ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 21 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. राज्य स्थापना दिवस (state foundation day ) पर अलंकरण सम्मान (Alankaran samaan ) की घोषणा (Announcement) हुई है. छत्तीसगढ़ का कबीरधाम जिला मध्यप्रदेश से सटे होने के कारण अपना सामरिक महत्व रखता है. बलौदाबाजार में शरीरी से जुड़े दो जुड़वा भाइयों की मौत हो गई है. सीएम बघेल ने रमन सिंह पर फिर निशाना साधा है. एक नजर छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरों पर

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 9:52 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 10:35 PM IST

मेरी वजह से हो रही पूर्व CM रमन सिंह की पूछ परख: भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश दौरे पर हैं. यूपी रवाना होने से पहले सीएम ने पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर कहा कि 'रमन सिंह की स्थिति ऐसी हो जाएगी. हमने कल्पना भी नहीं की थी'. Click Here

राज्य स्थापना दिवस पर अलंकरण सम्मान की घोषणा, किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 21 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही राज्य स्थापना दिवस (state foundation day ) पर अलंकरण (Alankaran samaan) की घोषणा (Announcement) भी की गई है. बताया जा रहा है कि अलग-अलग क्षेत्रों के सम्मानों की घोषणा हुई है. Click Here

कवर्धा को क्यों नहीं मिल पा रही विश्व पर्यटन स्थल की पहचान

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का कुछ हिस्सा मध्यप्रदेश से कागजों में तो जरुर अलग है लेकिन लोगों दिलों से नहीं है. दरअसल छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला मध्यप्रदेश से सटे होने के कारण सरहद पर रहने वाले छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासी आज भी मध्यप्रदेश से ही लगाव रखते हैं और उनका दिनचर्या मध्यप्रदेश से ही शूरू होकर मध्यप्रदेश में खत्म हो जाता है. Click Here

राज्योत्सव 2021: 23 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कांकेर

उत्तर बस्तर (North Bastar) के नाम से बने कांकेर (Kanker) जिला को आज पूरे 23 साल हो चुके हैं. बता दें कि 25 मई 1998 को अविभाजित मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के समय कांकेर नया जिला बना था. हालांकि 23 साल होने के बावजूद कांकेर जिले वासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. Click Here

छत्तीसगढ़ ने पूरे किये 21 वर्ष तो 23 साल का हुआ धमतरी, जानिए कितना हुआ विकास

1 नवंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) 21 साल (21 year) का हो जाएगा. 6 जुलाई 1998 को रायपुर (Raipur)से अलग होकर धमतरी (Dhamtari) भी जिला बन गया था. अपने 23 साल के सफर में धमतरी ने विकास (Dhamtari developed) के अनेक सोपान तय किये. लेकिन मौजूदा समय ये जिला विकास से अछूता है. Click Here

राज्य गठन के 21 वर्षों में कितनी बदली सरगुजा की तस्वीर?

मध्यप्रदेश बंटवारे के 21 साल बाद विकास के मामले में सरगुजा ने कई कसीदे गढ़ी. एक तरफ सड़कों का जाल बिछा तो दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं (health facilities)के मामले में अभूतपूर्व विकास हुआ. लेकिन इसके बाद भी कई क्षेत्रों में अवरूद्ध विकास के प्रवाह को आज तक रास्ता नहीं मिला. जिसकी वजह से राज्य निर्माण (state building) के वर्षों बाद भी लोग संतुष्ट नहीं हैं. Click Here

21 वर्ष का हुआ छत्तीसगढ़, जानें 27 वें जिले के रूप में कितना बदला बालोद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 21वें वर्षगांठ के जश्न में पूरा प्रदेश डूबा हुआ है. बालोद (Balod) जिसे वाटर बैंक (Water bank) भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस जिले की 21 साल बाद क्या स्थिति है. Click Here

मारपीट का वीडियो वायरल करने वालों की खैर नहीं, पुलिस IT एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार बढ़ रहे क्राइम (Crime) को लेकर पुलिस (Police) प्रशासन सतर्क नजर आ रही है. रायपुर (Raipur) में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जिसमें अपराधी (Criminal ) सामने वाले व्यक्ति को मारता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा व्यक्ति वीडियो (Viral video) बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है. ऐसे लोगों पर पुलिस आईटी एक्ट (Police IT Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी. Click Here

राज्य गठन के 21 साल बाद बस्तर संभाग का कितना हुआ विकास, जानें बस्तरवासियों की राय

1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव है (Chhattisgarh Rajyotsava) . इसके साथ ही कई जिलों का स्थापना दिवस भी है. जिसमें बस्तर (Bastar) जिला भी शामिल है. आइए इस मौके पर जानते हैं कि बस्तर का कितना विकास हुआ. Click Here

बीजापुर में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सली स्मारक को गिराया

