ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिनभर बनीं रहीं सुर्खियां - big news today

धमतरी के केंद्रीय विद्यालय की दसवीं कक्षा में अध्ययनरत ईशान गोस्वामी ने 21 जून को दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के आयोजन और स्वामी महेश योगी के नेतृत्व में काक आसन योग के पिछले 4 मिनट 28 सेकंड के रिकॉर्ड को 7 मिनट 24 सेकंड तक काक आसन कर तोड़ दिया है. इस उपलब्धि से उनके परिजन समेत पूरा धमतरी और छत्तीसगढ़ औरवान्वित है. पिपरिया थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव की नहर में नहाने गई गर्भवती महिला की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साल 1932 में राजा कोमलदेव ने कांकेर में रियासती कचहरी बनवाई थी. यह कचहरी खुद में कई सुखद क्षणों को समेटे हुए है, लेकिन शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण अब यह खंडहर बन चुकी है.

big news today
दिनभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 9:44 PM IST

रायपुर: अग्नि समाधि के लिए क्यों मजबूर हुई विधवा महिलाएं?

रायपुर में गुरुवार को बड़ी संख्या में विधवा महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने अग्नि समाधि (fire mausoleum) में बैठकर जान देने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया. Click Here

अमेरिका के ज्योतिषियों ने खोजी 13वीं राशि, बिलासपुर के तालागांव में काल पुरुष प्रतिमा में है "सर्प शीर्ष"

अमेरिका के ज्योतिष शास्त्रियों ने 13वीं राशि सर्प शीर्ष की खोज की है. 13वीं राशि सर्प शीर्ष बिलासपुर के ताला ग्राम स्थित देवरानी-जेठानी के मंदिर के भग्नावशेष में काल पुरुष प्रतिमा में मौजूद है. काल पुरुष की यह प्रतिमा पांचवीं शताब्दी की है. Click Here

नगरीय निकायों में 50% महिला आरक्षण को मंजूरी, पहले सूबे में थीं 1076 अब 1630 महिला पार्षद की होगी भागीदारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के नगरीय निकायों में पचास फीसदी आरक्षण महिलाओं के लिए लागू करने का फैसला कर लिया है. प्रदेश के 14 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 112 नगर पंचायत को मिलाकर महिला पार्षदों की संख्या 1076 है. 50 फीसदी आरक्षण लागू हो जाने के बाद 554 महिला पार्षदों की संख्या और बढ़ जाएगी. मतलब महिला पार्षदों की संख्या 1630 हो जाएगी. Click Here

नहर में गर्भवती महिला की पानी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान आए थे मिर्गी के दौरे

पिपरिया थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव की नहर में नहाने गई गर्भवती महिला की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Click Here

बढ़ती महंगाई में कैसे बढ़ाएं अपनी गाड़ियों का माइलेज? मैकेनिक की सलाह से करें हर रोज बड़ी बचत

बढ़ती महंगाई में पेट्रोल (petrol) के दान आसमान छू रहे हैं. ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. अगर आप कुछ एहतियात बरतकर अपने पेट्रोल (petrol) की खपत पर अंकुश लगा लें तो शायद महंगे तेल के कीमतों का आपकी जेब पर खासा असर देखने को नहीं मिलेगा. Click Here

छत्तीसगढ़ में 'बदलाव' लाएगा 'ओबीसी' कार्ड ! रमेश बैस भाजपा के बड़े चेहरे तो कांग्रेस के 17 विधायक OBC वर्ग से

छत्तीसगढ़ में जिस विशेष OBC वर्ग पर कभी भाजपा की पकड़ मजबूत थी, वह अब वहां कांग्रेस के मुकाबले काफी पिछड़ी हुई है. भाजपा के रणनीतिकारों ने इसी दूरी को पाटने के लिए नए समीकरण गढ़ने को अब पासा फेंक दिया है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में 'ओबीसी' कार्ड का प्रभाव कितना बढ़ सकता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. Click Here

इस रियासती कचहरी की बैरकें बनीं शौचालय!

साल 1932 में राजा कोमलदेव ने कांकेर में रियासती कचहरी बनवाई थी. यह कचहरी खुद में कई सुखद क्षणों को समेटे हुए है, लेकिन शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण अब यह खंडहर बन चुकी है. Click Here

सरगुजा: तीन लोगों की नृशंस हत्या से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा में एक ही दिन में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या (brutal murder) हो गई. जिससे गांव और उसके आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना में नाबालिग, विधवा महिला और एक 50 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति समेत तीन लोगों की जघन्य हत्या कर दी गई. Click Here

अब सरकारी में भी होगी प्राइवेट अस्पताल जैसी साफ-सुथरी व्यवस्था- टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थओं का जायजा लिया. अस्पताल में बनाए जा रहे नये गाइनो डिपार्टमेंट में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की रुकने की व्यवस्था है. Click Here

कर्ज से छुटकारा पाने सरपंच ने 28 लाख की चोरी की रची कहानी

बिलासपुर के जयरामनगर की महिला सरपंच ने कर्ज से छुटकारा पाने 28 लाख रुपये की चोरी की झूठी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस अब इनके खिलाफ कोर्ट में मामला दायर कर करवाई की तैयारी कर रही है. Click Here

रायपुर: अग्नि समाधि के लिए क्यों मजबूर हुई विधवा महिलाएं?

