रायपुर: छत्तीसगढ़ भीम रेजिमेंट और सतनामी समाज ने फैक्ट्रियों के लिए विद्युत टावर खड़ा करने और श्मशान की भूमि को कब्रिस्तान को दिए जाने के मामले में फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.
श्यामाचरण महाविद्यालय मैदान के सामने सोमवार को भीम रेजीमेंट के सदस्य थाना घेराव करने के लिए निकले. प्रदर्शनकारियों की शिकायत पर प्रशासन ने फैक्ट्री संचालकों और सरपंच के खिलाफ धारा 295,297,34, के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी को आश्वासन दिया की वे संबंधित उद्योग और सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
चाकूबाजों के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान, पुराने आरोपियों का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
ग्रामीण भी रैली में हुए शामिल
रैली में भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष युगल किशोर साहू, प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी, प्रदेश प्रभारी नेहा बघेल, प्रदेश सचिव अनिल टंडन, संजू धृतलहरे, संतोष भातारिया, अंकित कुंज दिनकर, विजय सोनवानी मौजूद थे. इसके आलावा रैली में जिसमें सभी जिलों के जिला अध्यक्ष भी शामिल हुए. साथ ही ग्रामवासियों में मुख्य रूप से पूर्व सरपंच प्रतिनिधि संतोष साहू, ग्राम सभा अध्यक्ष दीनानाथ साहू, सचिव राजेश साहू, सतनामी समाज अध्यक्ष लेख राम गायकवाड़, सचिव विजय गायकवाड़, यशवंत गायकवाड़, मोहित मार्कण्डे, अश्वनी गायकवाड़, डोमन गायकवाड़, सोहन गोस्वामी, केशव गोस्वामी के अलावा महिलाओं के साथ गांव से करीब 500 लोग पहुंचे थे.