मुंगेली: सरगांव नगर पंचायत के 7 कांग्रेसी पार्षदों का इस्तीफा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी की कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर सौंपा इस्तीफा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह को सौंपा इस्तीफा
CG Breaking News: मुंगेली: सरगांव नगर पंचायत के 7 कांग्रेसी पार्षदों का इस्तीफा - ट्रेनों पर कोहरे का असर
14:23 January 06
मुंगेली: सरगांव नगर पंचायत के 7 कांग्रेसी पार्षदों का इस्तीफा
14:00 January 06
बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चा जारी कर ठेकेदारों के अपहरण को बताया झूठ
बीजापुर: नक्सलियों ने पर्चा जारी कर गंगालूर क्षेत्र से चार ठेकेदारों के अपहरण करने के मामले को बताया झूठ. नक्सलियों के पश्चिम डिविजन कमेटी ने पर्चा जारी कर कहा हमने किसी ठेकेदार का अपहरण नहीं किया. ये झूठा प्रचार है. ग्रामीण धरने पर बैठे है. उन पर गांवों में हमला करने की पुलिस की साजिश है.
13:57 January 06
कांकेर में झाड़फूक करने वाले बैगा की हत्या
कांकेर ब्रेकिंग - ग्राम घोटिया में एक ग्रामीण की हत्या. चार अज्ञात नकाबपोश रात्रि में पहुंचे थे घर. सुबह घर से 100 मीटर दूर पर लगे पेड़ में फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका. पुलिस के अनुसार शरीर के कुछ जगहों पर खरोच के निशान. मृतक झाड़फूंक का करता था काम. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
11:46 January 06
दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में अचानक हाइवा में आग लगने से अफरा तफरी
दंतेवाड़ा: कटेकल्याण में अचानक हाइवा में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आज सुबह कटेकल्याण के बेंगलुरु गांव के पास की घटना. हाइवा ड्राइवर सुरक्षित. वाहन को ज्यादा नुकसान नहीं. दंतेवाडा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि गियर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. हताहत की कोई बात नहीं. किसी के द्वारा आगजनी नहीं की गई है ड्राइवर सुरक्षित है.
11:22 January 06
राजस्थान के बीकानेर में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री
उत्तर भारत में चल रही शीत लहर के बीच, राजस्थान के बीकानेर में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चूरू में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस और मध्य प्रदेश के नौगोंग, छतरपुर जिले में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
09:53 January 06
दुर्ग भिलाई में आयकर विभाग का छापा
दुर्ग ब्रेकिंग: दुर्ग भिलाई में आयकर विभाग का छापा. सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकाने पर आईटी का छापा. दुर्ग के महावीर नगर में आयकर के अधिकारियों ने दी दबिश. कर चोरी की सूचना पर कार्रवाई जारी. कई ट्रांसपोर्टरों और बिल्डर्स सहित फाइनेंस से जुड़े लोगों पर आयकर ने कसा शिकंजा.
09:38 January 06
रीवा में प्रशिक्षण के दौरान विमान मंदिर से टकराया, पायलट की मौत
मध्य प्रदेश: रीवा जिले में प्रशिक्षण के दौरान एक विमान के मंदिर से टकरा जाने से एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया: रीवा एसपी नवनीत भसीन ने इसकी पुष्टि की है.
07:28 January 06
पौष पूर्णिमा पर गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
पश्चिम बंगाल: मकर संक्रांति से पहले पौष पूर्णिमा पर गंगासागर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री स्नान के लिए पहुंचे हैं. तीर्थ यात्रियों का कहना है कि इस साल काफी अच्छी व्यवस्थाएं की गई है. कोई परेशानी नहीं हो रही है.
07:05 January 06
कटनी बिलासपुर मार्ग से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली यात्री ट्रेनों पर कोहरे का असर
गौरेला पेंड्रा मरवाही: उत्तर भारत में पड़ रही घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी. कटनी बिलासपुर मार्ग से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली यात्री ट्रेनें घंटों देरी से चल रही . इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्री परेशान. effect of fog on trains
18478 ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 03: 50 मिनट देरी से
18248 रीवा बिलासपुर 01 :11 मिनट देरी से
15159 छपरा से दुर्ग को जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 03: 30 घंटे देरी से
12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 02: 00 घंटे देरी से
15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से
06:35 January 06
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक पर्व छेरछेरा की बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. बघेल ने कहा महादान और फसल उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला छेरछेरा पुन्नी तिहार हमारी सामाजिक समरसता, दानशीलता की और समृद्ध गौरवशाली परम्परा का संवाहक है. इस दिन ‘छेरछेरा, कोठी के धान ल हेरहेरा‘ बोलते हुए गांव के बच्चे, युवा और महिलाएं खलिहानों और घरों में जाकर धान और भेंट स्वरूप पैसे इकट्ठा करती हैं. इकट्ठा किए गए धान और राशि से वर्ष भर के लिए कार्यक्रम बनाते हैं. यह नई फसल के घर आने की खुशी में पौष मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसी दिन मां शाकम्भरी जयंती भी मनाई जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शंकर ने माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी, इसलिए लोग धान के साथ साग-भाजी, फल का दान भी करते हैं.
