ETV Bharat / state

Breaking News: नारायणपुर धर्मांतरण मामला: बीजेपी की जांच समिति को प्रशासन ने बेनूर में रोका - आज की बड़ी खबर

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:46 AM IST

Updated : Jan 3, 2023, 7:59 PM IST

19:58 January 03

नारायणपुर धर्मांतरण मामला: बीजेपी की जांच समिति को प्रशासन ने बेनूर में रोका

नारायणपुर धर्मांतरण मामले में बीजेपी की तरफ से 6 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है. यह जांच दल नारायणपुर जाने के क्रम में बेनूर पहुंचा. लेकिन उन्हें बेनूर थाने के पास रोक दिया गया है. बीजेपी नेताओं की लगातार कलेक्टर से बात हो रही है. जिला प्रशासन पर बीजेपी नेताओं ने रोकने का आरोप लगाया है. प्रशासन ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को अभी तक बेनूर में रोक रखा है. वहीं भाजपा प्रतिनिधिमंडल भी नारायणपुर जाने के लिए अड़ा है

17:52 January 03

नारायणपुर धर्मांतरण विवाद: ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों का चक्का जाम

नारायणपुर:नारायणपुर में धर्मांतरण विवाद और गहराता जा रहा है. यहां नारायणपुर कोंडागांव नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने धरना दिया है. हजारों ग्रामीणों ने दोपहर दो बजे से यहां पर धरना दिया है. जिससे नेशनल हाईवे पर चक्काजाम है. आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर यह विरोध किया जा रहा है. ग्रामीण सभी गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के नारायणपुर में आवागमन बाधित हुआ है

17:44 January 03

बिलासपुर में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बनारस से अंबिकापुर के रास्ते ब्राउन शुगर लाया गया था. थाना रतनपुर और एसीसीयू ने संयुक्त कार्रवाई की है. आरोपियों के पास एक सूटकेस मिला था. जिसमें 25 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 25 हजार रुपये है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

16:21 January 03

राजभवन पहुंचे मंत्री मंडल के सदस्य, आरक्षण संशोधन विधेयक में हस्ताक्षर पर करेंगे चर्चा

भूपेश सरकार के मंत्री मंडल के सदस्य राजधानी रायपुर स्थित राजभवन पहुंचे हैं. मंत्री रविंद्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, प्रेमसाय टेकाम राजभवन पहुंचे है. भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के साथ विधायक भी राजभवन पहुंचे. सभी आरक्षण के मामले में राज्यपाल से चर्चा करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं.

15:19 January 03

नारायणपुर में भाजपा के डेलिगेशन को पुलिस ने रोका, भाजपा नेता धरने पर बैठे

नारायणपुर में भाजपा के 06 सदस्यी डेलिगेशन टीम को पुलिस ने आधे रास्ते में बेनूर थाना के पास रोक दिया है. कल चर्च में हुए हिंसा पर अवलोकन कर जांच रिपोर्ट देने 06 सदस्य टीम नारायणपुर आ रही थी. भाजपा नेताओं को नारायणपुर जाने से रोकने पर भाजपा नेता बीच सड़क पर धरने देने बैठे हैं. सांसद मोहन मंडावी, सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा धरने पर बैठे हैं.

14:40 January 03

बीजापुर: सुरक्षाबल के कैम्प पर नक्सली हमला, जवाबी कार्रवाई से भागे नक्सली

बीजापुर में पामेड थानाक्षेत्र के चिंतावागु नदी किनारे स्थापित किए गए कैंप पर नक्सलियों ने सुरक्षाबल के कैम्प पर नक्सली हमला किया है. जहां सुरक्षाबल की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग निकले. करीब 15 मिनट तक मुठभेड़ चली. इस दौरान नक्सलियों ने कैम्प पर BGL भी दागा है. घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने का खबर नहीं है. घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.

13:14 January 03

तमिलनाडु में अगले कुछ घंटों में गरज चमक के साथ बारिश

अगले एक से दो घंटों के दौरान तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

10:27 January 03

बीजापुर: लापता 4 लोगों में से 2 को नक्सलियों ने किया रिहा

बीजापुर: नक्सली अपहरण पर बड़ी खबर. नक्सल इलाके से लापता हुए 4 लोगों में से नक्सलियों ने दो को किया रिहा. दो लोग अब भी नक्सलियों के कब्जे में. 24 दिसंबर से लापता थे 4 पेटी ठेकेदार, 10 दिन बाद 2 लोगों को किया गया रिहा. कोंडागांव निवासी निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को नक्सलियों ने किया रिहा. लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अब भी नक्सलियों के कब्जे में. देर रात किया गया रिहा. रिहाई के बाद पुलिस और मीडिया को बिना सूचना दिए कोंडागांव रवाना हुए दोनों युवक. परिजन और रिश्तेदारों ने की रिहाई की पुष्टि

08:44 January 03

पश्चिम बंगाल: मालदा स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

पश्चिम बंगाल: हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के 4 दिन बाद ही उस पर पथराव किया गया. घटना मालदा स्टेशन के पास हुई.

