रायपुर के पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी की घटना हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने चाकूबाजी की है. पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ बीच बचाव करने पहुंचे संचालक पर भी चाकू से हमला किया है. चाकूबाजी में 3 लोग घायल हुए हैं. एक की हालत गंभीर है. खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है
Breaking News: रायपुर के पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी, तीन लोग घायल - बड़ी खबर
00:13 December 22
रायपुर के पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी, तीन लोग घायल
21:03 December 21
बालोद में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत
बालोद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकराई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत करही भदर की घटना.
15:25 December 21
कोरबा में सरपंच संघ और व्यापारी संघ ने मुनगाडीह सड़क किया जाम
कोरबा में सरपंच संघ और व्यापारी संघ ने मुनगाडीह सड़क पर जाम लगाया है. जर्जर नेशनल हाईवे और सड़क से लोग परेशान हैं जिसकी वजह से ग्रामीण और व्यापारी संघ ने पाली मुनगाडीह मुख्य मार्ग पर जाम लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर हो चुकी सड़क पर शासन और जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. खराब हो चुकी सड़क से लगातार धूल का गुबार उड़ता है. जिससे स्थानीय निवासी खासा परेशान हैं. जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी. प्रदर्शन की सूचना पर कोरबा पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जाम को खाली कराया गया
15:19 December 21
रायपुर में डॉग की बेरहमी से हत्या, शराबियों पर लगा आरोप
रायपुर में शराबियों ने एक कुत्ते की बेरहमी से हत्या की है. अम्लीडीह की शराब भट्टी के पास की यह घटना है. जहां कुछ शरारती तत्वों पर कुत्ते ने भौंकना शुरू किया था. जिसकी वजह से शराबियों ने कुत्ते का पैर बांधकर उसके फांसी के फंदे पर लटका दिया. जिससे कुत्ते की मौत हो गई. राजेंद्र नगर थाना का यह पूरा मामला है. राजेंद्र नगर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
09:05 December 21
breaking news:
बीजापुर में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर तिमेनार मुठभेड़ को फर्जी बताया है. साथ ही बुरजी में आंदोलनरत ग्रामीणों के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है. नक्सलियों ने तिमेनार मुठभेड़ में जवानों पर रंजू मड़कम के निर्मम हत्या का आरोप लगाया है. विस्फोटक सामग्री बरामद करने के पुलिस के दावों को भी झूठा बताया है. हुर्रेपाल और पूसनार में बिना ग्राम सभा के कैम्प बिठाने का नक्सलियों ने विरोध किया है. बीजापुर एसपी,डीएसपी और टीआई पर लगाया ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है.
00:13 December 22
रायपुर के पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी, तीन लोग घायल
रायपुर के पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी की घटना हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने चाकूबाजी की है. पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ बीच बचाव करने पहुंचे संचालक पर भी चाकू से हमला किया है. चाकूबाजी में 3 लोग घायल हुए हैं. एक की हालत गंभीर है. खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है
21:03 December 21
बालोद में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत
बालोद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकराई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत करही भदर की घटना.
15:25 December 21
कोरबा में सरपंच संघ और व्यापारी संघ ने मुनगाडीह सड़क किया जाम
कोरबा में सरपंच संघ और व्यापारी संघ ने मुनगाडीह सड़क पर जाम लगाया है. जर्जर नेशनल हाईवे और सड़क से लोग परेशान हैं जिसकी वजह से ग्रामीण और व्यापारी संघ ने पाली मुनगाडीह मुख्य मार्ग पर जाम लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर हो चुकी सड़क पर शासन और जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. खराब हो चुकी सड़क से लगातार धूल का गुबार उड़ता है. जिससे स्थानीय निवासी खासा परेशान हैं. जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी. प्रदर्शन की सूचना पर कोरबा पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जाम को खाली कराया गया
15:19 December 21
रायपुर में डॉग की बेरहमी से हत्या, शराबियों पर लगा आरोप
रायपुर में शराबियों ने एक कुत्ते की बेरहमी से हत्या की है. अम्लीडीह की शराब भट्टी के पास की यह घटना है. जहां कुछ शरारती तत्वों पर कुत्ते ने भौंकना शुरू किया था. जिसकी वजह से शराबियों ने कुत्ते का पैर बांधकर उसके फांसी के फंदे पर लटका दिया. जिससे कुत्ते की मौत हो गई. राजेंद्र नगर थाना का यह पूरा मामला है. राजेंद्र नगर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
09:05 December 21
breaking news:
बीजापुर में नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर तिमेनार मुठभेड़ को फर्जी बताया है. साथ ही बुरजी में आंदोलनरत ग्रामीणों के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है. नक्सलियों ने तिमेनार मुठभेड़ में जवानों पर रंजू मड़कम के निर्मम हत्या का आरोप लगाया है. विस्फोटक सामग्री बरामद करने के पुलिस के दावों को भी झूठा बताया है. हुर्रेपाल और पूसनार में बिना ग्राम सभा के कैम्प बिठाने का नक्सलियों ने विरोध किया है. बीजापुर एसपी,डीएसपी और टीआई पर लगाया ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है.