अर्जेंटीना पेनल्टी शूट आउट में जीत कर बना फीफा चैम्पियन
Breaking News: अर्जेंटीना पेनल्टी शूट आउट में जीत कर बना फीफा चैम्पियन - आज की बड़ी खबर
23:31 December 18
अर्जेंटीना पेनल्टी शूट आउट में जीत कर बना फीफा चैम्पियन
21:04 December 18
बिलासपुर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, संपत्ति विवाद में हुआ मर्डर, 11 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर के संजू त्रिपाठी मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. Big disclosure in Sanju Tripathi murder पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के सगे संबंधियों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों के साथ मिलकर मर्डर कांड की प्लानिंग की गई. पूरी प्लानिंग के साथ संजू त्रिपाठी का मर्डर किया गया.
20:20 December 18
कवर्धा में नाबालिग लड़की की नग्न हालत में मिली लाश
कवर्धा में एक नाबालिग लड़की की नग्न हालत में लाश मिली है. यह लड़की 13 दिनों से घर से लापता थी. पुलिस कर रही थी नाबालिग की तलाश. मध्यप्रदेश के सीमावर्ती सोनवाही के जंगल मे लाश मिली है. झलमला और मध्यप्रदेश की गढ़ी पुलिस की संयुक्त टीम केस की जांच कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बैहर. इस मामले में अपहरण के आरोपी ने आत्महत्या की थी. जिले के झलमला थाना क्षेत्र की घटना
19:51 December 18
बिलासपुर संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिलासपुर के सकरी पेड्रीडीह बाईपास के पास हुए गोलीकांड का मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. अब से कुछ देर बाद पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही. बिलासा गुड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है, जिसमें उच्चाधिकारी इस गोलीकांड का खुलासा करेंगे. 14 दिसम्बर को शाम हिस्ट्रीशीटर व प्रॉपर्टी डीलर संजू त्रिपाठी की सकरी बाईपास के पास हत्या कर दी गयी थी.
15:52 December 18
मुंगेली: गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, आरक्षण मामले पर युवकों ने किया विरोध
मुंगेली के लालपुर धाम में सीएम बघेल 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ करेंगे. रविवार को सतनाम समाज अपने गुरू बाबा घासीदास की आज 266वीं जयंती मना रहा है. कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद हैं. सीएम के भाषण के दौरान सतनामी समाज के युवकों ने आरक्षण मामले पर नारेबाजी की. युवकों ने बैनर पोस्टर लहराकर आरक्षण मामले पर विरोध जताया. युवाओं के विरोध के चलते सीएम को उद्बोधन रोकना पड़ा. जिसके बाद सीएम ने विरोध कर रहे लोगों से मंच पर आकर चर्चा का निवेदन किया.
15:03 December 18
भूपेश सरकार की प्रेस कांफ्रेंस, रवींद्र चौबे ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
रायपुर: कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रवींद्र चौबे ने रविवार को प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार के 4 साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार विश्वसनीयता का सबसे बड़ा उदाहरण बनी है. चार साल के कार्यकाल में जनता का भरोसा हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. राज्य और केंद्र के लगातार टकराव के बाद भी पीएम ने नीति आयोग की बैठक में हमारी सरकार के कामों की सार्वजनिक प्रशंसा की है. ये हमारी दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. भाजपा हमारी योजनाओं की आलोचना करती है, लेकिन केंद्र की सरकार ने हमारी सारी योजनाओं को पुरस्कार दिया है. हर महीने हमारी योजना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है.राजभवन से विधेयक पास होने में हो रही एक-एक दिन की देरी, हमारे प्रदेश के युवाओं को अवसर से दूर कर रही है. छत्तीसगढ़ की पहचान लाल आतंक की बन गई थी. सारकेगुड़ा, मदनवाड़ा जैसी घटनाओं के साथ भाजपा का कार्यकाल लाल आतंक का साल था. हमारी सरकार के आने पर तस्वीर बदली, अर्थव्यवस्था से लेकर रोजगार तक हमने काम किया. जिसके बाद अब प्रदेश की लाल आतंक की पहचान बदल गई है."
12:03 December 18
बिलासपुर में ट्रक ने ली युवक की जान, ग्रामीणों का चक्काजाम
बिलासपुर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान. घटनास्थल पर बाइक सवार की मौत. चपोरा ग्राम की घटना. गुस्साए ग्रामीणों ने रतनपुर पेण्ड्रा सड़क पर किया चक्काजाम. रतनपुर पुलिस नाराज ग्रामीणों को समझाने का कर रही है प्रयास.
10:36 December 18
झारखंड: पत्नी के किए टुकड़े टुकड़े
झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना सामने आई है. मामला साहिबगंज जिले का है. दिलदार अंसारी नामक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े कर (Husband brutally murdered his wife in Sahibganj )दिए. मृतका का नाम रुबिका पहाड़िया था. वह आदिम जनजाति पहाड़िया समाज की थी. साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने घटना की पुष्टि की है.
