ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रही सुर्खियां - जगदलपुर की खबरें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम छिड़ गया है. छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में इजाफे पर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर बीजेपी ने आंदोलन किया. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान:ढाई साल में करीब डेढ़ लाख बच्चे कुपोषण मुक्त हुए हैं. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रही सुर्खियां

Chhattisgarh big news of the day
छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:43 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 12:16 AM IST

किसानों के लिए 'अपमान निधि' योजना बन गई प्रधानमंत्री 'किसान सम्मान निधि' योजना

किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री 'किसान सम्मान निधि' योजना लाई थी. लेकिन अब यह सरकार के लिए मुश्किल का सबब बन गया है. योजना के तहत ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिल गया है, जो पात्र थे ही नहीं. इसी को लेकर केंद्र अब अपात्र किसानों से यह राशि वापस ले रही है. जबकि विपक्ष इसपर जमकर हल्ला बोल रहा है. click here

बिजली बिल में वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने निकाली लालटेन यात्रा, कई नामचीन नेता रहे शामिल

राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में भाजपा ने लालटेन यात्रा निकाली. इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं समेत भाजपा के वरीय नेता भी शामिल रहे. click here

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान:ढाई साल में करीब डेढ़ लाख बच्चे कुपोषण मुक्त

2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुए प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बेहतर परिणाम देखने को मिला है. इस अभियान के एकीकृत प्लान और समन्वित प्रयास से बच्चों में कुपोषण दूर करने में बड़ी सफलता मिली है. प्रदेश में जनवरी 2019 की स्थिति में चिन्हांकित कुपोषित बच्चों की संख्या 4 लाख 33 हजार 541 थी. इनमें से मई 2021 की स्थिति में लगभग एक तिहाई 32 प्रतिशत अर्थात एक लाख 40 हजार 556 बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं click here

जगदलपुर में निगम की खोदी गई सड़क पर वार्डवासियों ने रोपा धान, जताया विरोध

जगदलपुर के प्रवीर वार्ड के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वजह है बरसात के मौसम में सड़क की खुदाई. वार्ड के लोगों ने जगदलपुर नगर निगम के खिलाफ प्रवीर वार्ड की सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया है. click here

कोयलीबेड़ा के 68 गांवों को नारायणपुर में जोड़ने की मांग को ले कलेक्ट्रेट पहुंचे जनप्रतिनिधि-ग्रामीण

सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मार झेल रहे कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा अंतर्गत 18 पंचायतों के 68 गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मंगलवार को कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनका कहना था कि अगर नारायणपुर जिले में उनके गांव जुड़ जाते हैं तो उन्हें जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी सहूलियत होगी.click here

अजब सिस्टम का गजब खेल : विधायक मद के साढ़े तीन करोड़ सांसद मद में ट्रांसफर, सिंहदेव के 3 चेक बाउंस

सरगुजा में अधिकारियों की करतूत से ऐसा शायद पहली मर्तबा हुआ है कि विधायक द्वारा विधायक निधि के पैसे के लिए दिये गये चेक बाउंस हो गये. अजब सिस्टम में गजब का खेल दिखाते हुए अधिकारियों ने विधायक मद की साढ़े तीन करोड़ रुपये की बड़ी रकम गलत तरीके से सांसद मद में ट्रांसफर कर दी. इतना ही नहीं इन मदों से लाखों रुपये बिना किसी रिकॉर्ड के आहरित भी कर दिए. click here

कोई तो मेरे लापता बेटे का पता दे दो, 50 हजार इनाम ले लो

रायपुर में 6 दिन से लापता मुस्तफा का अबतक कोई सुराग नहीं लगा है. बेबस पिता ने मासूम का पता बताने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. click here

छत्तीसगढ़ की 17 एटीएम में टेंपरिंग कर 3.84 लाख निकाले, दो शातिर गिरफ्तार, एक यूपी का

प्रदेश की 17 एटीएम में टेंपरिंग कर 3.84 लाख रुपये निकालने वाले दो शातिरों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक गौरेला पेंड्रा का है जबकि दूसरा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का रहनेवाला है. उन दोनों ने पुलिस को उनके दो अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं. click here

मिक्स वैक्सीन से हारेगा कोरोना, अलग-अलग वैरिएंट से लड़ने में मिलेगी ताकत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार जल्द ही मिक्स वैक्सीन भी लोगों को लगाई जा सकेगी. इसको लेकर सरकार के अंतिम दिशा-निर्देश का इंतजार हो रहा है. click here

छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून के गेट-वे बस्तर में ही सूखा!

