रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के बाद अब गांव-गांव जाकर सेवा और संकल्प अभियान चला रही है. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता 5000 गांव में पहुंचकर लोगों से रूबरू होंगे. जानकार कह रहे हैं कि कहीं न कहीं प्रदेश बीजेपी केंद्र सरकार को प्रचार-प्रसार छत्तीसगढ़ के गांवों में ठीक से नहीं कर पाई. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की ये भी एक बड़ी वजह हो सकती है. अब पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और सरकार की योजनाओं को पहुंचाने पर जोर दे रहे हैं.
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. 6 मंत्रियों ने एक साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी सरकार के 7 साल पूरे पर जमकर आरोप लगाए हैं. यही नहीं सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 'पीएम मोदी अब तक के सबसे असफल प्रधानमंत्री हैं. 7 साल से लगातार जुमलेबाजी की जा रही है. देश में लाखों मौत का जिम्मेदार कौन है ? यह सभी जान चुके हैं. यही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को लेकर भी जमकर आरोप लगाए हैं'.
'देश न बिकने दूंगा का नारा लगाते थे, यहां हर रोज कुछ न कुछ बिक रहा है'
बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरा
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव कहते हैं कि 'छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सरकार के ढाई वर्ष का अनुभव रहा है. उन्होंने विश्वास खो दिया है. छत्तीसगढ़ में ढाई साल की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर भी बेवजह आरोप लगा रहे हैं. चाहे वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के बात हो या रोजगार देने की बात हो. भूपेश सरकार कोरोना संक्रमण रोकने और वैक्सीनेशन के मामले में भी फेल हो चुकी है'.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में अभियान चला रही है. दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे हुए हैं. ऐसे समय में कोरोना संकट में बहुत ज्यादा उत्साहपूर्वक काम नहीं कर सकते. लेकिन छत्तीसगढ़ में 5000 गांव को चयनित करके काम किया जा रहा है.
मोदी सरकार के 7 साल: 31 मई को छत्तीसगढ़ के 5 हजार गांवों में जाएगी बीजेपी
ग्रामीण इलाकों में केंद्र सरकार की योजनायों का नहीं हुआ प्रचार
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन से लेकर अबतक के हालातों को लेकर वरिष्ठ पत्रकार गिरीश केसरवानी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर पीछे रही है. आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग सरकार की योजनाओं को जान नहीं पाए हैं. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के पार्टी के आलाकमान ने देशभर समेत छत्तीसगढ़ के भी 5000 गांवों में जाकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार का जिम्मा सौंपा है. दूसरी ओर कांग्रेस अपनी छोटी-छोटी योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर पहुंचा कर अच्छे तरीके से प्रेजेंट कर रही है. इसका फायदा कांग्रेस को ग्रामीण इलाकों में काफी बेहतर तरीके से मिल रहा है.
गांव-गांव में पैठ बनाने बीजेपी ने शुरू किया अभियान
इस तरह से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी ने गांव-गांव तक अपनी पैठ बनाने को लेकर अभियान छेड़ दिया है. जिस तरह से 15 साल की सत्ता के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के तमाम ग्रासरूट के कार्यकर्ताओं को उपेक्षा झेलनी पड़ी. उसके बाद अब पार्टी आलाकमान ने कार्यकर्ताओं की पूछ-परख बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया है.