06:23 December 18
BREAKING NEWS
गरियाबंद ब्रेकिंग: पत्नी की हत्या करते ही पति को आया हार्ट अटैक. दोनों की मौत. पति ने की थी पत्नी की हत्या. हंसिया से गर्दन काटकर की हत्या. हत्या के बाद पति हुआ बेहोश. हार्ट अटैक से मौत.पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपी लाश. पति के विरुद्ध 302 का अपराध दर्ज. गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना के ग्राम कोसमबुडा की घटना
23:31 December 18
अर्जेंटीना पेनल्टी शूट आउट में जीत कर बना फीफा चैम्पियन
अर्जेंटीना पेनल्टी शूट आउट में जीत कर बना फीफा चैम्पियन
21:04 December 18
बिलासपुर संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, संपत्ति विवाद में हुआ मर्डर, 11 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर के संजू त्रिपाठी मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. Big disclosure in Sanju Tripathi murder पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हत्या हुई. संजू त्रिपाठी के सगे संबंधियों ने इस मर्डर कांड की साजिश रची. पिता और सगे भाइयों के साथ मिलकर मर्डर कांड की प्लानिंग की गई. पूरी प्लानिंग के साथ संजू त्रिपाठी का मर्डर किया गया.
20:20 December 18
कवर्धा में नाबालिग लड़की की नग्न हालत में मिली लाश
कवर्धा में एक नाबालिग लड़की की नग्न हालत में लाश मिली है. यह लड़की 13 दिनों से घर से लापता थी. पुलिस कर रही थी नाबालिग की तलाश. मध्यप्रदेश के सीमावर्ती सोनवाही के जंगल मे लाश मिली है. झलमला और मध्यप्रदेश की गढ़ी पुलिस की संयुक्त टीम केस की जांच कर रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बैहर. इस मामले में अपहरण के आरोपी ने आत्महत्या की थी. जिले के झलमला थाना क्षेत्र की घटना
19:51 December 18
बिलासपुर संजू त्रिपाठी हत्याकांड मामले में पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिलासपुर के सकरी पेड्रीडीह बाईपास के पास हुए गोलीकांड का मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है. अब से कुछ देर बाद पुलिस प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही. बिलासा गुड़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है, जिसमें उच्चाधिकारी इस गोलीकांड का खुलासा करेंगे. 14 दिसम्बर को शाम हिस्ट्रीशीटर व प्रॉपर्टी डीलर संजू त्रिपाठी की सकरी बाईपास के पास हत्या कर दी गयी थी.
15:52 December 18
मुंगेली: गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, आरक्षण मामले पर युवकों ने किया विरोध
मुंगेली के लालपुर धाम में सीएम बघेल 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ करेंगे. रविवार को सतनाम समाज अपने गुरू बाबा घासीदास की आज 266वीं जयंती मना रहा है. कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद हैं. सीएम के भाषण के दौरान सतनामी समाज के युवकों ने आरक्षण मामले पर नारेबाजी की. युवकों ने बैनर पोस्टर लहराकर आरक्षण मामले पर विरोध जताया. युवाओं के विरोध के चलते सीएम को उद्बोधन रोकना पड़ा. जिसके बाद सीएम ने विरोध कर रहे लोगों से मंच पर आकर चर्चा का निवेदन किया.
15:03 December 18
भूपेश सरकार की प्रेस कांफ्रेंस, रवींद्र चौबे ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
रायपुर: कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रवींद्र चौबे ने रविवार को प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार के 4 साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार विश्वसनीयता का सबसे बड़ा उदाहरण बनी है. चार साल के कार्यकाल में जनता का भरोसा हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. राज्य और केंद्र के लगातार टकराव के बाद भी पीएम ने नीति आयोग की बैठक में हमारी सरकार के कामों की सार्वजनिक प्रशंसा की है. ये हमारी दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. भाजपा हमारी योजनाओं की आलोचना करती है, लेकिन केंद्र की सरकार ने हमारी सारी योजनाओं को पुरस्कार दिया है. हर महीने हमारी योजना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है.राजभवन से विधेयक पास होने में हो रही एक-एक दिन की देरी, हमारे प्रदेश के युवाओं को अवसर से दूर कर रही है. छत्तीसगढ़ की पहचान लाल आतंक की बन गई थी. सारकेगुड़ा, मदनवाड़ा जैसी घटनाओं के साथ भाजपा का कार्यकाल लाल आतंक का साल था. हमारी सरकार के आने पर तस्वीर बदली, अर्थव्यवस्था से लेकर रोजगार तक हमने काम किया. जिसके बाद अब प्रदेश की लाल आतंक की पहचान बदल गई है."
12:03 December 18
बिलासपुर में ट्रक ने ली युवक की जान, ग्रामीणों का चक्काजाम
बिलासपुर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने ली युवक की जान. घटनास्थल पर बाइक सवार की मौत. चपोरा ग्राम की घटना. गुस्साए ग्रामीणों ने रतनपुर पेण्ड्रा सड़क पर किया चक्काजाम. रतनपुर पुलिस नाराज ग्रामीणों को समझाने का कर रही है प्रयास.
10:36 December 18
झारखंड: पत्नी के किए टुकड़े टुकड़े
झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना सामने आई है. मामला साहिबगंज जिले का है. दिलदार अंसारी नामक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के कई टुकड़े कर (Husband brutally murdered his wife in Sahibganj )दिए. मृतका का नाम रुबिका पहाड़िया था. वह आदिम जनजाति पहाड़िया समाज की थी. साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने घटना की पुष्टि की है.
06:23 December 18
BREAKING NEWS
गरियाबंद ब्रेकिंग: पत्नी की हत्या करते ही पति को आया हार्ट अटैक. दोनों की मौत. पति ने की थी पत्नी की हत्या. हंसिया से गर्दन काटकर की हत्या. हत्या के बाद पति हुआ बेहोश. हार्ट अटैक से मौत.पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपी लाश. पति के विरुद्ध 302 का अपराध दर्ज. गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना के ग्राम कोसमबुडा की घटना