रायपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित होने का मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज का माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने खंडन किया है.
तय समय पर होंगी परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव विजय कुमार गोयल ने बताया कि छात्र और परिजनों को बोर्ड परीक्षा से जुड़े अफवाहों से बचने की जरूरत है. सचिव प्रोफेसर ने साफ कर दिया है कि 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के टाइम-टेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षाएं तय समय-सारिणी के अनुसार ही होंगी. जब संक्रमण बढ़ेगा तब तत्काल निर्णय लिया जाएगा. अभी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
अधूरे सिलेबस के बीच बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स
वेबसाइट में नोटिफिकेशन चेक करें छात्र
व्हाट्सएप पर परीक्षा स्थगित होने के वायरल हो रहे मैसेज को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने कहा कि विद्यार्थियों को अफवाह से बचने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट चेक करनी चाहिए. अगर परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है, तो वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा. फेक मैसेज के चक्कर में छात्र ना रहें और अपनी परीक्षाओं की तैयारी करें.
15 अप्रैल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 अप्रैल से 1 मई तक चलेगी. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी. बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी.