ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - Pitru paksh 2021

राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (Rajinderpal Singh Bhatia) ने खुदकुशी (Suicide) कर ली है. पुलिस उनके परिवार से पूछताछ कर रही है. कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं. बिलासपुर की डेविड दंपत्ति (david couple) ने सीजीपीएससी (CGPSC) परीक्षा में सफलता हासिल कर डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

Chhattisgarh big news of the day
छत्तीसगढ़ की दिनभर की खबरें
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 11:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने की खुदकुशी, खराब सेहत की वजह से थे परेशान

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (Rajinderpal Singh Bhatia) ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. click here

कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

कोंडागांव में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस सड़क हादसे में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य लोगों को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. click here

पुलिस ने बदमाशों को कराया मुंडन, जिस इलाके में थी दहशत वहीं निकाला जुलूस

रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने बदमाशों का जुलूस निकाला. आरोपियों को उसी जगह ले जाया गया. जिस क्षेत्र में इन बदमाशों ने अपना दहशत बना कर रखा हुआ था. click here

बिलासपुर में डेविड दंपत्ति के सिर डिप्टी कलेक्टर का ताज, कड़ी मेहनत से हासिल की कामयाबी

बिलासपुर के डेविड दंपत्ति (david couple) ने कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर साबित कर दिया कि अगर आप ईमानदारी से मेहनत करें तो कामयाबी बार-बार आपकी कदम चूमेगी. सहायक जेल अधीक्षक (jail superintendent) पति और डीएसपी (DSP) पत्नी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) पास कर डिप्टी कलेक्टर का ताज आखिरकार हासिल कर ही लिया. click here

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में 401 निर्माण और विकास कार्यों की दी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम (virtual program) के जरिए राज्य के 27 जिलों को कुल 2 हजार 834 करोड़ रुपए से विकास कार्यों (development works) की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सामाजिक क्षेत्र (social sector) की योजनाओं की तरह निर्माण और जन-सुविधा विकास (public utility development) की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं. click here

तीन जिलों में कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या शून्य, 20 जिलों में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में 17 हजार 176 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 14 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं रविवार को छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर (positivity rate in chhattisgarh) भी 0.08% है. click here

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में होगी आशुतोष राणा के वेब सीरीज की शूटिंग !

छत्तीसगढ़ विधानसभा में तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) के निर्देशन में वेब सीरीज सिक्स सस्पेक्टस की शूटिंग होगी. इस सीरीज में अभिनेता आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) अहम किरदार निभा रहे हैं Click here

फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके कलाकार पेट पालने के लिए कर रहे ड्राइवर का काम

हेमंत निषाद ने न्यूटन और चमन बहार जैसी चर्चित हिंदी फिल्म के साथ डेढ़ दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन आज वे मुफलिसी भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. घर-परिवार का पेट पालने के लिए कलाकार हेमंत प्राइवेट ड्राइवर का काम कर रहे हैं. click here

Pitru paksh 2021: 20 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत, जानिए श्राद्ध के नियम, तर्पण की विधि और महत्व

20 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. जो आश्विन महीने की अमावस्या को यानि 6 अक्टूबर, दिन बुधवार को समाप्त होंगे. श्राद्ध को महालय या पितृपक्ष के नाम से भी जाना जाता है. पितृ पक्ष कुल 16 दिनों की अवधि के होते हैं.click here

राजधानी में गणपति विसर्जन की धूम, भक्तों ने किया बप्पा का विसर्जन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (raipur)में आज से बप्पा यानी कि गणपति का विसर्जन (ganpati visharjan)शुरू हो चुका है, जो तीन दिनों तक चलेगा. विसर्जन को लेकर नगर निगम ने महादेव घाट(mahadev ghat) में बने विसर्जन कुंड (immersion pool)पर मूर्तियां विसर्जित करने को लेकर कई तरह की तैयारियां की हैं. इसके साथ ही विसर्जन के दौरान कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. click here

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने की खुदकुशी, खराब सेहत की वजह से थे परेशान

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (Rajinderpal Singh Bhatia) ने सुसाइड (Suicide) कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. click here

कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख

कोंडागांव में बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस सड़क हादसे में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य लोगों को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. click here

पुलिस ने बदमाशों को कराया मुंडन, जिस इलाके में थी दहशत वहीं निकाला जुलूस

रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने बदमाशों का जुलूस निकाला. आरोपियों को उसी जगह ले जाया गया. जिस क्षेत्र में इन बदमाशों ने अपना दहशत बना कर रखा हुआ था. click here

बिलासपुर में डेविड दंपत्ति के सिर डिप्टी कलेक्टर का ताज, कड़ी मेहनत से हासिल की कामयाबी

बिलासपुर के डेविड दंपत्ति (david couple) ने कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति के दम पर साबित कर दिया कि अगर आप ईमानदारी से मेहनत करें तो कामयाबी बार-बार आपकी कदम चूमेगी. सहायक जेल अधीक्षक (jail superintendent) पति और डीएसपी (DSP) पत्नी ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) पास कर डिप्टी कलेक्टर का ताज आखिरकार हासिल कर ही लिया. click here

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में 401 निर्माण और विकास कार्यों की दी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम (virtual program) के जरिए राज्य के 27 जिलों को कुल 2 हजार 834 करोड़ रुपए से विकास कार्यों (development works) की सौगात दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सामाजिक क्षेत्र (social sector) की योजनाओं की तरह निर्माण और जन-सुविधा विकास (public utility development) की योजनाओं पर भी तेजी से काम कर रहे हैं. click here

तीन जिलों में कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या शून्य, 20 जिलों में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में 17 हजार 176 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 14 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं रविवार को छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर (positivity rate in chhattisgarh) भी 0.08% है. click here

छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में होगी आशुतोष राणा के वेब सीरीज की शूटिंग !

छत्तीसगढ़ विधानसभा में तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) के निर्देशन में वेब सीरीज सिक्स सस्पेक्टस की शूटिंग होगी. इस सीरीज में अभिनेता आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) अहम किरदार निभा रहे हैं Click here

फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके कलाकार पेट पालने के लिए कर रहे ड्राइवर का काम

हेमंत निषाद ने न्यूटन और चमन बहार जैसी चर्चित हिंदी फिल्म के साथ डेढ़ दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन आज वे मुफलिसी भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. घर-परिवार का पेट पालने के लिए कलाकार हेमंत प्राइवेट ड्राइवर का काम कर रहे हैं. click here

Pitru paksh 2021: 20 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत, जानिए श्राद्ध के नियम, तर्पण की विधि और महत्व

20 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. जो आश्विन महीने की अमावस्या को यानि 6 अक्टूबर, दिन बुधवार को समाप्त होंगे. श्राद्ध को महालय या पितृपक्ष के नाम से भी जाना जाता है. पितृ पक्ष कुल 16 दिनों की अवधि के होते हैं.click here

राजधानी में गणपति विसर्जन की धूम, भक्तों ने किया बप्पा का विसर्जन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (raipur)में आज से बप्पा यानी कि गणपति का विसर्जन (ganpati visharjan)शुरू हो चुका है, जो तीन दिनों तक चलेगा. विसर्जन को लेकर नगर निगम ने महादेव घाट(mahadev ghat) में बने विसर्जन कुंड (immersion pool)पर मूर्तियां विसर्जित करने को लेकर कई तरह की तैयारियां की हैं. इसके साथ ही विसर्जन के दौरान कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.