ETV Bharat / state

शॉपकीपर पिता का बेटा कक्षा दसवीं में आया अव्वल, टॉप टेन में बनाई जगह - टॉप टेन

छत्तसीगढ़ बोर्ड की ओर से बुधवार को हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी का रिजल्ट जारी किया गया. कक्षा दसवीं में जशपुर के राहुल यादव ने 98.83% के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया. राजधानी रायपुर के ऋषभ देवांगन ने पूरे प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है.

Rishabh Devangan in class tenth merit list
बोर्ड परीक्षा में ऋषभ देवांगन का कमाल
author img

By

Published : May 11, 2023, 8:52 PM IST

बोर्ड परीक्षा में ऋषभ देवांगन का कमाल

रायपुर: ऋषभ की इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की. चलिए जानते हैं ऋषभ अपनी इस सफलता के सफर के बारे में क्या कहते हैं. पढ़िए राजधानी के ऋषभ के साथ खास बातचीत.

सवाल:आपको कैसा महसूस हो रहा है पूरे प्रदेश के टॉप टेन में अपनी जगह बना कर?
जवाब:मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं टॉप टेन में आया हूं. वैसे तो मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं मेरिट लिस्ट में आऊंगा. मेरी बस इतनी थी उम्मीद थी कि मैं 90 प्रदिशत अंक ले आऊंगा. लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैं मेरिट लिस्ट में आया हूं.

सवाल:आप अपनी इस सफलता के सफर के बारे में बताइए
जवाब:मैं डेली 6 से 7 घंटा पढ़ाई करता था और एक टास्क बना लेता था कि यह यूनिट मुझे इतने दिन में पूरा करना है और इसी तरह से मैं पढ़ता था.

सवाल:अपनी सफलता का श्रेय आप किसको देना चाहेंगे?
जवाब:मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों और सहपाठियों को देना चाहता हूं.

सवाल:आपने नौवां स्थान self-study करके लाया या आपने इसके लिए कोई कोचिंग लिया?
जवाब:मैं घर में भी पढ़ाई करता था और कोचिंग भी जाता था. कोचिंग में मेरे चाचा ही मेरे टीचर थे. उन्होंने ही मुझे घर में भी पढ़ाया है और कोचिंग में भी.

सवाल:कक्षा ग्यारहवीं में आप कौन सा विषय लेकर पढ़ाई करेंगे?
जवाब:मैं मैथ का स्ट्रीम लेना चाहता हूं और जेईई क्वॉलिफाई करना चाहता हूं.

सवाल:भविष्य में आगे का आपका क्या प्लान है?
जवाब:जेईई क्वॉलिफाई करके मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करना चाहता हूं.

सवाल:आईटी सेक्टर के अधिकतर लोग हैदराबाद, बैंगलुरु जैसी बड़ी सिटी में जाकर अपना भविष्य बनाते हैं. तो आप क्या रायपुर में रहकर प्रदेश के लिए कुछ नया करेंगे या बाहर जाकर काम करेंगे?
जवाब:मैं अपने प्रदेश में रहकर अपने प्रदेश के लिए कुछ नया करना चाहता हूं.

सवाल:अपने परिवार और निजी जिंदगी के बारे में बताइए?
जवाब:मैं मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं. मेरे पापा शॉपकीपर हैं और मेरी मम्मी हाउस वाइफ है. मेरे चाचा टीचर हैं, घर में पढ़ाई का माहौल बना रहता है. मेरे परिजन हमेशा मुझे मोटिवेट करते हैं.

सवाल:दसवीं बोर्ड में आने वाले बच्चों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
जवाब:हमेशा लगन से पढ़ना चाहिए, मेहनत करना चाहिए और लक्ष्य निर्धारण किए बिना कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए.

सवाल:हेलीकॉप्टर राइड को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं?
जवाब:हेलीकॉप्टर राइड को लेकर मुझे बहुत खुशी है. इससे मैं काफी प्रेरित हुआ था कि, मुझे टॉप टेन में अपनी जगह बनानी ही है.


यह भी पढ़ें: CG Board Result 2023: बालोद की बेटी दिव्या ने 12वीं बोर्ड के टॉपर्स में बनाई जगह

सवाल:जब आपके घर में पता चला कि आपने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है, तो उनका क्या रिएक्शन रहा?
जवाब:सबसे पहले तो मेरे पापा ने ही मुझे फोन करके कहा कि टॉप टेन में आया है तू और उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. मेरी मां भी बहुत खुश थी ये जानकर. मां ने सभी रिश्तेदारों को जान पहचान वालों को फोन लगाकर बताया कि मैंने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई.

बोर्ड परीक्षा में ऋषभ देवांगन का कमाल

रायपुर: ऋषभ की इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की. चलिए जानते हैं ऋषभ अपनी इस सफलता के सफर के बारे में क्या कहते हैं. पढ़िए राजधानी के ऋषभ के साथ खास बातचीत.

सवाल:आपको कैसा महसूस हो रहा है पूरे प्रदेश के टॉप टेन में अपनी जगह बना कर?
जवाब:मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं टॉप टेन में आया हूं. वैसे तो मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं मेरिट लिस्ट में आऊंगा. मेरी बस इतनी थी उम्मीद थी कि मैं 90 प्रदिशत अंक ले आऊंगा. लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैं मेरिट लिस्ट में आया हूं.

सवाल:आप अपनी इस सफलता के सफर के बारे में बताइए
जवाब:मैं डेली 6 से 7 घंटा पढ़ाई करता था और एक टास्क बना लेता था कि यह यूनिट मुझे इतने दिन में पूरा करना है और इसी तरह से मैं पढ़ता था.

सवाल:अपनी सफलता का श्रेय आप किसको देना चाहेंगे?
जवाब:मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने गुरुजनों और सहपाठियों को देना चाहता हूं.

सवाल:आपने नौवां स्थान self-study करके लाया या आपने इसके लिए कोई कोचिंग लिया?
जवाब:मैं घर में भी पढ़ाई करता था और कोचिंग भी जाता था. कोचिंग में मेरे चाचा ही मेरे टीचर थे. उन्होंने ही मुझे घर में भी पढ़ाया है और कोचिंग में भी.

सवाल:कक्षा ग्यारहवीं में आप कौन सा विषय लेकर पढ़ाई करेंगे?
जवाब:मैं मैथ का स्ट्रीम लेना चाहता हूं और जेईई क्वॉलिफाई करना चाहता हूं.

सवाल:भविष्य में आगे का आपका क्या प्लान है?
जवाब:जेईई क्वॉलिफाई करके मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करना चाहता हूं.

सवाल:आईटी सेक्टर के अधिकतर लोग हैदराबाद, बैंगलुरु जैसी बड़ी सिटी में जाकर अपना भविष्य बनाते हैं. तो आप क्या रायपुर में रहकर प्रदेश के लिए कुछ नया करेंगे या बाहर जाकर काम करेंगे?
जवाब:मैं अपने प्रदेश में रहकर अपने प्रदेश के लिए कुछ नया करना चाहता हूं.

सवाल:अपने परिवार और निजी जिंदगी के बारे में बताइए?
जवाब:मैं मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं. मेरे पापा शॉपकीपर हैं और मेरी मम्मी हाउस वाइफ है. मेरे चाचा टीचर हैं, घर में पढ़ाई का माहौल बना रहता है. मेरे परिजन हमेशा मुझे मोटिवेट करते हैं.

सवाल:दसवीं बोर्ड में आने वाले बच्चों को आप क्या संदेश देना चाहेंगे?
जवाब:हमेशा लगन से पढ़ना चाहिए, मेहनत करना चाहिए और लक्ष्य निर्धारण किए बिना कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए.

सवाल:हेलीकॉप्टर राइड को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं?
जवाब:हेलीकॉप्टर राइड को लेकर मुझे बहुत खुशी है. इससे मैं काफी प्रेरित हुआ था कि, मुझे टॉप टेन में अपनी जगह बनानी ही है.


यह भी पढ़ें: CG Board Result 2023: बालोद की बेटी दिव्या ने 12वीं बोर्ड के टॉपर्स में बनाई जगह

सवाल:जब आपके घर में पता चला कि आपने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है, तो उनका क्या रिएक्शन रहा?
जवाब:सबसे पहले तो मेरे पापा ने ही मुझे फोन करके कहा कि टॉप टेन में आया है तू और उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. मेरी मां भी बहुत खुश थी ये जानकर. मां ने सभी रिश्तेदारों को जान पहचान वालों को फोन लगाकर बताया कि मैंने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.