ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी लगाएगी किसान महापंचायत, जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक दल की बैठक

छत्तीसगढ़ बीजेपी केंद्र के कृषि कानून के समर्थन में किसान महापंचायत करने जा रही है. 14 दिसंबर को भाजपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता करेगी. 15 दिसंबर को धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत लगाई जाएगी. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप की पहली बैठक हुई.

BJP Legislature Party meeting
बीजेपी विधायक दल की बैठक
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 7:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की कोर ग्रुप की पहली बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बैठक में मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे के बाद कोर ग्रुप की ये पहली मीटिंग हुई. विष्णदेव साय ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.

छत्तीसगढ़ बीजेपी केंद्र के कृषि कानून के समर्थन में किसान महापंचायत करने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत का आयोजन होगा. 15 दिसंबर को ये पंचायत रायगढ़ में लगेगी. दुर्ग और रायपुर में भी किसानों को जमा किया जाएगा. साय ने कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

15 दिसंबर को बीजेपी की किसान महापंचायत

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विपक्ष किसानों के लिए लाए गए बिल पर देश को भ्रमित कर रहा है. 14 दिसंबर को भाजपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता करेगी. 15 दिसंबर को धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत लगाई जाएगी. खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी की जानकारी ली जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर लोगों का विश्वास नहीं रहा.

पढ़ें:मिशन 2023 के लिए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने चली भाजपा, रमन बोले- कांग्रेस ने छग को ठगा

मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे में 2 दिन तक मैराथन बैठकें ली थी. उन्होंने सांसदों-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोर कमेटी से चर्चा की थी. भाजपा प्रभारी ने सख्त लहजे में मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत दी है. उन्होंने पार्टी में कमियों की बात को मानने से इनकार नहीं किया था. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नए नारे के साथ सड़क पर उतरने की बात कही थी. पुरंदेश्वरी ने कहा था कि प्रभावी लोगों को ही मौका मिलेगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की कोर ग्रुप की पहली बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह बैठक में मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे के बाद कोर ग्रुप की ये पहली मीटिंग हुई. विष्णदेव साय ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.

छत्तीसगढ़ बीजेपी केंद्र के कृषि कानून के समर्थन में किसान महापंचायत करने जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत का आयोजन होगा. 15 दिसंबर को ये पंचायत रायगढ़ में लगेगी. दुर्ग और रायपुर में भी किसानों को जमा किया जाएगा. साय ने कांग्रेस पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है.

15 दिसंबर को बीजेपी की किसान महापंचायत

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विपक्ष किसानों के लिए लाए गए बिल पर देश को भ्रमित कर रहा है. 14 दिसंबर को भाजपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता करेगी. 15 दिसंबर को धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत लगाई जाएगी. खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी की जानकारी ली जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने छत्तीसगढ़ सरकार पर वादों से मुकरने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर लोगों का विश्वास नहीं रहा.

पढ़ें:मिशन 2023 के लिए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने चली भाजपा, रमन बोले- कांग्रेस ने छग को ठगा

मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे में 2 दिन तक मैराथन बैठकें ली थी. उन्होंने सांसदों-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोर कमेटी से चर्चा की थी. भाजपा प्रभारी ने सख्त लहजे में मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत दी है. उन्होंने पार्टी में कमियों की बात को मानने से इनकार नहीं किया था. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नए नारे के साथ सड़क पर उतरने की बात कही थी. पुरंदेश्वरी ने कहा था कि प्रभावी लोगों को ही मौका मिलेगा.

Last Updated : Dec 12, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.