ETV Bharat / state

BREAKING NEWS: दुर्ग: कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 6:56 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 10:27 PM IST

22:25 September 14

दुर्ग: कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग

दुर्ग ब्रेकिंग: छावनी थाना क्षेत्र में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग

लाखों रुपयों का नुकसान

जवाहर मार्केट में अफरातफरी का माहौल

फायर बिग्रेड की तीन गाड़ी मौके पर मौजूद

आग पर काबू करने का प्रयास

19:46 September 14

सीएम भूपेश की मांग पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मुहर, छग की 12 जाति समुदाय अनुसूचित जनजाति में शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ की 12 जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजकर छत्तीसगढ़ की विभिन्न जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का आग्रह किया था.

18:26 September 14

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज 2022 के मद्देनजर अहम बैठक

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज 2022 के मद्देनजर IG रायपुर रेंज बीएन मीणा ने अहम बैठक ली. क्रिकेट टूर्नामेंट के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक ली गई. बैठक में आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विशिष्ट और अतिविशिष्ट व्यक्तियों, विभिन्न देशों के खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, क्रिकेट मैच के दौरान मार्ग व्यवस्था, स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था सहित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों के ठहरने, भोजन और ट्रांसपोर्टिंग के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में SSP रायपुर, ASP रायपुर,ASP रायपुर,ग्रामीण,ASP, DSP ट्रैफिक समेत DSP लाइन मौजूद रहे.

17:35 September 14

छत्तीसगढ़ के डीआईजी ट्रेनिंग धर्मेंद्र गर्ग ने वीआरएस लिया

छत्तीसगढ़ के डीआईजी ट्रेनिंग धर्मेंद्र गर्ग ने वीआरएस ले लिया है. सरकार ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया है. धर्मेंद्र गर्ग 1994 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर हैं. वे 2007 में प्रमोट होकर आईपीएस बने थे. उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताकर वीआरएस लिया है. रायपुर, बिलासपुर और बेमेतरा में भी उनकी पोस्टिंग रही. उनके पास ट्रेनिंग के साथ पुलिस अकादमी में एडिशनल डायरेक्टर का भी चार्ज था.

16:42 September 14

बीजापुर में भाजपा के जांच दल की टीम ने13 स्टाप डेमो का किया निरीक्षण

बीजापुर में भोपालपटनम जल संसाधन विभाग के स्टाप डेमो में बिना कार्य के पैसे आहरण करने के मामला गरमा गया है. युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह के आरोप के बाद अब भाजपा ने भी जांच दल की टीम बनाकर 13 स्टाप डेमो का निरीक्षण वास्तविकता जानने की कोशिश कर रही है. जांच दल की टीम में लव कृष्ण रायडू, सतेंद्र ठाकुर, फूलचंद गागड़ा, जया चिड़ेम, रंजना उद्दे सहित भाजपा के जिला व ब्लाक के पदाधिकारी कार्य स्थल तक पहुंच रहे हैं. आज वडाला, गोखुर के स्टाप डेम का जायजा लिया गया है.

14:57 September 14

बीजापुर के लोगों ने जेलों में अव्यवस्था के खिलाफ निकाली रैली

बीजापुर के 5 गांवो के 200 लोगों ने जेलों में बंद कैदियों की अव्यवस्था के खिलाफ रैली निकाली है. गांवों के 200 से ज्यादा जेलशुदा लोगों के साथ ग्रामीणों ने भैरमगढ़ पोन्दुम इलाके में रैली निकाली है.

14:51 September 14

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल केरल जाएंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल केरल जाएंगे. वे त्रिवेंद्रम और कोवलल्म में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. कल कोवलल्म से आगे बढ़ेगी भारत जोड़ो यात्रा. वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं है.

प्रियंका गांधी वाड्रा भी 16 और 17 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी.

14:48 September 14

गरियाबंद में बेटे ने की मां की हत्या

गरियाबंद में बेटे ने की मां की हत्या. पत्थर पटक कर हत्या की. बीमारी का इलाज नहीं कराने पर विवाद हुआ था. आमली पदर थाने का मामला है. बेटे ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

14:45 September 14

बीजापुर: नक्सली कमांडर की पत्नी के सरेंडर की नक्सलियों ने की निंदा

बीजापुर: नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी किया. नक्सली कमांडर रमन्ना की पत्नी सावित्री के सरेंडर की निंदा की. नक्सलियों की कोन्टा एरिया कमेटी की इंचार्ज के पद पर थी सावित्री. सावित्री को नक्सलियों ने कायर और स्वार्थी बताया. सावित्री के बेटे रंजित ने भी पिछले साल तेलंगाना में सरेंडर किया था. नक्सलियों ने कहा सावित्री तात्कालिक नुकसान ही कर सकती है. नक्सलियों ने 9 सितम्बर को कोत्तागुड़म एसपी के सामने सावित्री के सरेंडर करने की बात कही है.

14:29 September 14

बालोद: बिजोरा नाले में नहाने गया युवक बहा

बालोद: लोहारा ब्लॉक के ग्राम बिजोरा नाले में नहाने गया युवक नाले में बह गया. बालोद के बाद रायपुर की टीम युवक को तलाशने के लिए पहुंची है. बिजोरा नाले में नहाने गए थे 4 युवक, जिसमें से एक नाले में बहा. टाइल्स का काम करने आए युवक का नाम कोमल साहू बताया जा रहा है. वह दुर्ग का रहने वाला है. वह दोस्तों के साथ काम करने आया था.

13:15 September 14

सरगुजा: कोल प्रभावित ग्राम में भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में समाधान शिविर शुरू

सरगुजा: कोल प्रभावित ग्राम में भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में समाधान शिविर शुरू हुआ. हसदेव क्षेत्र के ग्राम घाटबर्रा में जिला प्रशासन ने समाधान शिविर लगाया है. एसडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं. पूर्व में आयोजित शिविर ग्राम साल्ही में हुए विवाद के बाद आज घाटबर्रा के शिविर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

13:07 September 14

रमन सिंह ने ट्वीट कर साधा निशाना, ''गंगाजल की लाज भी नहीं रख पाए भूपेश बघेल जी''

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा है, ''गंगाजल की लाज भी नहीं रख पाए भूपेश बघेल जी! बिजली बिल हाफ का वादा किया था लेकिन हर साल बिजली के दाम बढ़ाते जा रहे हैं. अब फिर प्रति यूनिट 30 पैसे बढ़ा दिया है. झूठ और धोखे की नींव पर टिकी कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.''

11:39 September 14

रायपुर: गुढ़ियारी इलाके में तलवार से युवक पर हमला

रायपुर: गुढ़ियारी इलाके में बदमाश चीरा गुड्डू गैंग का आतंक बढ़ा. गांजा, गोली समेत अवैध वसूली की शिकायतें बढ़ी. लक्ष्मण नगर खालेपारा में चीरा गुड्डू और उसके गुर्गों ने देर रात इलाके में तलवारों से युवक पर हमला किया. आज सुबह एक युवती के साथ मारपीट की. होली की पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ. आक्रोशित बस्तीवासी रामनगर चौकी के घेराव के लिए निकले. गुढ़ियारी थाना की रामनगर चौकी इलाके का यह मामला है.

08:33 September 14

उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने की संभावन है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य का उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की अनुमान है.

06:47 September 14

chhattisgarh breaking news

रायपुर: रायपुर नगर निगम की तरफ से रायपुर के कई इलाकों में बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी. रायपुर नगर निगम की करीब 36 टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी बिजली के लाइनों का विस्थापन कर रहा है. इस वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. यह कार्य रावणभाटा मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य की वजह से किया जा रहा है.