रायपुर में गुरुवार को बड़ी संख्या में विधवा महिलाओं ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने अग्नि समाधि (fire mausoleum) में बैठकर जान देने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया. Click Here

अमेरिका के ज्योतिषियों ने खोजी 13वीं राशि, बिलासपुर के तालागांव में काल पुरुष प्रतिमा में है "सर्प शीर्ष"

अमेरिका के ज्योतिष शास्त्रियों ने 13वीं राशि सर्प शीर्ष की खोज की है. 13वीं राशि सर्प शीर्ष बिलासपुर के ताला ग्राम स्थित देवरानी-जेठानी के मंदिर के भग्नावशेष में काल पुरुष प्रतिमा में मौजूद है. काल पुरुष की यह प्रतिमा पांचवीं शताब्दी की है. Click Here

नगरीय निकायों में 50% महिला आरक्षण को मंजूरी, पहले सूबे में थीं 1076 अब 1630 महिला पार्षद की होगी भागीदारी

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के नगरीय निकायों में पचास फीसदी आरक्षण महिलाओं के लिए लागू करने का फैसला कर लिया है. प्रदेश के 14 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 112 नगर पंचायत को मिलाकर महिला पार्षदों की संख्या 1076 है. 50 फीसदी आरक्षण लागू हो जाने के बाद 554 महिला पार्षदों की संख्या और बढ़ जाएगी. मतलब महिला पार्षदों की संख्या 1630 हो जाएगी. Click Here

नहर में गर्भवती महिला की पानी में डूबने से मौत, नहाने के दौरान आए थे मिर्गी के दौरे

पिपरिया थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव की नहर में नहाने गई गर्भवती महिला की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Click Here

बढ़ती महंगाई में कैसे बढ़ाएं अपनी गाड़ियों का माइलेज? मैकेनिक की सलाह से करें हर रोज बड़ी बचत

बढ़ती महंगाई में पेट्रोल (petrol) के दान आसमान छू रहे हैं. ऐसे में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. अगर आप कुछ एहतियात बरतकर अपने पेट्रोल (petrol) की खपत पर अंकुश लगा लें तो शायद महंगे तेल के कीमतों का आपकी जेब पर खासा असर देखने को नहीं मिलेगा. Click Here

छत्तीसगढ़ में 'बदलाव' लाएगा 'ओबीसी' कार्ड ! रमेश बैस भाजपा के बड़े चेहरे तो कांग्रेस के 17 विधायक OBC वर्ग से

छत्तीसगढ़ में जिस विशेष OBC वर्ग पर कभी भाजपा की पकड़ मजबूत थी, वह अब वहां कांग्रेस के मुकाबले काफी पिछड़ी हुई है. भाजपा के रणनीतिकारों ने इसी दूरी को पाटने के लिए नए समीकरण गढ़ने को अब पासा फेंक दिया है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में 'ओबीसी' कार्ड का प्रभाव कितना बढ़ सकता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. Click Here

इस रियासती कचहरी की बैरकें बनीं शौचालय!

साल 1932 में राजा कोमलदेव ने कांकेर में रियासती कचहरी बनवाई थी. यह कचहरी खुद में कई सुखद क्षणों को समेटे हुए है, लेकिन शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण अब यह खंडहर बन चुकी है. Click Here

सरगुजा: तीन लोगों की नृशंस हत्या से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा में एक ही दिन में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या (brutal murder) हो गई. जिससे गांव और उसके आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना में नाबालिग, विधवा महिला और एक 50 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति समेत तीन लोगों की जघन्य हत्या कर दी गई. Click Here

अब सरकारी में भी होगी प्राइवेट अस्पताल जैसी साफ-सुथरी व्यवस्था- टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थओं का जायजा लिया. अस्पताल में बनाए जा रहे नये गाइनो डिपार्टमेंट में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की रुकने की व्यवस्था है. Click Here

कर्ज से छुटकारा पाने सरपंच ने 28 लाख की चोरी की रची कहानी

बिलासपुर के जयरामनगर की महिला सरपंच ने कर्ज से छुटकारा पाने 28 लाख रुपये की चोरी की झूठी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस अब इनके खिलाफ कोर्ट में मामला दायर कर करवाई की तैयारी कर रही है. Click Here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.