14:23 January 06
मुंगेली: सरगांव नगर पंचायत के 7 कांग्रेसी पार्षदों का इस्तीफा
मुंगेली: सरगांव नगर पंचायत के 7 कांग्रेसी पार्षदों का इस्तीफा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी की कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर सौंपा इस्तीफा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह को सौंपा इस्तीफा
14:00 January 06
बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चा जारी कर ठेकेदारों के अपहरण को बताया झूठ
बीजापुर: नक्सलियों ने पर्चा जारी कर गंगालूर क्षेत्र से चार ठेकेदारों के अपहरण करने के मामले को बताया झूठ. नक्सलियों के पश्चिम डिविजन कमेटी ने पर्चा जारी कर कहा हमने किसी ठेकेदार का अपहरण नहीं किया. ये झूठा प्रचार है. ग्रामीण धरने पर बैठे है. उन पर गांवों में हमला करने की पुलिस की साजिश है.
13:57 January 06
कांकेर में झाड़फूक करने वाले बैगा की हत्या
कांकेर ब्रेकिंग - ग्राम घोटिया में एक ग्रामीण की हत्या. चार अज्ञात नकाबपोश रात्रि में पहुंचे थे घर. सुबह घर से 100 मीटर दूर पर लगे पेड़ में फांसी के फंदे से लटकी मिली लाश. प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका. पुलिस के अनुसार शरीर के कुछ जगहों पर खरोच के निशान. मृतक झाड़फूंक का करता था काम. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.
11:46 January 06
दंतेवाड़ा के कटेकल्याण में अचानक हाइवा में आग लगने से अफरा तफरी
दंतेवाड़ा: कटेकल्याण में अचानक हाइवा में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आज सुबह कटेकल्याण के बेंगलुरु गांव के पास की घटना. हाइवा ड्राइवर सुरक्षित. वाहन को ज्यादा नुकसान नहीं. दंतेवाडा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि गियर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. हताहत की कोई बात नहीं. किसी के द्वारा आगजनी नहीं की गई है ड्राइवर सुरक्षित है.
11:22 January 06
राजस्थान के बीकानेर में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री
उत्तर भारत में चल रही शीत लहर के बीच, राजस्थान के बीकानेर में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चूरू में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस और मध्य प्रदेश के नौगोंग, छतरपुर जिले में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
09:53 January 06
दुर्ग भिलाई में आयकर विभाग का छापा
दुर्ग ब्रेकिंग: दुर्ग भिलाई में आयकर विभाग का छापा. सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकाने पर आईटी का छापा. दुर्ग के महावीर नगर में आयकर के अधिकारियों ने दी दबिश. कर चोरी की सूचना पर कार्रवाई जारी. कई ट्रांसपोर्टरों और बिल्डर्स सहित फाइनेंस से जुड़े लोगों पर आयकर ने कसा शिकंजा.
09:38 January 06
रीवा में प्रशिक्षण के दौरान विमान मंदिर से टकराया, पायलट की मौत
मध्य प्रदेश: रीवा जिले में प्रशिक्षण के दौरान एक विमान के मंदिर से टकरा जाने से एक पायलट की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया: रीवा एसपी नवनीत भसीन ने इसकी पुष्टि की है.
07:28 January 06
पौष पूर्णिमा पर गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
पश्चिम बंगाल: मकर संक्रांति से पहले पौष पूर्णिमा पर गंगासागर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री स्नान के लिए पहुंचे हैं. तीर्थ यात्रियों का कहना है कि इस साल काफी अच्छी व्यवस्थाएं की गई है. कोई परेशानी नहीं हो रही है.
07:05 January 06
कटनी बिलासपुर मार्ग से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली यात्री ट्रेनों पर कोहरे का असर
गौरेला पेंड्रा मरवाही: उत्तर भारत में पड़ रही घने कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी. कटनी बिलासपुर मार्ग से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली यात्री ट्रेनें घंटों देरी से चल रही . इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्री परेशान. effect of fog on trains
18478 ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 03: 50 मिनट देरी से
18248 रीवा बिलासपुर 01 :11 मिनट देरी से
15159 छपरा से दुर्ग को जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस 03: 30 घंटे देरी से
12854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 02: 00 घंटे देरी से
15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से
06:35 January 06
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक पर्व छेरछेरा की बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. बघेल ने कहा महादान और फसल उत्सव के रूप में मनाया जाने वाला छेरछेरा पुन्नी तिहार हमारी सामाजिक समरसता, दानशीलता की और समृद्ध गौरवशाली परम्परा का संवाहक है. इस दिन ‘छेरछेरा, कोठी के धान ल हेरहेरा‘ बोलते हुए गांव के बच्चे, युवा और महिलाएं खलिहानों और घरों में जाकर धान और भेंट स्वरूप पैसे इकट्ठा करती हैं. इकट्ठा किए गए धान और राशि से वर्ष भर के लिए कार्यक्रम बनाते हैं. यह नई फसल के घर आने की खुशी में पौष मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसी दिन मां शाकम्भरी जयंती भी मनाई जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शंकर ने माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी, इसलिए लोग धान के साथ साग-भाजी, फल का दान भी करते हैं.