रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा के दूसरे लिस्ट में 64 प्रत्याशियों का नाम है. पहले लिस्ट में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीजेपी ने इस बार कई नए चेहरों पर भरोसा किया है.
-
BJP releases a list of 64 candidates for the upcoming election in Chhattisgarh.
— ANI (@ANI) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
State BJP chief Arun Sao to contest from Lormi. pic.twitter.com/lxocBCGz6B
">BJP releases a list of 64 candidates for the upcoming election in Chhattisgarh.
— ANI (@ANI) October 9, 2023
State BJP chief Arun Sao to contest from Lormi. pic.twitter.com/lxocBCGz6BBJP releases a list of 64 candidates for the upcoming election in Chhattisgarh.
— ANI (@ANI) October 9, 2023
State BJP chief Arun Sao to contest from Lormi. pic.twitter.com/lxocBCGz6B
इन नए चेहरों को मिला मौका:
- दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर
- वैशाली नगर से रिकेश सेन
- दुर्ग शहर गजेन्द्र यादव
- भानुप्रतापपुर विधानसभा से गौतम उइके
- चित्रकोट विधानसभा से विनायक गोयल
- कोंटा विधानसभा से सोयम मुक्का
- कवर्धा से विजय शर्मा
- जगदलपुर से किरणदेव सिंह
- दंतेवाड़ा से चेतराम अरामी
- केशकाल से नीलकंठ टेकाम
- सीतापुर से रामकुमार टोप्पो
- धरसींवा से अनुज शर्मा
- रायपुर नगर उत्तर से पुरंदर मिश्र
- बस्तर से मणिराम कश्यप
वायरल हुई थी बीजेपी की दूसरी लिस्ट:कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रत्याशियों की एक लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. जिसके बाद कांग्रेस ने लगातार बीजेपी पर हमला बोला था. सीएम बघेल ने भी उस पर बीजेपी पर कटाक्ष किया था.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार दोपहर को चुनाव आयोग ने की है. इसके ठीक कुछ घंटे बाद ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई नए चेहरे तो हैं ही साथ ही बीजेपी ने पुराने नेताओं के साथ-साथ सांसदों पर भी भरोसा किया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने हैं. 7 नवंबर और 17 नवंबर को प्रदेश में पहले और दूसरे चरण की मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी. सोमवार को चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है.