रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. 15 अप्रैल 2021 से दसवीं की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होगी. जो 1 मई को खत्म होगी. इसी के साथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मई से शुरू होगी और 24 मई को खत्म होगी.
परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा . एक विषय की प्रायोगिक परीक्षा 1 दिन में दो से तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.अगर छात्रों की संख्या कहीं अधिक हुई तो एक ही विषय की परीक्षा 1 दिन से भी अधिक तक जारी रहेगी. कोविड-19 के विषम परिस्थितियों को देखते हुए इस बार वाह्य परीक्षकों की अनिवार्यता समाप्त की गई है . सभी स्कूलों को 10 मार्च तक परियोजना कार्य और प्रायोगिक परीक्षाओं का काम पूरा करना होगा.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा
कोरोना के चलते पूरे साल ऑनलाइन कक्षाएं लगाई गई. बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष कर माशिमं के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही थी. अब शिक्षा विभाग जल्द ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगा. जिसके माध्यम से छात्र अपने किसी भी सवाल का जवाब पा सकेंगे