बस्तर में कम बारिश ने न सिर्फ किसानों को चिंता में डाल दिया है बल्कि शासन-प्रशासन के भी कान खड़े कर दिए हैं. संभाग के 3 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. हालत ये है कि इन जिलों में 30 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है. click here

किसानों के लिए 'अपमान निधि' योजना बन गई प्रधानमंत्री 'किसान सम्मान निधि' योजना

किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री 'किसान सम्मान निधि' योजना लाई थी. लेकिन अब यह सरकार के लिए मुश्किल का सबब बन गया है. योजना के तहत ऐसे किसानों को भी इसका लाभ मिल गया है, जो पात्र थे ही नहीं. इसी को लेकर केंद्र अब अपात्र किसानों से यह राशि वापस ले रही है. जबकि विपक्ष इसपर जमकर हल्ला बोल रहा है. click here

बिजली बिल में वृद्धि के खिलाफ भाजपा ने निकाली लालटेन यात्रा, कई नामचीन नेता रहे शामिल

राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में भाजपा ने लालटेन यात्रा निकाली. इस यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं समेत भाजपा के वरीय नेता भी शामिल रहे. click here

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान:ढाई साल में करीब डेढ़ लाख बच्चे कुपोषण मुक्त

2 अक्टूबर 2019 से शुरू हुए प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बेहतर परिणाम देखने को मिला है. इस अभियान के एकीकृत प्लान और समन्वित प्रयास से बच्चों में कुपोषण दूर करने में बड़ी सफलता मिली है. प्रदेश में जनवरी 2019 की स्थिति में चिन्हांकित कुपोषित बच्चों की संख्या 4 लाख 33 हजार 541 थी. इनमें से मई 2021 की स्थिति में लगभग एक तिहाई 32 प्रतिशत अर्थात एक लाख 40 हजार 556 बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं click here

जगदलपुर में निगम की खोदी गई सड़क पर वार्डवासियों ने रोपा धान, जताया विरोध

जगदलपुर के प्रवीर वार्ड के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वजह है बरसात के मौसम में सड़क की खुदाई. वार्ड के लोगों ने जगदलपुर नगर निगम के खिलाफ प्रवीर वार्ड की सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया है. click here

कोयलीबेड़ा के 68 गांवों को नारायणपुर में जोड़ने की मांग को ले कलेक्ट्रेट पहुंचे जनप्रतिनिधि-ग्रामीण

सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मार झेल रहे कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा अंतर्गत 18 पंचायतों के 68 गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मंगलवार को कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचे. उनका कहना था कि अगर नारायणपुर जिले में उनके गांव जुड़ जाते हैं तो उन्हें जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी सहूलियत होगी.click here

अजब सिस्टम का गजब खेल : विधायक मद के साढ़े तीन करोड़ सांसद मद में ट्रांसफर, सिंहदेव के 3 चेक बाउंस

सरगुजा में अधिकारियों की करतूत से ऐसा शायद पहली मर्तबा हुआ है कि विधायक द्वारा विधायक निधि के पैसे के लिए दिये गये चेक बाउंस हो गये. अजब सिस्टम में गजब का खेल दिखाते हुए अधिकारियों ने विधायक मद की साढ़े तीन करोड़ रुपये की बड़ी रकम गलत तरीके से सांसद मद में ट्रांसफर कर दी. इतना ही नहीं इन मदों से लाखों रुपये बिना किसी रिकॉर्ड के आहरित भी कर दिए. click here

कोई तो मेरे लापता बेटे का पता दे दो, 50 हजार इनाम ले लो

रायपुर में 6 दिन से लापता मुस्तफा का अबतक कोई सुराग नहीं लगा है. बेबस पिता ने मासूम का पता बताने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. click here

छत्तीसगढ़ की 17 एटीएम में टेंपरिंग कर 3.84 लाख निकाले, दो शातिर गिरफ्तार, एक यूपी का

प्रदेश की 17 एटीएम में टेंपरिंग कर 3.84 लाख रुपये निकालने वाले दो शातिरों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक गौरेला पेंड्रा का है जबकि दूसरा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का रहनेवाला है. उन दोनों ने पुलिस को उनके दो अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं. click here

मिक्स वैक्सीन से हारेगा कोरोना, अलग-अलग वैरिएंट से लड़ने में मिलेगी ताकत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का काम जोरों पर है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार जल्द ही मिक्स वैक्सीन भी लोगों को लगाई जा सकेगी. इसको लेकर सरकार के अंतिम दिशा-निर्देश का इंतजार हो रहा है. click here

छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून के गेट-वे बस्तर में ही सूखा!

बस्तर में कम बारिश ने न सिर्फ किसानों को चिंता में डाल दिया है बल्कि शासन-प्रशासन के भी कान खड़े कर दिए हैं. संभाग के 3 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. हालत ये है कि इन जिलों में 30 प्रतिशत से भी कम बारिश हुई है. click here

Last Updated : Aug 18, 2021, 12:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.