22:25 September 14

दुर्ग: कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग

दुर्ग ब्रेकिंग: छावनी थाना क्षेत्र में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग

लाखों रुपयों का नुकसान

जवाहर मार्केट में अफरातफरी का माहौल

फायर बिग्रेड की तीन गाड़ी मौके पर मौजूद

आग पर काबू करने का प्रयास

19:46 September 14

सीएम भूपेश की मांग पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मुहर, छग की 12 जाति समुदाय अनुसूचित जनजाति में शामिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ की 12 जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 फरवरी 2021 को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजकर छत्तीसगढ़ की विभिन्न जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का आग्रह किया था.

18:26 September 14

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज 2022 के मद्देनजर अहम बैठक

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरिज 2022 के मद्देनजर IG रायपुर रेंज बीएन मीणा ने अहम बैठक ली. क्रिकेट टूर्नामेंट के सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक ली गई. बैठक में आगामी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान विशिष्ट और अतिविशिष्ट व्यक्तियों, विभिन्न देशों के खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, क्रिकेट मैच के दौरान मार्ग व्यवस्था, स्टेडियम में पार्किंग व्यवस्था सहित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों के ठहरने, भोजन और ट्रांसपोर्टिंग के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में SSP रायपुर, ASP रायपुर,ASP रायपुर,ग्रामीण,ASP, DSP ट्रैफिक समेत DSP लाइन मौजूद रहे.

17:35 September 14

छत्तीसगढ़ के डीआईजी ट्रेनिंग धर्मेंद्र गर्ग ने वीआरएस लिया

छत्तीसगढ़ के डीआईजी ट्रेनिंग धर्मेंद्र गर्ग ने वीआरएस ले लिया है. सरकार ने उनका वीआरएस स्वीकार कर लिया है. धर्मेंद्र गर्ग 1994 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर हैं. वे 2007 में प्रमोट होकर आईपीएस बने थे. उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताकर वीआरएस लिया है. रायपुर, बिलासपुर और बेमेतरा में भी उनकी पोस्टिंग रही. उनके पास ट्रेनिंग के साथ पुलिस अकादमी में एडिशनल डायरेक्टर का भी चार्ज था.

16:42 September 14

बीजापुर में भाजपा के जांच दल की टीम ने13 स्टाप डेमो का किया निरीक्षण

बीजापुर में भोपालपटनम जल संसाधन विभाग के स्टाप डेमो में बिना कार्य के पैसे आहरण करने के मामला गरमा गया है. युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह के आरोप के बाद अब भाजपा ने भी जांच दल की टीम बनाकर 13 स्टाप डेमो का निरीक्षण वास्तविकता जानने की कोशिश कर रही है. जांच दल की टीम में लव कृष्ण रायडू, सतेंद्र ठाकुर, फूलचंद गागड़ा, जया चिड़ेम, रंजना उद्दे सहित भाजपा के जिला व ब्लाक के पदाधिकारी कार्य स्थल तक पहुंच रहे हैं. आज वडाला, गोखुर के स्टाप डेम का जायजा लिया गया है.

14:57 September 14

बीजापुर के लोगों ने जेलों में अव्यवस्था के खिलाफ निकाली रैली

बीजापुर के 5 गांवो के 200 लोगों ने जेलों में बंद कैदियों की अव्यवस्था के खिलाफ रैली निकाली है. गांवों के 200 से ज्यादा जेलशुदा लोगों के साथ ग्रामीणों ने भैरमगढ़ पोन्दुम इलाके में रैली निकाली है.

14:51 September 14

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल केरल जाएंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल केरल जाएंगे. वे त्रिवेंद्रम और कोवलल्म में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. कल कोवलल्म से आगे बढ़ेगी भारत जोड़ो यात्रा. वापसी का कार्यक्रम अभी तय नहीं है.

प्रियंका गांधी वाड्रा भी 16 और 17 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी.

