंडा जिला बलरामपुर को पशु चिकित्सालयों में उन्नयन करने के लिए 42 पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है.

इन जिलों में स्थापित होंगे पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला: 17 नवीन पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशालाओं की स्थापना जिला बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, सारंगगढ़ बिलाईगढ़, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सक्ती, गरियाबंद, बलरामपुर, सूरजपुर, कोण्डागांव, सुकमा, बीजापर एवं नारायणपुर में की जाएगी. साथ ही पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय बिलासपुर में पशुधन फार्म, काम्प्लेक्स एवं अन्य काम के लिए नवीन मद में 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

दूर दराज के क्षेत्रों में दौड़ेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट: दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना के लिए 5 करोड़ और डा भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बेड क्षमता वाले एकीकृत हास्पिटल के लिए 85 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध अंबिकापुर, कोरबा, कांकेर, जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ और महासमुंद के अस्पतालों में ई-चिकित्सालय की स्थापना के लिए 50 पदों के सेटअप के साथ ही सूचना प्रोद्योगिकी जैसे काम के लिए 7 करोड़ 50 लाख दिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ में डाक्टरों की होगी बंपर भर्ती: शिव अस्पताल धरमजगड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी, कुसमी, वाड्रपनगर और सीतापुर को 100 बेड अस्पताल में तब्दील करने के लिए 470, दल्ली राजहरा जिला बालोद और सारंगगढ़ में नवीन 100 बेड हास्पिटल की स्थापना के लिए 246 पदों का सृजन किया गया है. रायपुर और अंबिकापुर में नवीन मानसिक चिकित्सालय की स्थापना के लिए 274 पदों के सृजन के साथ भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया. डौंडीलोहारा जिला बालोद, नवागढ़ जिला बेमेतरा, खरगोड़ा जिला रायगढ़, तालेवारा जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में 50 बेड हास्पिटल के लिए 119 पद सृजित किए गए.

बलौदाबाजार, रायगढ़ और कोरिया में भी भर्ती: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गिरौदपुरी बलौदाबाजार, राजपुर रायगढ़, इंदौरी कबीरधाम, मारो बेमेतरा, कोड़ी जिला कोरिया को 30 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने के लिए 85 पद, आस्था जशपुर, कौरगांव दंतेवाड़ा में नए 30 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए 74 पद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुसुमकसा बालोद और भानबेड़ा कांकेर को 20 बेड हास्पिटल में अपग्रेड करने के लिए 36 पद सृजित किए गए हैं.

इन स्वास्थ्य केंद्रों को किया जाएगा अपग्रेड: इंदागांव जिला गरियाबंद, घटगांव घौराभाटा और बसंतपुर जिला रायगढ़, सकर्रा जिला जांजगीर चांपा, आमाटोला जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमलीडीह और नवापारा जिला रायगढ़ में उप स्वास्थ्य केंदों को अपग्रेड कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना के लिए 96 पदों सृजित किए गए हैं. इकसे अलावा 50 बेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा जिला बेमेतरा, 50 बेड मातृ एवं शिशु अस्पताल कुनकुरी जशपुर, 30 बेड अस्पताल नैमेड़ जिला बीजापुर और उप स्वास्थ्य केंद्र कठानी रायगढ़ के भवन निर्माण के लिए भी प्रावधान किया गया है.

Last Updated : Mar 6, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.