07:54 January 03

पीएम मोदी 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को वर्चुअली करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को वर्चुअली संबोधित करेंगे

07:40 January 03

breaking news

शीतकालीन अवकाश के बाद आज फिर से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

19:58 January 03

नारायणपुर धर्मांतरण मामला: बीजेपी की जांच समिति को प्रशासन ने बेनूर में रोका

नारायणपुर धर्मांतरण मामले में बीजेपी की तरफ से 6 सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है. यह जांच दल नारायणपुर जाने के क्रम में बेनूर पहुंचा. लेकिन उन्हें बेनूर थाने के पास रोक दिया गया है. बीजेपी नेताओं की लगातार कलेक्टर से बात हो रही है. जिला प्रशासन पर बीजेपी नेताओं ने रोकने का आरोप लगाया है. प्रशासन ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को अभी तक बेनूर में रोक रखा है. वहीं भाजपा प्रतिनिधिमंडल भी नारायणपुर जाने के लिए अड़ा है

17:52 January 03

नारायणपुर धर्मांतरण विवाद: ग्रामीणों की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों का चक्का जाम

नारायणपुर:नारायणपुर में धर्मांतरण विवाद और गहराता जा रहा है. यहां नारायणपुर कोंडागांव नेशनल हाईवे पर ग्रामीणों ने धरना दिया है. हजारों ग्रामीणों ने दोपहर दो बजे से यहां पर धरना दिया है. जिससे नेशनल हाईवे पर चक्काजाम है. आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर यह विरोध किया जा रहा है. ग्रामीण सभी गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के नारायणपुर में आवागमन बाधित हुआ है

17:44 January 03

बिलासपुर में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. बनारस से अंबिकापुर के रास्ते ब्राउन शुगर लाया गया था. थाना रतनपुर और एसीसीयू ने संयुक्त कार्रवाई की है. आरोपियों के पास एक सूटकेस मिला था. जिसमें 25 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 25 हजार रुपये है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

16:21 January 03

राजभवन पहुंचे मंत्री मंडल के सदस्य, आरक्षण संशोधन विधेयक में हस्ताक्षर पर करेंगे चर्चा

भूपेश सरकार के मंत्री मंडल के सदस्य राजधानी रायपुर स्थित राजभवन पहुंचे हैं. मंत्री रविंद्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, प्रेमसाय टेकाम राजभवन पहुंचे है. भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के साथ विधायक भी राजभवन पहुंचे. सभी आरक्षण के मामले में राज्यपाल से चर्चा करने के लिए राजभवन पहुंचे हैं.

15:19 January 03

नारायणपुर में भाजपा के डेलिगेशन को पुलिस ने रोका, भाजपा नेता धरने पर बैठे

नारायणपुर में भाजपा के 06 सदस्यी डेलिगेशन टीम को पुलिस ने आधे रास्ते में बेनूर थाना के पास रोक दिया है. कल चर्च में हुए हिंसा पर अवलोकन कर जांच रिपोर्ट देने 06 सदस्य टीम नारायणपुर आ रही थी. भाजपा नेताओं को नारायणपुर जाने से रोकने पर भाजपा नेता बीच सड़क पर धरने देने बैठे हैं. सांसद मोहन मंडावी, सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री केदार कश्यप और महेश गागड़ा धरने पर बैठे हैं.

14:40 January 03

बीजापुर: सुरक्षाबल के कैम्प पर नक्सली हमला, जवाबी कार्रवाई से भागे नक्सली

बीजापुर में पामेड थानाक्षेत्र के चिंतावागु नदी किनारे स्थापित किए गए कैंप पर नक्सलियों ने सुरक्षाबल के कैम्प पर नक्सली हमला किया है. जहां सुरक्षाबल की जवाबी कार्रवाई से नक्सली भाग निकले. करीब 15 मिनट तक मुठभेड़ चली. इस दौरान नक्सलियों ने कैम्प पर BGL भी दागा है. घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने का खबर नहीं है. घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है.

13:14 January 03

तमिलनाडु में अगले कुछ घंटों में गरज चमक के साथ बारिश

अगले एक से दो घंटों के दौरान तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

10:27 January 03

बीजापुर: लापता 4 लोगों में से 2 को नक्सलियों ने किया रिहा

बीजापुर: नक्सली अपहरण पर बड़ी खबर. नक्सल इलाके से लापता हुए 4 लोगों में से नक्सलियों ने दो को किया रिहा. दो लोग अब भी नक्सलियों के कब्जे में. 24 दिसंबर से लापता थे 4 पेटी ठेकेदार, 10 दिन बाद 2 लोगों को किया गया रिहा. कोंडागांव निवासी निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को नक्सलियों ने किया रिहा. लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अब भी नक्सलियों के कब्जे में. देर रात किया गया रिहा. रिहाई के बाद पुलिस और मीडिया को बिना सूचना दिए कोंडागांव रवाना हुए दोनों युवक. परिजन और रिश्तेदारों ने की रिहाई की पुष्टि

08:44 January 03

पश्चिम बंगाल: मालदा स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

पश्चिम बंगाल: हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के 4 दिन बाद ही उस पर पथराव किया गया. घटना मालदा स्टेशन के पास हुई.

07:54 January 03

पीएम मोदी 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को वर्चुअली करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस को वर्चुअली संबोधित करेंगे

07:40 January 03

breaking news

शीतकालीन अवकाश के बाद आज फिर से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

Last Updated : Jan 3, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.