14:48 September 14

गरियाबंद में बेटे ने की मां की हत्या

गरियाबंद में बेटे ने की मां की हत्या. पत्थर पटक कर हत्या की. बीमारी का इलाज नहीं कराने पर विवाद हुआ था. आमली पदर थाने का मामला है. बेटे ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

14:45 September 14

बीजापुर: नक्सली कमांडर की पत्नी के सरेंडर की नक्सलियों ने की निंदा

बीजापुर: नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी किया. नक्सली कमांडर रमन्ना की पत्नी सावित्री के सरेंडर की निंदा की. नक्सलियों की कोन्टा एरिया कमेटी की इंचार्ज के पद पर थी सावित्री. सावित्री को नक्सलियों ने कायर और स्वार्थी बताया. सावित्री के बेटे रंजित ने भी पिछले साल तेलंगाना में सरेंडर किया था. नक्सलियों ने कहा सावित्री तात्कालिक नुकसान ही कर सकती है. नक्सलियों ने 9 सितम्बर को कोत्तागुड़म एसपी के सामने सावित्री के सरेंडर करने की बात कही है.

14:29 September 14

बालोद: बिजोरा नाले में नहाने गया युवक बहा

बालोद: लोहारा ब्लॉक के ग्राम बिजोरा नाले में नहाने गया युवक नाले में बह गया. बालोद के बाद रायपुर की टीम युवक को तलाशने के लिए पहुंची है. बिजोरा नाले में नहाने गए थे 4 युवक, जिसमें से एक नाले में बहा. टाइल्स का काम करने आए युवक का नाम कोमल साहू बताया जा रहा है. वह दुर्ग का रहने वाला है. वह दोस्तों के साथ काम करने आया था.

13:15 September 14

सरगुजा: कोल प्रभावित ग्राम में भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में समाधान शिविर शुरू

सरगुजा: कोल प्रभावित ग्राम में भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में समाधान शिविर शुरू हुआ. हसदेव क्षेत्र के ग्राम घाटबर्रा में जिला प्रशासन ने समाधान शिविर लगाया है. एसडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद हैं. पूर्व में आयोजित शिविर ग्राम साल्ही में हुए विवाद के बाद आज घाटबर्रा के शिविर में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

13:07 September 14

रमन सिंह ने ट्वीट कर साधा निशाना, ''गंगाजल की लाज भी नहीं रख पाए भूपेश बघेल जी''

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधा है. रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा है, ''गंगाजल की लाज भी नहीं रख पाए भूपेश बघेल जी! बिजली बिल हाफ का वादा किया था लेकिन हर साल बिजली के दाम बढ़ाते जा रहे हैं. अब फिर प्रति यूनिट 30 पैसे बढ़ा दिया है. झूठ और धोखे की नींव पर टिकी कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.''

11:39 September 14

रायपुर: गुढ़ियारी इलाके में तलवार से युवक पर हमला

रायपुर: गुढ़ियारी इलाके में बदमाश चीरा गुड्डू गैंग का आतंक बढ़ा. गांजा, गोली समेत अवैध वसूली की शिकायतें बढ़ी. लक्ष्मण नगर खालेपारा में चीरा गुड्डू और उसके गुर्गों ने देर रात इलाके में तलवारों से युवक पर हमला किया. आज सुबह एक युवती के साथ मारपीट की. होली की पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ. आक्रोशित बस्तीवासी रामनगर चौकी के घेराव के लिए निकले. गुढ़ियारी थाना की रामनगर चौकी इलाके का यह मामला है.

08:33 September 14

उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने की संभावन है. एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य का उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की अनुमान है.

06:47 September 14

chhattisgarh breaking news

रायपुर: रायपुर नगर निगम की तरफ से रायपुर के कई इलाकों में बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं होगी. रायपुर नगर निगम की करीब 36 टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी बिजली के लाइनों का विस्थापन कर रहा है. इस वजह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. यह कार्य रावणभाटा मैदान में स्टेडियम निर्माण कार्य की वजह से किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.