जशपुर दशहरा झांकी में कार ने 20 को कुचला, एसपी ने की एक के मौत की पुष्टि
जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे की झांकी में शामिल 20 लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. घटना पत्थलगांव इलाके की है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई जबकि प्रशासन ने महज एक मौत की पुष्टि की है. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया है. जबकि गृह मंत्री ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.Click here
पत्थलगांव की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयानः कहा-सिस्टम के लापरवाही से हुआ हादसा
पत्थलगांव में हुई घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पत्थलगांव की घटना निश्चित रूप से एक दिल दहला देने वाली घटना है. यहां गांजा तस्करी करने वाला तस्कर की गाड़ी दुर्गा विसर्जन के दौरान पीछे से आकर लोगों को रौंदकर निकल जाती है. उन्होंने सरकार और उसके सिस्टम को पूरी तरह के फैल्योर बताया. Click here
छत्तीसगढ़ में है रामराज्यः भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के WRS मैदान में रावण के पुतले का दहन किया. सीएम ने इस मौके पर भगवान रामचंद्र के जयकारे (Ramachandra's cheers) भी लगाए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ राम राज्य है. उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वह छत्तीसगढ़ में रामराज्य स्थापना (Establishment of Ram Rajya) को लेकर संकल्प लें. Click here
63 साल की उम्र में किडनी फेल होने से हुई 40 लाख के इनामी नक्सली अक्की राजू की मौत
दुर्दांत नक्सली अक्की राजू हरगोपाल की मौत किडनी फेल होने से हुई है. इसकी पुष्टि खुद नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर की है.Click here
नक्सलवाद का होगा खात्मा : 2 साल में 3 सेंट्रल कमेटी मेंबर की मौत, बस्तर में टूटेगी नक्सलियों की सप्लाई चेन-आईजी
नक्सली संगठन की सेंट्रल कमेटी के मेंबर अक्की राजू उर्फ हरगोपाल उर्फ रामकृष्ण की मौत के साथ ही अब तक नक्सलियों के तीन बड़े मेंबर की मौत हो चुकी. ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब नक्सलवाद को खत्म करने में पुलिस को काफी सहूलियत होगी.बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने अक्की राजू के मौत की पुष्टि की है.Click here
मंत्री सिंहदेव ने की रघुनाथ पैलेस में पूजा, पहली बार आम लोगों के लिए बंद रहा पैलेस
सरगुजा में हर वर्ष नवरात्रि में कुल देवी महामाया का पूजन राजपरिवार के सदस्यों के द्वारा किया जाता है. दशहरे के दिन सरगुजा का रघुनाथ पैलेस आम लोगों के लिये खोल दिया जाता है और रियासत के महाराज की भूमिका में मंत्री टीएस सिंहदेव संभाग के गांव गांव से आये हर व्यक्ति से मुलाकात करते हैं.Click here
बस्तर में क्यों नहीं जलाया जाता रावण का पुतला? जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान...
बस्तर में विजयादशमी (Vijayadashami In Bastar) के दिन जहां एक ओर देश भर में रावण का पुतला दहन किया जाता है वहीं बस्तर में यह काम नहीं किया जाता. इसके बजाय यहां के लोग विजयादशमी-दशहरा (Vijayadashami-Dussehra) के मौके पर प्रमुख रस्म 'भीतर रैनी' निभाते हैं. इस पूरी परंपरा और उसका शास्त्रीय जुड़ाव को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. खबर में जानिए पूरी कहानी...Click here
JEE एडवांस में छत्तीसगढ़ के ऋषभ गहरवार को मिला 110वां रैंक
JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित हो गया है. छत्तीसगढ़ के ऋषभ गहरवार को 110वां रैंक प्राप्त किया है. जबकि अयोन घोष को 135वां स्थान प्राप्त हुआ है. दोनों छात्र भिलाई के कहने वाले हैं. Click here
यहां रामलीला का मंचन कर रही बेटियां निभा रही रामायण का हर किरदार
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिला के तर्रा गांव की लड़कियां रामलीला(Ramlila) का मंचन कर रही है. यह प्रदेश का ऐसा गांव है जहां सिर्फ बेटियां (Daughters) पूरी रामलीला में हिस्सा लेती हैं और किरदार को निभाती हैं. यहां राम (Ram) हो या रावण (Rawan) या फिर हनुमान (Hanuman) हर किरदार को लड़कियां (Girl) ही निभा रही है. इस तरह बेटियां रामलीला का मंचन (Daughters Ramlila staged) करती है.Click here