बीजापुर में सीआरपीएफ (CRPF) ने नक्सली स्मारक (Naxalite Memorial) को ध्वस्त किया है. सीआरपीएफ जवानों ने यह कार्रवाई की है. Click Here

मेरी वजह से हो रही पूर्व CM रमन सिंह की पूछ परख: भूपेश बघेल

सीएम भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश दौरे पर हैं. यूपी रवाना होने से पहले सीएम ने पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर कहा कि 'रमन सिंह की स्थिति ऐसी हो जाएगी. हमने कल्पना भी नहीं की थी'. Click Here

राज्य स्थापना दिवस पर अलंकरण सम्मान की घोषणा, किसानों को मिलेगी बड़ी सौगात

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 21 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. साथ ही राज्य स्थापना दिवस (state foundation day ) पर अलंकरण (Alankaran samaan) की घोषणा (Announcement) भी की गई है. बताया जा रहा है कि अलग-अलग क्षेत्रों के सम्मानों की घोषणा हुई है. Click Here

कवर्धा को क्यों नहीं मिल पा रही विश्व पर्यटन स्थल की पहचान

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का कुछ हिस्सा मध्यप्रदेश से कागजों में तो जरुर अलग है लेकिन लोगों दिलों से नहीं है. दरअसल छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला मध्यप्रदेश से सटे होने के कारण सरहद पर रहने वाले छत्तीसगढ़ के बैगा आदिवासी आज भी मध्यप्रदेश से ही लगाव रखते हैं और उनका दिनचर्या मध्यप्रदेश से ही शूरू होकर मध्यप्रदेश में खत्म हो जाता है. Click Here

राज्योत्सव 2021: 23 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कांकेर

उत्तर बस्तर (North Bastar) के नाम से बने कांकेर (Kanker) जिला को आज पूरे 23 साल हो चुके हैं. बता दें कि 25 मई 1998 को अविभाजित मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के समय कांकेर नया जिला बना था. हालांकि 23 साल होने के बावजूद कांकेर जिले वासियों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. Click Here

छत्तीसगढ़ ने पूरे किये 21 वर्ष तो 23 साल का हुआ धमतरी, जानिए कितना हुआ विकास

1 नवंबर को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) 21 साल (21 year) का हो जाएगा. 6 जुलाई 1998 को रायपुर (Raipur)से अलग होकर धमतरी (Dhamtari) भी जिला बन गया था. अपने 23 साल के सफर में धमतरी ने विकास (Dhamtari developed) के अनेक सोपान तय किये. लेकिन मौजूदा समय ये जिला विकास से अछूता है. Click Here

राज्य गठन के 21 वर्षों में कितनी बदली सरगुजा की तस्वीर?

मध्यप्रदेश बंटवारे के 21 साल बाद विकास के मामले में सरगुजा ने कई कसीदे गढ़ी. एक तरफ सड़कों का जाल बिछा तो दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं (health facilities)के मामले में अभूतपूर्व विकास हुआ. लेकिन इसके बाद भी कई क्षेत्रों में अवरूद्ध विकास के प्रवाह को आज तक रास्ता नहीं मिला. जिसकी वजह से राज्य निर्माण (state building) के वर्षों बाद भी लोग संतुष्ट नहीं हैं. Click Here

21 वर्ष का हुआ छत्तीसगढ़, जानें 27 वें जिले के रूप में कितना बदला बालोद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 21वें वर्षगांठ के जश्न में पूरा प्रदेश डूबा हुआ है. बालोद (Balod) जिसे वाटर बैंक (Water bank) भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस जिले की 21 साल बाद क्या स्थिति है. Click Here

मारपीट का वीडियो वायरल करने वालों की खैर नहीं, पुलिस IT एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार बढ़ रहे क्राइम (Crime) को लेकर पुलिस (Police) प्रशासन सतर्क नजर आ रही है. रायपुर (Raipur) में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं, जिसमें अपराधी (Criminal ) सामने वाले व्यक्ति को मारता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, दूसरा व्यक्ति वीडियो (Viral video) बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहा है. ऐसे लोगों पर पुलिस आईटी एक्ट (Police IT Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी. Click Here

राज्य गठन के 21 साल बाद बस्तर संभाग का कितना हुआ विकास, जानें बस्तरवासियों की राय

1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव है (Chhattisgarh Rajyotsava) . इसके साथ ही कई जिलों का स्थापना दिवस भी है. जिसमें बस्तर (Bastar) जिला भी शामिल है. आइए इस मौके पर जानते हैं कि बस्तर का कितना विकास हुआ. Click Here

बीजापुर में सीआरपीएफ जवानों ने नक्सली स्मारक को गिराया

बीजापुर में सीआरपीएफ (CRPF) ने नक्सली स्मारक (Naxalite Memorial) को ध्वस्त किया है. सीआरपीएफ जवानों ने यह कार्रवाई की है. Click Here

Last Updated : Oct 31, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.